उल्लू, आग और गुब्बारा पहेली क्रमांक 8 का उत्तर| Owl, Fire and Balloon Logical Puzzles Questions No. 8 Answer
Tricky Maths Puzzles with Answers
Logical Puzzles Questions and Answers
आशा है आपने पहेली को सुलझाने का प्रयास किया होगा. संभवतः आप सफल भी हुए होंगे किन्तु फिर भी मन में जिज्ञासा होती है कि एक बार सही उत्तर की पड़ताल कर ली जाएं तो आइये हम आपको पहेली का सही उत्तर बताते है.
Puzzle Test Logical Reasoning
पहली पंक्ति में उपस्थित उल्लू का अंक 6 है. अतः 6 + 6 + 6 = 18
दूसरी पंक्ति में 2 अलाव का मान निकालने के लिए 16 में से 6 का घटाव करेंगे. तो संख्या मिलती है 10. अतः एक अलाव का मान होगा 5. अतः 5 + 6 + 5 = 16
Logic Puzzles with Answers in Maths
तीसरी पंक्ति में 3 गुब्बारों के 2 सेट है व एक अलाव है. गुब्बारों का मान निकालने के लिए 11 में से 5 घटाएंगे. तो मान मिलेगा 6. अतः गुब्बारों का मान 3 होगा. अतः 3 + 5 + 3 = 11
Puzzle Questions for Fun
अंतिम पंक्ति में 2 अलाव है जिनका मान हुआ 10. 2 गुब्बारे उनका मान हुआ 2. और एक उल्लू उसका मान 6. अतः 10 * 2 – 6= 20 – 6=14
सही उत्तर 14
मित्र आपका पहेली से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में बताएं.