बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जीवनी
Bollywood Actor Sanjay Dutt Biography, Age, Height, Wiki, Family(Wife,son,Daughter), Bio, Career, Awards, Interesting Facts in Hindi
अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाने वाले प्रतिभाशाली अभिनेता संजय दत्त, एक प्रतिभाशाली निर्माता भी है. ये वही अभिनेता है जिन्होंने अपने जीवन में क्या नहीं देखा फिर भी उठकर खड़े हुए और अपना नाम दौबारा इंडस्ट्री में बनाया, उन्होंने अपने जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव देखे है. संजय को अभिनय तो विरासत में मिला है उनके माता पिता भी अभिनय की दुनिया बहुत बड़ा नाम बना चुके है. संजय के माता-पिता को उनके अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है. इन्हें भी अपने के माता-पिता की तरह उनके अभिनय के लिए बहुत सराहा जाता है.
1981 से लेकर अभी तक संजय दत्त ने 100 से ऊपर फिल्में की हैं और बहुत नाम कमाया है. इसके अतिरिक्त संजय दत्त बहुत से विवादों में भी रहे और इन्हीं विवादों के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, पर बाद में उन्होंने धमाकेदार वापसी की. यदि आप उनकी लाइफ स्टोरी को देखना चाहते हो तो, उनके जीवन के ऊपर एक फिल्म भी बनी है जिसे देखकर आप संजय दत्त के जीवन को ओर करीब से जान सकते है. यह फिल्म 2018 में आयी जिसका नाम संजू है. इस फ़िल्म में संजय दत्त की भूमिका रनवीर कपूर ने निभाई है. आज हम जानेंगे संजय दत्त के संजू बाबा बनने का पूरा सफर.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जीवनी | Sanjay Dutt Biography In Hindi
संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ हुआ. संजय दत्त का असली नाम संजय बलराज भट्ट है, पर जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फ़िल्म इंडस्ट्री में नाम बदलने की प्रथा है ,तो उन्होंने भी अपना नाम बदल कर संजय दत्त कर लिया. संजय दत्त की पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी, उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई द लॉरेंस स्कूल मुम्बई और आगे की पढ़ाई एलफिंस्टन कॉलेज में की. उनके पिता मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर श्री सुनील दत्त हैं और माता अपने समय की मशहूर नायिका नरगिस जी हैं. इनकी 2 बहनें हैं प्रिया दत्त और नम्रता दत्त.
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | संजय बलराज भट्ट |
जन्म (Date of Birth) | 29 जुलाई 1959 |
आयु | 61 वर्ष |
जन्म स्थान (Birth Place) | मुंबई, महाराष्ट्र |
पिता का नाम (Father Name) | सुनील दत्त |
माता का नाम (Mother Name) | नरगिस दत्त |
पत्नी का नाम (Wife Name) | ऋचा शर्मा, रिया पिल्लई, मान्यता |
पेशा (Occupation ) | अभिनय |
बच्चे (Children) | 2 (एक बेटा और एक बेटी) |
भाई-बहन (Siblings) | 2 बहनें |
अवार्ड (Award) | स्टारडस्ट स्टार ऑफ द इयर पुरुस्कार |
संजय दत्त की निजी जिंदगी | Sanjay Dutt Family
इनके 3 विवाह हुए, उनका पहला विवाह ऋचा शर्मा से हुआ लेकिन ब्रेन ट्यूमर होने के कारण उनकी 1996 में मृत्यु हो गयी थी,उनकी और ऋचा की एक बेटी है त्रिशाला जो अपने नाना नानी के साथ यू.एस में रहती है. उनका दूसरा विवाह रिया पिल्लई के साथ हुआ लेकिन कुछ निजी कारणों के कारण दोनों का विवाह ज्यादा चला नहीं और दोनों का तलाक हो गया. फिर 2008 गोआ में उनका विवाह मान्यता(Sanjay Dutt Wife) के साथ हुआ. मान्यता और संजय के 2 जुड़वा बच्चे हैं जो कि 21 अक्टूबर 2010 को हुए. इनके बेटे का नाम है शहरान और बेटी का नाम इकरा. साथ ही संजय दत्त खुद बताते हैं कि उनका शादी के पहले बहुत लड़कियों के साथ अफेयर रहा है.
संजय दत्त का बॉलीवुड करियर | Sanjay Dutt life History
मां बाप को पर्दे पे देखते देखते उनकी भी रुचि अभिनय में हो गयी. वैसे तो उन्होंने अपनी पहली प्रस्तुति फ़िल्म रेशमा और शेरा(1972)नामक फ़िल्म में की थी, पर इस फ़िल्म में उनका बहुत छोटा सा रोल रहा. सुनील दत्त और नरगिस के बेटे होने के बावजूद भी उन्हें अपना नाम कमाने में काफी वक्त लग गया. उन्होंने मेन लीड के तौर पे अपनी शुरुआत 1981 में फ़िल्म रॉकी से की जो कि बहुत बड़ी हिट रही. मगर इस फ़िल्म के पर्दे पर आने से पहले ही उनकी मां की मृत्यु हो गयी जिसका संजय के जीवन में बहुत प्रभाव पड़ा.
अपनी माँ के बेहद करीब होने के कारण संजय अपनी माँ के देहांत का दुख सहन नहीं कर पाए और कुछ बुरी संगतियो में आकर उन्होंने शराब और ड्रग्स लेने शुरू कर दिए, पर यह आदत उन्हें इतनी बुरी तरह लग चुकी थी कि इसके चलते वे पहली बार जेल भी गए. इसको छुड़वाने के लिए उन्हें रेहाब सेन्टर भी भेजा गया. 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिर संजय
ने अपनी इस आदत से निजात भी पा लिया और अपने काम पर भी ध्यान देने लगे.
वो लोगों के बीच काफी सरहानीय एक्टर बन चुके थे, पर कहते हैं न कि वक़्त कभी किसी का नहीं होता. 1993 में हुए मुम्बई में बम्ब ब्लास्ट जो कि बहुत चर्चनीय था उसमें संजय दत्त का नाम भी सामने आया. कहा जाने लगा कि उनके पास जो हथियार हैं वो आतंकी हमलों में इस्तेमाल करने के लिए रखे गए थे और गैर कानूनी तरीके से अवैध हथियार रखने के जुर्म में उन्हें
1993 में जेल जाना पड़ा और उनकी इस हरकत के लिए लोगों के मन में घृणा होने लगी और जिस हीरो को इतना
सराहा जा रहा था वही अब लोगो की नजर में विलन बन चुका था.
उन्होंने जेल में भी बहुत सी कठनाइयों का सामना किया. जेल जाने के कारण कुछ साल वे कोई काम नहीं कर पाए. 1995 में जब उन्हें बेल मिली तब बाहर आकर उन्होंने फिर से काम शुरू किया और सन 1999 में बहुत सी हिट फिल्में दीं. जो लोगों के बीच बहुत प्रशंशनीय रहीं.
उनकीं मुन्ना भाई फ़िल्म के दोनों पार्ट लोगों के बीच बहुत फेमस हुए और सुपर डुपर हिट भी हुए. फिर 2006 में केस दुबारा रिओपन हुआ तो उन्हें फिर जेल जाना पड़ा पर उन्हें जल्द ही बेल मिल गयी और यह भी साबित हो गया कि उनका आतंकी मामले में कोई हाथ नहीं है, पर अवैध हथियार रखने के जुर्म में उन्हें 2013 में फिरसे 5 साल की सजा सुनाई गई पर वे पहले ही काफी वक्त जेल में बिता चुके थे तो सजा घटा दी गयी. उनके अच्छे बर्ताव की वजह से उन्हें जेल से 102 दिन पहले ही 25 फरवरी 2016 को रिहा कर दिया गया.
सन 2018 में उनके ऊपर बॉयोपिक संजू आयी जिसमें उनके जीवन के हर पहलू के बारे में बताया गया. इस फ़िल्म को देख कर लोगों के बीच उनके लिए फिर सहानुभूति जाग गयी. यह फ़िल्म भी बहुत हिट रही. इतने आरोपों के बाद भी उनकी फिल्मों को बहुत पसंद किया गया और यही उनकी असली कमाई है. उनके अभिनय का तरीका लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है.
हाल ही में खबर मिली है कि संजय दत्त को फेफड़े का कैंसर है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनके फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं और आशा है वह जल्द ही स्वस्थ होकर फिर हमारे बीच आएंगे.
प्रसिद्ध फिल्में | Sanjay Dutt Movies List in Hindi
- विधाता (1982)
- नाम (1986)
- रॉकी(1991)
- सड़क(1991)
- खलनायक (1993)
- वास्तव (1999)
- मिशन कश्मीर (2000)
- कांटे (2002)
- मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस (2003)
- मुसाफिर (2004)
- जिंदा (2005)
- लगे रहो मुन्नाभाई (2006)
- एकलव्य: द रॉयल गार्ड (2007)
- नेहले पे देहला (2007)
जैसी बहुत सी फिल्में बहुत प्रसिद्ध रहीं.
अभिनेता संजय दत्त को मिले अवार्ड्स | Sanjay Dutt Awards
- फिल्मफेयर पुरस्कार 2000 में फ़िल्म वास्तव में बेहतरीन अभिनय के लिए।
- अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2001 में फ़िल्म वास्तव के लिए।
- स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स मिशन कश्मीर के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (2001)
- फिल्मफेयर पुरस्कार – मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस (2004) के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन पुरस्कार
- मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस (2004) के लिए स्टारडस्ट स्टार ऑफ द इयर पुरस्कार
- लगे रहो मुन्ना भाई (2006) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए “ग्लोबल इंडियन फिल्म पुरस्कार” और “क्रिटिक्स चॉइस पुरस्कार”.
- लगे रहो मुन्नाभाई (2007) के लिए स्टारडस्ट “स्टार ऑफ द इयर पुरस्कार”.
- ज़ी सिने पुरस्कार – लगे रहो मुन्नाभाई (2007).
संजय दत्त से जुड़े रोचक तथ्य | Unkown Facts about Sanjay Dutt
- संजय दत्त को बहुत से नामों से बुलाया जाता है जैसे कि संजू बाबा, डेडली दत्त, मुन्ना भाई
- उन्होंने पॉलिटिक्स में भी कदम रखा था लेकिन 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट की वजह से वे खासे चर्चा में रहे हैं, उन पर आरोप थे कि उस दौरान उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए गैर कानूनी तरीके से अपने पास हथियार रखे.
- संजय दत्त को घुड़सवारी, गिटार, कुकिंग और फोटोग्राफी का शौक है.
- उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष देखें उनकी माता नरगिस कैंसर के कारण जल्द ही भगवान को प्यारी हो गई थी जिसका सदमा संजय दत्त सहन नहीं कर पाए और इसी कर्म उन्हें नशे की लत भी लग गई थी.
इसे भी पढ़े :