Android Version List, Upcoming Version
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है कुछ खास जानकारी जो मेरे खयाल से सभी को पता होना चाहिए. चुकी हम आज विश्व में हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे है तो हमें भी हमेशा अपडेट रहना जरुरी है ताकि हम ज़माने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके. दोस्तों आज हम कुछ ऐसा ही विषय आपके लिए लाये है जिससे आपको आने वाले समय में बहुत मदद मिलेगी.
चलिए तो हम अपने विषय पर आते है, दोस्तों हम आज बात करने वाले है उस Operating System की जिसने मोबाइल फ़ोन की दुनिया में एक क्रांति सी ले आया है. जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है अब तक के Most Popular Software एंड्राइड की, जिसने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया था. एप्पल कंपनी को छोड़कर आज आप जितने भी स्मार्ट मोबाइल फ़ोन देखते है उन सभी में एंड्राइड नाम ऑपरेटिंग सिस्टम काम कर रहा है.
सबसे पहले हम ये जान लेते है की Android Operating System है क्या या इसका क्या मतलब होता है??
दोस्तों यदि में आपको आसान शब्दों में कहू तो, एंड्राइड एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कई सारे सॉफ्टवेयर के सेट है. जो खासकर मोबाइल डिवाइस के लिए बनाया गया था. हालाकि बदलते ज़माने के साथ अब ये कंप्यूटर, टेबलेट्स आदि में भी इस्तेमाल होने लगा है. एंड्राइड आपके मोबाइल के पुरे सिस्टम को हैंडल करता है यानि घर का ऐसा मुखिया जिसकी मर्जी से ही घर में सबकुछ होता है और घर के सभी सदस्यों को संभालता है. बस उसी तरह एंड्राइड भी आपके मोबाइल की सारी एप्लीकेशन और सिस्टम के चालू होने से बंद होने तक का काम करता है.
उपर की लाइन में जो था वो आसान शब्दों में था. यदि हम Technical Term में बात करे तो एंड्राइड Linux based Operating System है जो Key Mobile Application को कन्टेन करता है. एंड्राइड में समय के साथ और जरूरत के हिसाब से कई बदलाव किये गए या फिर यूँ कहे की समय के साथ इसमें कई फीचर ऐड किये गए.
कहते है न अगर आपने समय के साथ बदलाव नहीं किये तो आपका वजूद ज्यादा समय तक नहीं रह सकता है. इसी बात को समझते हुए एंड्राइड के ऊपर काम करने वाली कंपनी ने समय-समय पर बेहतरीन बदलाव किये. इन्ही बदलाव के कारण आज ये दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर बन गया है. चलिए तो जानते है इसमें केसे और किस तरह से बदलाव आए और आने वाले भविष्य में और क्या बदलाव आ सकते है….
हर कंपनी अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करती रहती है और उसे मार्केट में versions के रूप में लौंच करती रहती है ऐसा ही एंड्राइड के साथ भी हुआ.. कंपनी ने कुछ बेसिक फीचर के साथ सबसे पहले Aestro नाम से अपना पहला version मार्केट में उतारा. जिसे लोगो के द्वारा खूब पसंद किया गया, उसके बाद धीरे-धीरे Blender, Cupcake, Donut, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream Sandwitch, Jelly Bean, KitKat, Lollipop, Nougat और फिर Oreo जैसे version नए-नए और खास फीचर के साथ मार्केट में आये. आपने शायद एक बात पर ध्यान नहीं दिया एंड्राइड के सारे version Alphabetical चल रहे है यानि A to Z. इससे आप समझ गए होंगे की अगला version किस अल्फाबेट से शुरू होगा.
चलिए जानते है एंड्राइड के सभी version के बारे में…
Android Version List & Upcoming Version
Android Version List & Upcoming Version with Year
Android Version List & Upcoming Version with API Level
दोस्तों में आशा करता हु की मेरे इस लेख ने एंड्राइड को समझने में थोड़ी मदद तो की होगी. आपको केसी लगी ये जानकारी हमें कमेंट करके जरुर बताएं. और इसी तरह की जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे, आपका किमती समय देने के लिए धन्यवाद .