2023 शारदीय नवरात्री के छठे दिन के स्टेटस | Navratri 6th Day Status in Hindi

मां कात्यायनी के नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामना सन्देश हिंदी में | Navratri 6th Day Status, Quotes, Wishes in Hindi

शारदीय नवरात्री का छठा दिन माँ कात्यायनी की पूजा उपासना के लिए मनाया जाता हैं. मां कात्यायनी का स्वरूप अंत्यत भव्य और चमकीला है. मां की चार भुजाएं हैं और मां का वाहन सिंह है. मान्यता है कि मां ने महर्षी कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर पुत्री के रूप में उनके घर जन्म लिया. कात्यायन की पुत्री होने के कारण उनका नाम कात्यायनी रखा गया. इस दिन माँ कात्यायनी के लिए भक्त उपवास रखते हैं और शुभकामनाये देते हैं इस दिन की महत्ता को समझते हुए हमने कुछ शायरियां और सन्देश तैयार किये हैं जो आपको शुभेच्छा देने में सहायक होंगे.

Mata Katyayani Quotes in Hindi

‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:।’

जय माता कात्यायनी

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता,

लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥

वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।

वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

नवरात्रि के छठे दिन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:।’

जय माँ कात्यायनी

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता,

लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी

वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा,

वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

जय माँ कात्यायनी

चन्द्रह्रासोज्जवलकरा शार्दलवरवाहना।

कात्यायनी शुभं दद्यादेवी दानवद्यातिनी।

नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां कात्यायनी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

Maa Katyayani Wishes in Hindi

कात्यायनी रूप तेरा दुर्गा मां प्यारा

इसको जो जपता उसपर बहे

तेरे आशीर्वाद की धारा

उसकी जिंदगी में बस चारो ओर खुशियां हों

घर में उसके नवदुर्गा बस तेरा ही आगमन हो।

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,

हे माँ !

एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं,

जो भी दर पर आते है.. शरण में लिए जाते हैं.

जय माँ कात्यायनी

Navratri 6th Day Shayari in Hindi

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ कात्यायनी के चरण में,

हम है उस माँ के चरणों की धूल,

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

माँ कात्यायनी के इस पावन दिन की आपको हार्दिक शुभकामनायें

कुम कुम भरे कदमों से आये माँ आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको अपार,

माँ कात्यायनी के कदम आपके घर में आयें,

आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें.

Navratri 6th Day Status in Hindi

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,

होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी…

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,

हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ

रूठी है तो मना लेंगे

पास अपने बुला लेंगे

मइया है वो दिल की भोली

बातों में उसे रिझा लेंगे

हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,

तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,

मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन।

आशा हैं आपको यह देख पसंद आया होगा, इसी तरह के नए रोचक पोस्ट पाने के लिए हमारी वेब साईट से जुड़े रहे.

Leave a Comment