आवेदन पत्र, ये आप किसी भी विषय पर बहुत सरलता से लिख सकते हो, ये आवेदन पत्र आप शिकायत, अधूरे कम को पूरा करने, किसी प्रभारी की शिकायत या पुलिस से किसी प्रकार की सहायता हेतु आदि जैसे कई विषयों पर लिख सकते है. उदाहरण के लिए आज हम आपको इस लेख (लॉकडाउन या कोरोना में शादी की अनुमति हेतु आवेदन पत्र | Permission Latter For Marriage Function Wedding in Lockdown ) में लॉकडाउन में शादी, शोकसभा, नुक्ता या कोई अन्य कार्य का आयोजन करने हेतु शहर के एस.डी.एम को अनुमति आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है ये बताएँगे. आशा है ये आवेदन पत्र आपकी सहायता ज़रुर करेगा.
लॉकडाउन या कोरोना में शादी, नुक्ता या किसी कार्यक्रम की अनुमति हेतु आवेदन पत्र | Permission Latter For Marriage Function Wedding in Lockdown
प्रति
श्रीमान एस.डी.एम महोदय
इंदौर (म.प्र)
विषय : मांगलिक कार्य हेतु आवेदन पत्र ( जो भी विषय जिस पर आपको आवेदन करना है )
महोदय,
निवेदन है कि, में उत्तम राठौर (आवेदक का नाम ) पिता भोलाराम राठौर 17, गांधीनगर, इंदौर का निवासी हूँ. में आपसे निवेदन करता हूँ कि मेर घर मेरी या मेरे बेटे-बेटी की शादी का मांगलिक कार्यक्रम लॉकडाउन के दौरान किया जा रहा है, जहाँ ये कार्यक्रम होगा उस जगह (जगह का नाम) का क्षेत्रफल 3000 वर्ग फीट है. यह कार्यक्रम (कार्यक्रम का समय) इतनी बजे से शुरू होकर इतनी बजे समाप्त हो जाएगा.
हम अपनी और से कोरोना महामारी पर सरकार के दिए हुए सभी दिशा निर्देशों का पालन होगा, इसे हम सुनिश्चित करते है, हमारे कार्यक्रम में कोरोना से सम्बंधित सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन होगा और कोई उलंघन नहीं होगा, यदि ऐसा होता है तो आप जो भी जरुरी कार्यवाही आप हम पर कर सकते है.
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि इस मांगलिक कार्य को कुशलता पूर्वक पूर्ण होने के लिए आपकी अनुमति प्रदान करें.
कार्यक्रम का नाम :
कार्यक्रम की दिनांक :
कार्यक्रम का पता :
कार्यक्रम की जगह वर्गफीट में :
धन्यवाद
दिनांक …../…./2020
प्रार्थी
कार्यक्रम करने वाले का नाम, पता और मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर ……………………..
धन्यवाद आपको यह पत्र कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं. और यदि आप किसी अन्य विषय पर भी पत्र चाहते है तो हमें इसकी जानकारी कमेंट बॉक्स में दे अथवा आप हमें [email protected] पर भी भेज सकते है.
इसे भी पढ़े :
- ड्रेनेज लाइन पूर्ण करने हेतु आवेदन पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र
- आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र
Kirane ki Dukan jane hetu