पेड़, कछुआ व बैल पहेली क्र. 15 का उत्तर | Tree, Turtle and OX Puzzle Quiz Questions Answer
यह पहेली आपको थोडा असमंजस में डाल सकती है किन्तु आपको इसका उत्तर खोजने में बड़ी मशक्कत अवश्य करना पड़ेगी. आइये हम इसे हल करते है.
Puzzle Quiz Questions
पहली पंक्ति में 3 पेड़ है जिनका मान होगा 4. अतः 4 + 4 + 4 = 12.
logical puzzles questions and answers
दूसरी पंक्ति में 2 कछुए है व एक पेड़ है. चुकी पेड़ का मान 4 है और 2 कछुए और 1 पेड़ का सम 14 है अतः 2 कछुए का मान 10 होगा और उसी प्रकार एक कछुए का मान 5 होगा. अतः 5 + 5 + 4 = 14
Puzzle Type Questions
तीसरी पंक्ति में 2 बैल व एक कछुआ है. एक कछुए का मान हमें पहले ही ज्ञात है वह है 5. चुकी बैल+बैल*कछुआ= 18 है इसलिए बैल का मान 3 होगा,
अतः 3 + 3 * 5 = 18
Whatsapp Funny Questions and Answers
चौथी पंक्ति में पेड़, एक बैल और कछुआ भी है. जब आप पेड़ के बाद दुसरे पेड़ को ध्यान से देखेंगे तो आपको पेड़ के निचे एक बैल और एक कछुआ दिखाई देगा तब वहां मान निकलेगा (पेड़ + बैल + कछुआ) यानि 4+3+5=12.
अतः जो हमारा अंतिम उत्तर 4 * (4+3+5=12) / 3 = 16
सही उत्तर 16
Logical Puzzles Questions and Answers
मित्र आपका पहेली से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में बताएं.
इसे भी पढ़े :
16 number puzzle ka answer do
16 ka answer
16 puzzle ka ans sir pls
16 no Paheli ka answer do
आप सभी के अनुरोध हमें मिल चुके है, पहेली नंबर 16 का उत्तर हम जल्द ही अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे, आप इसी तरह हमसे जुड़े रहे.
16 num ka answer plzz