बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की जीवनी
Bollywood Actor Bobby Deol Biography, Age, Height, Wiki, Family (Wife,son), Cast, Career, Awards, Interesting Facts in Hindi
बॉबी देओल हमारी इंडस्ट्री के एक अभिनेता हैं और अपने समय के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं. इन्होंने बहुत सी फिल्मों में अभिनय किया है. वे अपने किरदार को पूरे दिल से निभाते हैं इसलिए उनके अभिनय को सराहा जाता है.
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल | Bobby Deol Biography in Hindi
बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है. बॉबी का जन्म 27 जनवरी 1969 में हुआ. इनका जन्म मुम्बई में ही हुआ था जो कि उनका निवास स्थान भी है. उनके पिता महान कलाकार और सुपरस्टार धर्मेंद्र हैं और माता स्वर्गवासी प्रकाश कौर हैं. उनकी मृत्यु के बाद उनके पिता ने बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमा मालिनी (जिन्हें हम ड्रीम गर्ल के नाम से जानते हैं) से शादी कर ली थी. बॉबी देओल के भाई बॉलीवुड के ही एक फेमस अभिनेता सनी देओल के भाई हैं. इनकी 4 बहने भी हैं जिनमें से 2 इनकी खुदकी सगी बहने हैं विजयता और अजीता और 2 उनकी सौतेली मां हेमा की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल.
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | बॉबी देओल |
जन्म (Date of Birth) | 27 जनवरी 1969 |
आयु | 51 वर्ष (2020) |
जन्म स्थान (Birth Place) | मुम्बई, महाराष्ट्र |
पिता का नाम (Father Name) | धर्मेंद्र |
माता का नाम (Mother Name) | प्रकाश कौर |
पत्नी का नाम (Wife Name) | तान्या देओल |
पेशा (Occupation ) | अभिनय |
बच्चे (Children) | दो बेटे |
भाई-बहन (Siblings) | एक भाई, दो बहनें(सौतेली) |
अवार्ड (Award) | फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड |
बॉबी ने अपनी पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से की है और उन्होने अपने कॉलेज कि पढ़ाई मुंबई के ही मीठीबाई से पूरी की. बॉबी की लंबाई 5 फ़ीट 11 इंच है. बॉबी 51 साल के हैं (2020 के हिसाब से).
वैवाहिक जीवन और अफेयर्स | Bobby Deol Personal Life
बॉबी देओल के फिल्मी सफर के दौरान उनका नाम कई अभिनेत्रीयों के साथ जोड़ा गया जिनमें प्रिया चटवाला, नीलम कोठारी जैसी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है, पर उनके संबंध कि यह सभी केवल अफवाहें हैं क्युंकि कभी कोई अफेयर साबित नहीं हो पाया. बॉबी देओल ने तान्या देओल के साथ शादी की और उनको दो बच्चें भी है. उनका नाम आर्यमन और धरम है. उनके पिता को भी इंडस्ट्री में धरम पाजी के नाम से जाना जाता है.
बॉबी देओल बॉलीवुड करियर | Bobby Deol Bollywood Career
उसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की. उन्हें पहली बार फिल्मों में 1977 में फ़िल्म धर्मवीर में देखा गया था. तब वे महज 10 वर्ष के थे. इसके बाद उन्हें पर्दे पर 1995 में ट्विंकल खन्ना (अक्षयवाइफ) के साथ फ़िल्म बरसात में देखा गया, इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. यह फ़िल्म राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी थी. उसके बाद उन्होंने काफी फिल्में की पर एक एक्टर के रूप में अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाए, पर उनकी कुछ फिल्में और रोल्स लोगों द्वारा खूब सराहे गए .
उनका बेहतरीन प्रदर्शन “सोल्जर” (1998) में देखा गया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. बॉबी की फिल्म “दिल्लगी” उन्ही के भाई सनी देओल के निर्देशन वाली पहली फिल्म थी. सनी के दिमाग में इस फिल्म का निर्देशन करने का सुझाव तब आया जब उन्होंने बॉबी को एक रात काफी नशे में देखा, यह उनके भाई के साथ बॉबी की पहली फिल्म थी.
अपनी फिल्म “यमला पगला दीवाना 2” की रिलीज़ के बाद, उन्होंने बॉलीवुड से चार साल का आराम लिया. उन्होंने 2017 में “पोस्टर बॉयज़” के साथ वापसी की,
बॉबी देओल ने 2017 में श्रेयस तलपड़े के डायरेक्शन में वेंचर पोस्टर बॉयज़ में अपने भाई सनी देओल के साथ काम किया. 2018 में, देओल ने सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक्शन थ्रिलर “रेस 3” में यश का नाम किया.
बॉबी देओल आखिरी बार सलमान खान के साथ रेस 3 और हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ दो मल्टी-स्टारर बिग-बजट प्रोजेक्ट्स में दिखाई दिए थे, और अब इस अभिनेता के दो बड़े प्रोजेक्ट “आश्रम” जो 28 अगस्त 2020 को MX Player पर रिलीज़ हुआ और “क्लास ऑफ़ 83” वेब शो, जो 21 अगस्त को NetFlix पर रिलीज़ हुआ.
फिल्म्स | Bobby Deol Movies
- धरम वीर 1977
- बरसात 1995
- गुप्त: द हिडन ट्रुथ 1997
- फोजी
- दिल्लगी 1999
- बादल 2000
- हम तो मोहब्बत करेगा
- बिछू
- आशिक 2001
- अजनबी
- क्रांति 2002
- किस्मत। 2004
- बर्दाश्त
- बरसात
- दोस्ताना
- यमला पगला दीवाना 2 2013
- पोस्टर बॉयज 2017
- रेस 3 2018
- यमला पगला दीवाना: फिर से
- हाउसफुल 4 2019
बॉबी देओल अवार्ड्स | Bobby Deol Awards
- फ़िल्म बरसात के लिए फ़िल्मफ़ेअर से डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला.
बॉबी देओल के अनकहे किस्से | Unknown Facts Of Bobby Deol
- बॉलीवुड में प्रवेश करने से पहले बॉबी ने डीजे के रूप में काम किया लेकिन उसमे कुछ खास सफलता हासिल नही हुई, इसलिए जल्द ही छोड़ दिया.
- बॉबी की पसंद कही जाए तो लोगों से उनका टेस्ट थोड़ा भिन्न है उन्हें मूंग की दाल और लौकी की सब्जी पसन्द है.
- उन्हें घर का खाना ही पसंद आता है. वे क्रिकेट और बैडमिंटन के भी बहुत शौकीन हैं.
- उनके पसंदीदा अभिनेता उन्ही के भाई सनी देओल हैं. उन्हें अपने भाई की मूवीज देखना पसंद हैं.
- “जब वी मेट” (2007) और “हाइवे” (2014) में मुख्य भूमिकाएं निभाने के लिए बॉबी, इम्तियाज अली की पहली पसंद थे, लेकिन कुछ कारणों के चलते, उन्होंने प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया.
- बॉबी देओल को कारों का शौक है. वह पोर्श केयेन, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो, एलपी 640 और पोर्श 911 कैरेरा 4 एस के गर्वित मालिक हैं.
इसे भी पढ़े :