बिजली बिल की शिकायत हेतु आवेदन पत्र | Complaint letter for high electricity bill in hindi

अधिक बिजली बिल आने पर बिजली विभाग में शिकायत हेतु आवेदन पत्र | Complaint Letter for High Electricity Bill to Electricity Department in Hindi

हम आपके लिए बिजली बिल की शिकायती हेतु एक आवेदन पत्र का प्रारूप दे रहे है. आप इस पत्र से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में सम्बंधित कार्यालय को पत्र लिख सकते है.

Electricity Complaint Letter Format Sample

सेवा में,

मुख्य अभियंता,

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विघुत मंडल,
इंदौर, मध्यप्रदेश.

विषय – बिजली बिल के अधिक आने पर शिकायत के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

मैं गंगोत्री विहार कालोनी का सेक्रेटरी और वही का निवासी हूँ. मैं आपका ध्यान हमारी कॉलोनी में विगत दो महीनों से अचानक बढ़े हुए बिल की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ. हमारी कॉलोनी में प्रत्येक महीने 20 तारीख के बाद मीटर रीडर द्वारा रीडिंग ली जाती हैं. सामान्यतः कॉलोनी के प्रत्येक घर का औसतन बिल 1000 रु प्रतिमाह के लगभग आता है. परन्तु विगत दो माह से कॉलोनी के सभी घरो के बिजली बिल 2000 रूपए से अधिक आ रहे हैं. सभी रहवासी इस समस्या से परेशान हैं. कॉलोनी के सभी रहवासी नजदीकी विघुत मंडल कार्यालय पर इस बात की शिकायत करने गए थे. परन्तु अभी तक कोई उचित कारवाई नहीं की गई हैं. कॉलोनी के सभी मध्यमवर्गीय परिवार हैं और इतनी अधिक राशी का बिल भरने में असमर्थ हैं.

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कॉलोनी की इस गंभीर समस्या का निराकरण करेंगे. और अचानक बढ़ रहे बिजली बिल कि इस समस्या की निष्पक्ष पूर्ण जांच करवा कर वास्तविक बिल भेजने की कृपा करें. हम आशा करते हैं कि आप दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे जिससे भविष्य में ऐसी समस्याएं उत्पन्न ना हो.

सधन्यवाद!

भवदीय
रमेश जैन
गंगोत्री विहार कालोनी, इंदौर
मध्य प्रदेश
दिनाँक 20/11/18

इसे भी पढ़े :

मित्रों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं. जय हिन्द

10 thoughts on “बिजली बिल की शिकायत हेतु आवेदन पत्र | Complaint letter for high electricity bill in hindi”

  1. Sir/mam
    Mai Indira nagar se hu e suvidha arvindo me Bill jama karta kabhi pura Bill ni milta ab coin Lena bhi band Kr diye 10 Kay 2coin 2 k 2 coin mana Kr diye bole sarkar ki taraf se bola gaya h jaha Complain karni h Kr do mai kya karu

Leave a Comment