प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें | How To Write Letter to Prime Minister In Hindi

प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें | How To Write Letter to Prime Minister In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखा जाता हैं और किस माध्यम से हम यह पत्र उन तक पंहुचा सकते हैं.

भारत सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया हैं जिसके माध्यम से आप अपनी समस्या, सुझाव या आपके विचार को माननीय प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं.

सर्व प्रथम आपको इस वेबसाइट pmindia.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर जाने के बाद कुछ इस तरह एक विंडो ओपन होगी.

How To Write Letter to Prime Minister In Hindi

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं.

इसके बाद आपको “प्रधानमंत्री को लिखे” आप्शन पर क्लिक करे. जिसके बाद एक नए टैब में एक फोम खुलेगा. जिसे आपको भरना हैं.

How To Write Letter to Prime Minister In Hindi

जिस बॉक्स में अपना विचार, शिकायत या पत्र लिखेगे उसमे 4000 शब्दों की सीमा हैं.

इसे भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं.

How To Write Letter to Prime Minister In Hindi

सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और सम्बंधित ईमेल पर मेसेज प्राप्त होगा.

उदहारण के लिए आप निम्नलिखित पत्र को देख सकते हैं. | Sample Letter Format to Prime Minister of India

सेवा में ,
माननीय प्रधानमंत्री जी,

विषय :- यहाँ पर अपना विषय लिखे.

माननीय महोदय,
यहाँ आपको आपके विषय से सम्बंधित जानकारी लिखना हैं. आप किसी भी विषय पर आसानी से लिख सकते है. इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक ऐसा विषय होना चाहिए, जिस पर आप किसी व्यक्ति को शिकायत संबंधित पत्र लिख सकते है. कुछ लोग समझते है हिंदी में पत्र लिखना, अंग्रेजी में पत्र लिखने से कठिन है या उसका फ़ॉर्मेट बदल जाता है, परंतु ऐसा नहीं है जैसे अंग्रेजी में पत्र लिखा जाता है उसी प्रारूप में हिंदी में भी पत्र लिखा जाता है. आपको इस लेख में दिए गए उदाहरण से आसानी से पता चल जाएगा हिंदी में किसी भी विषय पर शिकायत पत्र कैसे आप बड़ी से आसानी से लिख सकते है. इसमें आपको बड़ी ही सावधानी के साथ विनम्रता से अपनी शिकायत को लिखना होता है. आशा है आपको यह पत्र बहुत मदद करेगा.

धन्यवाद

(आपके हस्ताक्षर)
(आपका नाम)
(आपका संपर्क पता)
(आपका संपर्क मोबाइल नंबर / फोन नंबर)

आप इस पत्र के माध्यम से समझ सकते हैं कि शिकायत पत्र कैसा होता हैं.

7 thoughts on “प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें | How To Write Letter to Prime Minister In Hindi”

  1. श्रीमान सर्वेश बालमीक पुत्र श्री चंद्रपाल बाल्मिक निवासी ग्राम रूहासी थाना एका ब्लॉक एका तहसील जसरानाजिला फिरोजाबाद का मूल निवासी है श्रीमान जी मेरा आईडी नंबरup134067749 है लिस्ट में मेरा नाम ग्राम पंचायत रूहासी मैं 6 नंबर सीरियल पर है श्री मैं अति गरीब हूं माननीय प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मुझे नहीं दिया जा रहा है ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक एका द्वारा कटवा दिया जाता है जो पैसे देता है उसका नाम आवास योजना में देते हैं श्रीमान जिला फिरोजाबाद लेवल पर विकास भवन में तथा ब्लॉक ए का मैं प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर धांधली चल रही है श्रीमान जी मेरा आपसे निवेदन है मुझ गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देनेकी कृपा करें और घूसखोर ओ पर प्रभावी कार्यवाही की जाए अति कृपा होगी

  2. sir petrol ke bhav bahut jyada bad chuke ke private nokri walo ko bhatta 3000 milta hai or kharch 4500 ho rahe hai pahle to bhattese bi paisa bachta tha ab jeb se milana padta hai sir petrol ke bhav kam kare

  3. SEWA MAY MANIYA PRADHAN MANTRI JI APSAY NAMRA NIWADAN HAI KI MERAY PASS KOI BHI MAKAN YA JAMIN NAHI HAI KRIPA KARKAY APNAY FUND MAY SAY MUJHAY EK MAKAN DENAY KA KAST KARAY BARI KRIPA HOGI KYOKI KIRAY KAY MAKAN MAY 20 SALL SAY RAH RAHA HU MAKAN MALIK NIKALNAY KAY LIYA BOL RAHA HAI ESLIYA MAKAN MILL JAI TO BARI KRIPA HOGI MERAY SATH MERI MAA BIBI CHOTA LARKA RAHTA HAI MERA PATA HAI B3/335I SHIVALA VARANASI MERA MOBILE NO-9794071847

Leave a Comment