ऋषि धवन का जीवन परिचय | Rishi Dhawan Biography in Hindi

क्रिकेटर ऋषि धवन की जीवनी, जन्म, परिवार
Rishi Dhawan Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

ऋषि धवन एक भारतीय क्रिकेट के प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी है. वह दायें हाथ से बल्लेबाजी और दायें हाथ से मध्यम-तेंज गेंदबाजी करने में माहिर है. वह घरेलू टीम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए खेलते है. वर्ष 2022 में, आईपीएल में हुए एक मैच में ऋषि अपने चेहरे पर Face Protection लगाने को लेकर काफी चर्चा में आये थे.

जन्म और परिचय

ऋषि धवन का जन्म 19 फ़रवरी 1990 को हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था. उनके पिता राम प्रकाश धवन एक आम व्यक्ति है और उनकी माँ शैली धवन एक गृह स्वामिनी है. उनके भाई का नाम राघव धवन है. उन्होंने अपनी प्रेमिका दीपाली धवन से शादी की हैं. वह दोनों काफ़ी समय से एक दुसरे को डेट कर रहे थे, उन्होंने शादी की जानकारी इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करके दी थी. ऋषि ने पढाई में स्नातक किया हैं.

पूरा नामऋषि राम प्रकश धवन
जन्म19 फ़रवरी 1990
जन्म स्थानमंडी, हिमाचल प्रदेश
उम्र (2022में)32 साल
बल्लेबाजी की शैलीदायें हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदायें हाथ से मध्यम-तेज
पिता का नामराम प्रकाश धवन
माता का नामशैली धवन
भाई का नामराघव धवन
पत्नी का नामदीपाली ऋषि धवन
उचाई5’ 10” फीट
वजन74 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

ऋषि धवन को छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. वह पढाई से ज्यादा समय क्रिकेट के अभ्यास में देते है. कई बार तो वह स्कूल का गृहकार्य भी नहीं करते थे और सिर्फ क्रिकेट खेलते रहते थे. उनका परिवार भी उनको क्रिकेट खेलने के लिए पूरा समर्थन देता था. ऋषि ने अपना एक दिवसीय इंटरनेशनल डेब्यू 17 जनवरी 2016 को किया था, जिसमे उन्होंने 3 मैच में 1 चौके के साथ 12 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू 18 जून 2016 को किया, उस दौरान उन्होने मात्र 1 मैच खेला, जिसमे उन्होंने 1 रन बनाया और गेंदबाजी में 1 विकेट अपने नाम किया. ऋषि ने लिस्ट–ए, फर्स्ट क्लास और टी-20 हिमाचल प्रदेश के लिए खेला है.  

फॉर्मेटमैच रनविकेट
फर्स्ट क्लास813,725309
लिस्ट-ए1092,385158
टी-201051,44991
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

आईपीएल करियर

ऋषि का आईपीएल करियर 2008 में शुरु हुआ था, उस साल ऋषि को पंजाब किंग्स ने 8 लाख रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था. वह 2009-12 तक हेड इंजरी के कारण एक भी मैच नहीं खेल सके. उनको 2013 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया. पंजाब किंग्स ने ऋषि को 30 लाख रूपए देकर 2014 से 2016 तक अपनी टीम की ओर से खिलाया था. आईपीएल 2017 में ऋषि को 2014 की आईपीएल  ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने 55 लाख रूपए में टीम में शामिल किया था. ऋषि ने 2018 से 2021 तक एक भी आईपीएल का मैच नहीं खेला था.

उन्हें 2022  में पंजाब किंग्स ने 55 लाख रूपए देकर अपनी आईपीएल टीम में शामिल किया. वानखेड़े स्टेडियम में हुआ चेन्नई बनाम पंजाब के उस मैच में ऋषि जब पंजाब की ओर से ओवर फेकने आये, तब वह अपने चेहरे पर Face Protection पहनकर आये थे, जो लोग वह मैच देखने आये थे उन लोगो को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि इस गेंदबाज ने अपने चेहरे पर क्या पहना है? बाद में पता चला कि ऋषि ने फेस प्रोटेक्शन इसलिए पहना था ताकि वह भविष्य में होने वाली हेड इंजरी होने से बच सके.

सालमैचरनविकेट
20136212
2014138213
20155361
20162142
2022
यह डाटा 2022 तक का है.

अगर आपके पास ऋषि धवन से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment