हर कोई हैरान रह गया इस नन्हे स्पाइडरमैन के करतब देखकर

[nextpage title=”nextpage”]आपने बॉलीवुड तथा हॉलीवुड की फिल्मों में ही देखा होगा कि सुपर हीरो दीवार पर चढकर तथा ऊँची-ऊँची छलांगें मारकर लोगों को मुसीबत से बचाता है और अपनी प्रेमिका को भी आकर्षित करता है. मगर असल जिंदगी में दीवारों चढना काफी मुश्किल होता है. लेकिन आज आपको एक ऐसे बच्चे के बारें में बता रहे है जो ऐसे करतब बडी आसानी से कर लेता है.Child play action like spiderman in babol

जिन करतबों को करने के लिए पारंगत जिमनास्टों को कई साल लग जाते हैं, यह बच्चा उन्हें इस उम्र में महज कुछ पलों में ही कर लेता है. और तो और इसके लिए कोई सहारा भी नहीं लेता. वह पलक झपकते ही दस फीट के खंबे पर चढ़ जाता है. इस बच्चे की उम्र जरूर कम है, लेकिन वह बड़े बड़े जिमनास्ट को भी मात दे रहा है.Child play action like spiderman in babol

Video देखने के लिए Next पर क्लिक करें..

[/nextpage]

[nextpage title=”nextpage”]ईरान के शहर बाबोल का रहने वाला तीन साल का अरात होसिनी नाम का यह बच्चा रियल लाइफ स्पाइडरमैन की तरह दीवार पर चढ़ जाता है. यह बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. उसके करतबों का वीडियो भी धमाल मचा रहा है.

इसे भी देखें : कैसे हुआ बालि और सुग्रीव का जन्म तथा कैसे पड़ा ऋष्यमूक पर्वत का नाम, जानें[/nextpage]