अंतरराष्ट्रीय जल दिवस पर स्लोगन | Save Water Slogans in Hindi | Poster on World Water Day | World Water Day Slogans, Quotes, Shayari, Status & Poem in Hindi
आजकल कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए प्राकृतिक संसाधनों का भी दोहन कर रहे हैं, जिसकी वजह से हमारा वायुमंडल प्रभावित हो रहा है, जिससे मौसम चक्र में भी बदलाव देखने को मिल रहे है. जिस कारण कई स्थानों पर, बारिश ही नहीं होती है, जिसकी वजह से पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
पानी की हो रही लगातार कमी बड़ी गंभीर चिंता का विषय है, आज यह नौबत आ गई है कि कुछ इलाकों में तो लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, तो कई शहरों में लोग पैसा देकर पानी खरीद रहे है. अगर सही समय पर जल संरक्षण के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए और लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक नहीं किया गया, तो भविष्य में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
इसलिए हम इन World Water Day Slogans & Quotes in Hindi के माध्यम से सभी लोगों को पानी बचाने की और प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिससे लोग जल संरक्षण को लेकर इस दिशा में उचित प्रयास करेंगे, तभी जल संकट की विकराल समस्या से निपटा जा सकेगा.
Save The Water
जल जीवन के लिए सोना है..
जल ही जीवन का आधार है..
पानी बचाए, भविषय बचाए..
जल बचाइए, जीवन सवारिये..
पानी की रक्षा, देश की सुरक्षा..
Save Water Slogan
पानी बचाए, ज़िंदगी बचाए.!
जल संरक्षण, धरती का रक्षण.!
पानी बचाओ, जीवन को सुरक्षित करो.!
जल संरक्षण, जरूरत भी और कर्तव्य भी.!
जल है तभी हम सबका आनेवाला कल है.!
World Water Day
World Water Day on 22 March 2020
Slogans on Water Conservation
पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पानी बचाओ.
जल का संरक्षण करना है, धरती का रक्षण करना है.
जल है धरती की अमूल्य निधि, जल बचाने से ही होंगी सबकी समृद्धि.
जब तक इस धरती पर जल रहेगा, तभी तक आने वाला हमारा कल रहेगा.
बिन पानी के जीवन है बदहाली, पानी से होती है इस धरती पर होती है हरियाली.
World Water Day Slogans
जल बचाए और अपना कल बचाए.!
जल है असली सोना, इसे नहीं है कभी खोना.!
पानी सबका प्यास बुझाता, किसान इससे फसल उगाता.!
पानी है अमूल्य, पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य.!
आओ हाथ से हाथ मिलाये, और सभी मिलकर पानी को बचाए.!
Save Water Poster
Slogans on Drinking Water
हर तरफ पानी लेकिन पीने के लिए एक भी बूँद नहीं..
हर कोई प्यासा रह जायेगा, अगर पानी को नही बचाएगा..
जल से ही है जीवन हमारा, जल बचाओ यही है हम सबका नारा..
अगर तुम्हे नहीं पता तो एक प्यासे आदमी से पानी का महत्त्व पूछो..
पानी की हर एक बूँद मायने रखती है क्योंकि हर एक बूँद में जीवन है..
Jal Sanrakshan (जल संरक्षण)
पानी का संरक्षण करें, जीवन का संरक्षण करें..!
जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर..!
जल संरक्षण है मेरा सपना, ताकि खुशहाल बने भारत अपना..!
परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकों अपनाइए, कम कीमत में पानी बचाइए..!
जल संरक्षण को अपना कर्तव्य बनाओ, देश की तरक्की में अपनी भूमिका निभाओ..!
Save Water Images
Slogans on Water Shortage
पानी नहीं बचायेंगे तो सब प्यासे मर जायेंगे…
भविष्य को सुरक्षित बनाना है, तो जल बचाए…
पानी को बचाकर रखिये, जीने का सलीखा सीखिए…
पानी की बर्बादी रोकिए, बिन पानी होगा क्या सोचिए…
जो लोग पानी बचाते है, वही लोग किसी के जीवन को बचाते है…
Don’t Waste Water
पानी का सदुपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो.
दुरुपयोग होता है इसका हर पल, व्यर्थ खुले रहते हैं नल.
सब मिलकर करो सहयोग, पानी का कभी न करोगे दुरुपयोग.
स्वस्थ रहने के लिए योग करना और पानी का भी सदुपयोग करना.
दूषित नही करना है जल नही तो नष्ट हो जायेगा हमारा आने वाला कल.
Save Water on Poster
Water Pollution
जल को दुषित होने से बचाए,शुद्ध जल में कमी न आए…!
अच्छी सेहत पाना है तो, जल को दूषित होने से बचाना है…!
दुषित नहीं करना है जल, क्योंकि यहीं है आने वाला कल…!
जल को दुषित होने से बचाए, पर्यायवरण को भी स्वच्छ बनाए…!
जल को दुषित होने से बचाना है, हमें अच्छा नागरिक होने का फर्ज निभाना है…!
Pani Bachao (पानी बचाओ)
पानी बचाओ इस ग्रह को बचाओ…
पानी बचाओ, और ये तुम्हे बचाएगा…
आप प्यासे रह जाओगे, अगर पानी नहीं बचाओगे…
पानी प्रकृति का अमूल्य तोहफा है, इसलिए इसे भविष्य के लिए बचाओ…
जल संरक्षण के माध्यम से पानी बचाओ, क्योंकि जल जीवन है और संरक्षण भविष्य…
Jal Bachao Poster
Save Water Quotes
अगर तुम पानी बचोगे तो पानी तुम्हे बचाएगा…!
इतना पानी मत बर्बाद करो कि वो पेट्रोल बन जाए…!
हमेशा याद रखिये गिलास को वहीँ तक भरें जहाँ तक ज़रुरत हो…!
भविष्य के लिए पानी बचाने के लिए बारिश के पानी को संरक्षित करो…!
अपने बच्चों को पानी की इज्ज़त करना सिखाएं ताकि बाद में उन्हें ये मिल सके…!
Water Quotes
पानी के लिए भी तरस जायेगे, अगर व्यर्थ में इसे ऐसे ही गवाएंगे.
भविष्य को सुरक्षित बनाना है, तो जीवन जीने के लिए पानी बचाना है.
आओ जल को व्यर्थ होने से बचाए, जल बचाकर अपने देश को महान बनाये.
आओ हम सब मिलकर यह अभियान चलाये, जीवन जीने हेतु जल को बचाए.
जल को ऐसे ही व्यर्थ गवाएंगे, फिर आने वाले कल में अपनी प्यास कैसे बुझाएंगे.
Save Water Best Poster
World Water Day Shayari
एक बात कभी न भूलना, पानी कभी व्यर्थ न ढोलना..!
देश को अगर हो बचाना, पानी होगा आपको बचाना..!
बूँद-बूँद से बनता सागर, पानी से होता जीवन उजागर..!
पानी की समास्या है विकराल, जल बचाव की बनें मिसाल..!
पानी से है हरियाली, पानी नहीं तो जीवन मे होगी बदहाली..!
Save Water Shayari
जल है जीवन का सोना, इसे कभी नही खोना….
बूंद बूंद से बन जाता है सागर, जल से ही जीवन का होता है उजागर….
जल है जीवन, जो है गुणों की खान, जल से ही है इस धरती की शान….
जबतक जल रहेगा, तभी आने वाला हम सबका सुरक्षित कल रहेगा….
जल ही जीवन है इसकी महिमा अपरम्पार, आओ मिलकर जल बचाए यह सपना करे साकार….
Save Water Drawing
World Water Day Status
भविष्य में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आज से वाटर कंजर्वेशन करें..
जल ही जीवन का है आधार, आओ मिलके बचाए इस प्रकृति का उपहार..
अगर बूँद-बूँद से सागर बन सकता है तो ख़त्म भी हो सकता है! इसलिए, पानी बचाओ..
एक प्यासे इंसान के लिए पानी की एक बूँद सोने की एक बोरी से भी अधिक मूल्यवान है..
पानी की एक बूँद भी बर्बाद मत करो वरना तुम पानी की एक बूँद के लिए बर्बाद हो जाओगे..
Save Water Status
जल है तो हम है और जल है तो कल है..
जल है तो जीवन है जीवन है तो ये पर्यावरण है..
पानी ख़त्म होने से पहले जीवन ख़त्म हो जाएगा..
बच्चे, बूढ़े और जवान पानी बचाना सबका काम..
पानी वेस्ट न करें कि बाद में इसे हार्वेस्ट करना पड़े..
World Water Day Images
Save Water Slogan in Hindi
आप पानी बचायेगे, तो पानी आपको बचाएगा..
वही देश बनेगा महान, जहा पानी का होगा मान..
जब आप पानी बचाते है तब आप ज़िंदगी बचाते है..
जल बचाने का करो उपाय इसके बिना रहा न जाये..
हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर, जल बचाये, जीवन बचाये..
Save Water Quotes in Hindi
प्रकृति को रुलाओ मत, अपना पानी स्वच्छ रखो.
जो पानी को बचाएगा, वही तो समझदार कहलायेगा.
जो पानी के मोल को जानता है, वही तो जीवन के मोल को जानता है.
पानी बचाने का करो हर जतन, क्यूकी पानी है बहुमूल्य अनमोल रतन.
आओ हम सब मिलकर कसमे खाए, पानी के हर बूंद को व्यर्थ होने से बचाए.
Water Conservation Poster
“Conserve Water, Conserve Life”
“पानी का संरक्षण करें, जीवन का संरक्षण करें”
World Water Day Quotes in Hindi
पानी को बचाने से दुनिया बचेगी.
जन-जन ने ठाना है, जल को अब बचाना है.
ग्लास को उतना ही भरे जितना पानी पीना हो.
पानी को हम बचायेंगे, देश में खुशहाली लायेंगे.
हरा बना रहने के लिए बहुत सारे नीले की ज़रुरत होती है.
World Water Day Slogans in Hindi
जल ही जीवन है.
जल है तो कल है.
पानी नहीं जीवन नहीं.
जल है सोना इसे न खोना.
जल ही जीवन का आधार है.
Save Water Poster With Slogan
“पानी बचाओ, जीवन को सुरक्षित करो”
Save Water Poem
:–जल संरक्षण पर कविता–:
जीवन का आधार है जल,
आज भले अज्ञान हैं हम,
दुरुपयोग होता है इसका हर पल..
व्यर्थ खुले रहते हैं नल,
अंधकार मे हैं हम सबका कल,
गर्मी से तड़पते दम तोड़ते हैं वनचर..
प्रदूषित जल आज बन चूका है ज़हर,
बिमारियों में उलझा हर गली और शहर,
हर ओर छा चूका यह कहर..
इन समस्याओं का एक ही समाधान,
जल की स्वच्छता का रखें ध्यान,
न आये इस प्रण में कोई व्यवधान..
सकुशल हो हर जीव के प्राण..
Poem on Nature
:–प्रकृति पर कविता–:
आओ प्रकृति से प्रेम करें,
भूमि मेरी माता है,
और पृथ्वी का मैं पुत्र हूं..
मैदान, झीलें, नदियां, पहाड़, समुंद्र,
सब मेरे भाई-बहन है,
इनकी रक्षा ही मेरा पहला धर्म है..
हम सबका जीवन है सीमित,
आओ सब मिलकर जीवन में उमंग भरे,
आओ प्रकृति से प्रेम करें..
अब होगी अति तो हम ना सहन करेंगे,
खनन-हनन व पॉलीथिन को अब दूर करेंगे,
प्रकृति का अब हम ख्याल रखेंगे..
प्रकृति से हम है प्रकृति हमसे नहीं,
सब कुछ इसमें ही बसता,
इसके बिना सब कुछ मिट जाता..
आओ प्रकृति से प्रेम करें..
Save Water Poster Drawing
- समय/वक्त पर 20+ सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best Time Quotes in Hindi
- जिंदगी से जुड़े 25+ अनमोल सुविचार | Best Life Quotes in Hindi
- रिश्तों पर 25+ अनमोल सुविचार | Best Relation Quotes in Hindi
- सर्वश्रेष्ठ 30+ प्रेरणादायक सुविचार | Best Inspirational Quotes in Hindi
- सफलता पर बेहतरीन सुविचार | Best Success Motivational Quotes in Hindi
हमने कुछ अद्भुत और चुनिंदा नारे, सुविचार व शायरी का एक बेहतरीन संग्रह संकलित किया है. यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित और सुविचार, शायरी व नारे हैं. तो नीचे दिए हुए कमेट बॉक्स में जरुर बताये, हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.