अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय | Abhishek Sharma Biography in Hindi

क्रिकेटर अभिषेक शर्माकी जीवनी, जन्म, परिवार
Abhishek Sharma Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

अभिषेक शर्मा भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी है. वह बाएँ हाथ से बल्लेबाजी और दायें हाथ के स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज है. वह अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए खेलते है. उन्होंने 16 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी की शुरुआत करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. वह अपना आइडल युवराज सिंह को मानते है, क्योकि युवराज सिंह भी चंडीगढ़, पंजाब से ताल्लुक रखते है.

जन्म और परिवार

अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितम्बर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा एक समय में क्रिकेटर थे, और अब बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी करते है. उनकी माँ का नाम मंजू शर्मा है. उनकी दो बहनें सानिया शर्मा और कोमल शर्मा है. अभिषेक के सबसे पहले कोच उनके पिता ही थे, और वह अब डब्ल्यूवी रमन और राजन गिल से क्रिकेट की शिक्षा लेते है. उन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है. उन्होंने 10वी बोर्ड की परिक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल करे थे.

पूरा नामअभिषेक शर्मा
उपनामआर.के.अभि (राज कुमार अभिषेक)
जन्म4 सितम्बर 2000
जन्म स्थानअमृतसर, पंजाब
उम्र (2022 में)22 साल
बल्लेबाजी की शैलीबाएँ हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदायें हाथ के ऑर्थोडॉक्स
पिता का नामराज कुमार शर्मा
माता का नाममंजू शर्मा
बहनों के नामसानिया शर्मा और कोमल शर्मा
कोच का नामडब्ल्यूवी रमन
राजन गिल
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल
घरेलू टीमपंजाब क्रिकेट टीम
उचाई5’ 7” फीट
वजन65 किलो
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

क्रिकेट करियर

अभिषेक शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पिता के अंतर्गत में थी. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी अच्छी करते है. उनको गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी करना पसंद है, और उन्होंने बल्लेबाजी में कई कमाल दिखाए है. आईपीएल 2018 से 2021 के बीच में उन्होंने में 17 चौके और 12 छक्के मारे है.

अभिषेक ने 25 फ़रवरी 2017 को विजय हजारे ट्रॉफी, लिस्ट-ए डेब्यू पंजाब के साथ किया था और 2017-18 रणजी ट्रॉफी में 6 अक्टूबर 2017 को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच खेला था. दिसंबर 2017 में, उनका नाम 2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आया वह अंडर-19 क्रिकेट मैच न्यूजीलैंड में हुआ था.

आईपीएल प्राइस और मैच

अभिषेक ने आईपीएल की शुरुआत 2018 में की थी, 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने उनको 55 लाख में खरीदा था. 2019 से 2021 तक अभिषेक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 55 लाख में अपनी टीम में खिलाया था. 2022 के आईपीएल ऑक्शन में उनके ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई, लेकिन उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.50 करोड़ पर अपनी टीम में पुन: शामिल किया. उनकी कीमत इतनी ज्यादा थी कि दिग्गज बल्लेबाज डेविड वाँर्नर को भी इतनी कीमत पर नहीं खरीदा गया था. अभिषेक ने उस साल गुजरात टाइटन्स के खिलाफ़ खेलते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया, वह भी राशिद खान की गेंदबाजी पर. उन्होंने 42 बॉलो में 6 चौके और तीन छक्के के साथ 65 रनों की पारी खेली.

सालमैचरन विकेट  
20183630
2019391
20208712
20218984
यह डाटा साल 2022 तक का है.

अगर आपके पास अभिषेक शर्माकी से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment