बाबा इंद्रजीत का जीवन परिचय | Baba Indrajith Biography in Hindi

बाबा इंद्रजीत की जीवनी, जन्म, परिवार |
Baba Indrajith Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

बाबा इंद्रजीत भारतीय टीम के खिलाड़ी है, जो कि घरेलू टीम तमिलनाडु क्रिकेट टीम के लिए खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी, लेग ब्रेक गूगली गेंदबाजी और विकेट कीपिंग करने में भी सक्षम है. वह एक हरफनमौला खिलाड़ी है, जो कि शीर्ष क्रम बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है. सितम्बर 2017 में, उन्होंने फर्स्ट क्लास में अपना पहला दोहरा शतक बनाया था और 2018-19 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से 641 रन 8 मैच में बनाकर अग्रणी रन स्कोरर रहे थे. उनको 2022 के आईपीएल में पहली बार कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से आईपीएल में खेलने का मौका मिला.

जन्म और परिचय

बाबा इंद्रजीत का जन्म 8 जुलाई 1994 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. उनके पिता  का नाम आर.एन. बाबा (R.N. Baba) है. उनके एक जुड़वाँ भाई बाबा अपराजिथ भी भारतीय टीम का हिस्सा है और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है. उन दोनों ने जब रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक बनाया, तब से उन दोनों को ही Baba Twin के नाम से घरेलू क्रिकेट में अलग पहचान मिली है.  उनके भाई उनके सीनियर भी है, क्योंकि उनके भाई ने क्रिकेट खेलना उनसे 2 साल पहले शुरू कर दिया था.

पूरा नामबाबा इंद्रजीत
जन्म 8 जुलाई 1994
जन्म स्थानचेन्नई,  तमिलनाडु, भारत
उम्र (2022 में)28 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीलेग ब्रेक गूगली
घरेलू टीमतमिलनाडु टीम
तमिलनाडुअंडर-16
तमिलनाडुअंडर-19
तमिलनाडु डिस्ट्रिक्स XI
पिता का नामआरअन बाबा (RN Baba)
माँ का नामज्ञात नहीं
भाई का नामबाबा अपराजिथ
अंतरराष्ट्रीय टीमIndia A
India Red
India Blue
India Green
आईपीएल टीमकोलकाता नाईट राइडर्स (2022 में)
आईपीएल प्राइस20 लाख (2022 में)
ऊंचाई5’ 7” फीट
वजन68 किलो
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

बाबा इंद्रजीत काफी छोटी उम्र से क्रिकेट खेलते आ रहे है, वह और उनके भाई एक साथ क्रिकेट के प्रशिक्षण पर जाते थे और दोनों का सपना था कि वो दोनों ही भारतीय टीम के लिए खेले और देश का नाम रोशन करे. बाबा को अपने खेल दिखाने का मौका तमिलनाडु अंडर-16 में मिला था, जब उन्होंने अपना पहला मैच तमिलनाडु के लिए खेला था. जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा और अपने खेल को सुधारते हुए आगे बड़ते गए. उनका नाम जुलाई 2018 में India Green दिलीप ट्रॉफी 2018-19 में भी शामिल किया गया था और उस साल ही वह 2 मैच में 149 रन बनाकर अग्रणी रन स्कोरर भी रह थे.

इंद्रजीत ने 2021-22 रणजी ट्रॉफी में 3 मैचो के अंदर 396 रन और 99 के एवरेज के साथ अग्रणी रन-स्कोर भी रहे थे और लिस्ट-ए ,टी-20 और फर्स्ट क्लास में मैच खेलते वक्त अपने बल्ले से शानदार छक्के और चौके लगाकर गेंदबाजों को काफी तकलीफ भी दी है.

फॉर्मेटमैचरनशतकअर्ध-शतकछक्केचौकेविकेट
लिस्ट-ए411,1541816840
टी-202334000522
फर्स्ट क्लास563,7881219274270
यह डाटा 23 जुलत 2022 तक का है.

आईपीएल करियर

बाबा इंद्रजीत को आईपीएल में खेलने का मौका टाटा आईपीएल 2022 से मिला. उनको आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ शामिल किया और उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से 3 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 2 चौको की मदद से 21 रन पूरे करे, लेकिन उनको गेंदबाजी करने का मौका किसी भी मैच में नहीं मिला.

अगर आपके पास बाबा इंद्रजीत से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment