बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की जीवनी
Bollywood Actor akshay kumar Biography, Age, height, Bio, Wiki, Cast, Family, Biodata, Career, Awards, Interesting Facts in Hindi
अक्षय कुमार एक मशहूर अभिनेता और निर्माता हैं जो आज बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम है. बॉलीवुड में कई अभिनेता आये और गए पर अपनी मजबूत छाप कुछ ही छोड़ पाए, उनमें से एक नाम है अक्षय कुमार. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दम पर आकर इतना बड़ा नाम कामना आसान नहीं है और यही एक कारण है कि अक्षय कुमार इतने प्रचलित है. अक्षय कुमार के बॉलीवुड ढेरों फैंस हैं. अक्षय को हमेशा उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बॉलीवुड के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. तो चलिए बॉलीवुड के इस एक्शन हीरो की कहानी को जानते है. आज हम हमको आपको बताएंगे, उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की जीवनी । Bollywood Actor akshay kumar biography in hindi
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर,पंजाब में हुआ. अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव हरिओम भाटिया है, उनके फैंस उन्हें अक्की ,राजू,मैक और खिलाडी कुमार के नाम से भी जानते हैं. वे एक अभिनेता के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी परिपक्व व्यक्ति है. उनकी उम्र लगभग 53 वर्ष है. उनके पिता स्वर्गीय हरिओम भाटिया और माता अरुणा भाटिया हैं. उनके पिता एक मिलेट्री के ऑफिसर थे और माता जी गृहणी. उनकी एक बहन भी है जिसका नाम अलका भाटिया है.
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | अक्षय कुमार |
जन्म (Date of Birth) | जन्म 9 सितंबर 1967 |
आयु | 53 वर्ष |
जन्म स्थान (Birth Place) | अमृतसर,पंजाब |
पिता का नाम (Father Name) | हरिओम भाटिया |
माता का नाम (Mother Name) | अरुणा भाटिया |
पत्नी का नाम (Wife Name) | ट्विंकल खन्ना |
पेशा (Occupation ) | अभिनय |
बच्चे (Children) | एक बेटा एक बेटी |
भाई-बहन (Siblings) | ज्ञात नहीं |
अवार्ड (Award) | IIFA अवार्ड्स |
अक्षय कुमार के पिता की मृत्यु कैंसर से हो गयी थी, अक्षय ने अपने पिता के कैंसर के इलाज के दौरान देखा कि मुंबई में बाहर से आने वाले लोगों को ट्रीटमेंट के दौरान रहने और खाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए उन्होंने अपने पिता के नाम पर हरी ओम कैंसर शेल्टर शुरू किया. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अपने जीवन में अक्षय कुमार बहुत अनुशासन प्रिय हैं. अक्षय कुमार रोज सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और 6 बजे से वह अपना काम शुरू कर देते हैं और सूर्यास्त होने से पहले डिनर भी कर लेते हैं.
अक्षय कुमार की निजी जिंदगी | Akshay Kumar Personal Life
वैसे तो अक्षय का नाम बहुत सी लड़कियों के साथ जोड़ा गया पर, आखिर में उन्होंने राजेश खन्ना और डिंपल
कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से विवाह किया. उनका विवाह 17 जनवरी 2001 को हुआ. वैसे तो ये कहा
जाता है कि अक्षय का ट्विंकल से शादी करने का कोई खासा मन नहीं था पर ट्विंकल की माँ डिंपल के दबाव में
आकर उन्होंने यह शादी कर ली. ट्विंकल खन्ना भी कुछ फिल्मों ने नजर आयी लेकिन फिल्में ज्यादा न चल पाने
की वजह से उन्होंने अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया. ट्विंकल और अक्षय के 2 बच्चे भी हैं आरव और नितारा.
अफेयरस | Akshay Kumar Afairs
फिल्मों में आने के पूर्व अक्षय कुमार का अफेयर उस दौर की मशहूर मॉडल पूजा बत्रा के साथ रहा. यहां तक की
दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन फिल्मी दुनिया में आने का असर इस रिश्ते पर ऐसा पड़ा की दोनों को अलग
होना पड़ा. शादी से पहले पहले अक्षय का अफेयर शिल्पा शेट्टी के साथ भी रहा. 90 के दशक में अक्षय और शिल्पा
बॉलीवुड के हॉट और फेमस कपल्स में से शामिल थे. शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा भी है कि उन्होंने अक्षय कुमार
से मंगनी कर ली थी. साथ ही उनका नाम प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन के साथ भी जुड़ा.
अक्षय कुमार की पढ़ाई और करियर | Akshay Kumar Education And Career
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बोस्को स्कूल मिरिक दार्जीलिंग से प्राप्त की. फिर अपनी स्नातक शिक्षा गुरु नानक खालसा कॉलेज मुम्बई से प्राप्त की. अक्षय की पढ़ाई में कोई खास रुचि नहीं थी इसलिए पढ़ाई छोड़, बाद में वे मार्शल आर्टस सीखने के लिए बैंकाक गये, वहां अपनी दिनचर्या सुचारू रूप से चलाने के लिए, उन्होंने वहां एक शेफ के रूप में भी काम किया. हालाकिं उन्हें कुकिंग में कोई खास रुचि नहीं थी. बाद में वे अपनी खुद की मार्शल आर्ट स्कूल शुरू करने के लिए वापिस मुंबई आ गए.
वहाँ उनका एक विद्यार्थी जो उनसे मार्शल आर्ट्स सीखता था, वह एक फोटोग्राफर भी था. उसी ने अक्षय को मॉडलिंग करने को कहा और उन्हें एक छोटी मॉडलिंग कंपनी में का काम भी दिलाया. अक्षय को कैमरे के सामने खड़े होने के 2 घण्टे के 5000 रुपये मिलते थे.
अब अक्षय कुमार फिल्मों में हाथ आजमाना चाहते थे पर बहुत से प्रोड्यूसरस के ऑफिस के चक्कर काटे पर उन्हें कोई रोल नहीं मिला. उन्हें ऐसे ही एक एड में काम करने का मौका मिला, जिसका शूट बैंगलोर में होना था, पर किसी वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गयी, इसलिए वह युहीं टहलने निकल पड़े और घूमते घूमते प्रमोद चक्रवर्ती के आफिस पहुंच गए, जहां उन्हें अपने बॉलीवुड करियर की पहली फ़िल्म दीदार में काम करने का अवसर मिला. इस फिल्म में अक्षय लीड रोल में नहीं थे, यह फ़िल्म 1992 में आयी थी.
मुख्य हीरो के तौर पर पर्दे पर अक्षय के करियर की शुरूआत ‘सौगंध’ फिल्म से हुई,यह फ़िल्म 1991 में आयी पर लोगों के द्वारा ज्यादा सराही नहीं गयी. उनके करियर की पहली हिट फिल्म 1992 में आयी जो कि फ़िल्म खिलाड़ी थी. उसके बाद भी उनके जीवन मे उतार चढ़ाव आते रहे. कोई साल उनके लिए बहुत अच्छा रहा तो कोई बहुत बुरा, पर इतने उतार चढ़ाव के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और यही कारण है कि वो बॉलीवुड में वो अपनी यह पहचान बना पाए
वर्ष 2007 उनके लिये बहुत ही अच्छा रहा क्योंकि उस साल की उनकी सभी फिल्मे ब्लॉकबस्टर रहीं. उसके बाद तो कुमार ने अपने जीवन में एक से एक हिट फिल्मे दीं. बॉलीवुड में अक्षय कुमार को खिलाड़ी नाम से इसलिए जाना गया क्योंकि उन्होंने “खिलाड़ी” शीर्षक की आठ फिल्मों में अभिनय किया खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी, खिलाड़ी 420 और खिलाड़ी 786 और इसके बाद वे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार बन गए. अक्षय ने एक डाक्यूमेंट्री भी होस्ट की है जो कि मार्शल आर्ट्स पे आधारित है. डॉक्यूमेंट्री का नाम सेवन डेडली आर्ट्स है. इस डॉक्यूमेंट्री को नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर टेलीकास्ट भी किया गया था.
Akshay Kumar Best Films
अक्षय कुमार ने अपने जीवन मे बहुत सी हिट फिल्म्स दीं. उनमे से यह कुछ खास फिल्में हैं.
- हेरा फेरी – इस फिल्म में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल ने काम किया था. इसके सभी भाग दर्शकों द्वारा खूब सराहे गए. यह एक कॉमेडी फिल्म थी
- अजनबी-इस फ़िल्म में अक्षय ने नेगेटिव रोल निभाया जिसे खूब सराहा गया और इसके लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड भी मिला.
- जॉली एल एल बी 2 -इस फ़िल्म में अक्षय एक वकील बने थे. यह एक कॉमेडी ड्रामा थी.
- पेडमैन – यह फ़िल्म ट्विंकल की एक किताब पर आधारित है और काफी शिक्षादायक कहानी थी जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया.
- रुस्तम-यह एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर है. इसमें उनके अपोजिट इलियाना डी क्रूज़ ने काम किया है। इस फ़िल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार भी मिला है.
उनकी और भी बहुत सी फिल्में काफी हिट रही जैसे कि गुड न्यूज, मिशन मंगल ,केसरी ,2.0 ,गोल्ड,एयरलिफ्ट, गब्बर
इस बैक और भी बहुत सारी.
अक्षय कुमार को मिले अवार्ड्स | Akshay Kumar Awards
- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार,
- द. एशियन अवार्ड्स
- स्टारडस्ट अवार्ड्स
- IIFA अवार्ड्स
- जी सिने अवार्ड्स जैसे कई अवार्ड्स से अक्षय कुमार को नवाजा गया है.
अक्षय कुमार से जुड़े रोचक तथ्य | Unkown Facts about Akshay Kumar
- अक्षय ने बिना किसी गॉडफादर के अपना कैरियर बनाया है. उनकी एक फ़िल्म का गाना भी है हम है सीधे साधे
- अक्षय.अक्षय कुमार का ऐसा भी वक़्त आया जब उनकी लगातार 14 फिल्में फ्लॉप रहीं.
- अक्षय के पास कनाडा की राष्ट्रीयता है.
- अक्षय कुमार ने अपनी लगभग 16 फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाया है.
- उनकी पूर्व प्रेमिका शिल्पा के पति राज कुंद्रा और अक्षय का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है.
- उन्होंने अपनी पीठ पर अपने बेटे आरव के नाम का टेटू कराया है.
- उन्हें पद्म श्री और राजीव गांधी जैसे अवार्ड्स से भी नवाजा गया है.
- अजय देवगन और जॉन अब्राहम उनके खास दोस्तों में से हैं.
- उनकी पहली फ़िल्म आज में उनने सिर्फ 7 सेकंड का रोल निभाया था.
- उन्होंने अपना नाम बदल के अक्षय इसलिए किया क्योंकि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री के साथ एक फ़िल्म में अपोजिट काम करने वाले एक्टर का नाम अक्षय था.
इसे भी पढ़े :
Akshay Kumar is one of the most successful actors of Bollywood. I like all his movies. Whatever you have told about Akshay Kumar in this blog. I liked that very much. Keep writing about such Bollywood actors. And keep giving us good information.