भारतीय सेना में कई बहादुर सैनिक अपने देखे होंगे. ये सैनिक दिन रात देश की सुरक्षा के लिए तैनात रहते है. इन सैनिको को विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है और आपको जानकर आश्चर्य होगा की इनको ट्रेनिंग देने वाली एक महिला है. जिसका नाम सीमा राव है. सीमा राव देश की की पहली कमांडो ट्रेनर है. सीमा राव की उपलब्धियों की बात करे तो वे इसके पहले मिस इंडिया वर्ल्ड के फाइनललिस्ट भी रह चुकी है.
सीमा भारतीय सेना के साथ ही इंडियन पैरा स्पेशल फोर्सेस, कमांडो विंग, विभिन्न अकादमियों, नेवी मारकोस मरीन कमांडो, एनएसजी, वायु सेना गरुड़, आईटीबीपी, पैरामिलिट्री के सैनिको और पुलिस के जवानों को भी ट्रेनिंग देती है. यहाँ से ट्रेनिंग लेने के बाद यही जवान देश की सीमा की सुरक्षा से लेकर आतंकियों तक से भी मुठभेड़ करते है.
सीमा भारतीय सेना के जवानों को पिछले 19 सालों से ट्रैनिंग दे रही है. उनके इस काम में उनके पति दीपक राव भी उनकी मदद करते है. ओइच्ले 19 सालो में सीमा ने अब तक कुल 15 हजार जवानों को ट्रेनिंग दे दी है.
स्लाइड्स में देखिये सीमा की कुछ तस्वीरें