चामा मिलिंद का जीवन परिचय | Chama Milind Biography in Hindi

चामा मिलिंद की जीवनी, जन्म, परिवार
Chama Milind Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents In Hindi

चामा मिलिंद भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी है, जो कि घरेलू टीम हैदराबाद के लिए खेलते है. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से मध्यम गेंदबाजी करते है. वे एक हरफनमौला खिलाड़ी है और अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. मिलिंद ने 2012-13 में हैदराबाद के लिए अपने डेब्यू सीज़न में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक ली थी.

जन्म और परिचय

चामा मिलिंद का जन्म 4 सितम्बर 1994 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता सी.वी आनंद हैदराबाद के आईपीएस ऑफिसर है. उन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा एस.टी इन्द्रेव हाई स्कूल बोवेनपल्ली से पूरी की और कॉलेज की पढ़ाई अरोरास डिग्री एंड पीजी कॉलेज से की है. उन्होंने 2022 में अपने बचपन की मित्र ऐश्वर्या से शादी की है.

Chama Milind Marriage Photo
पूरा नामचामा मिलिंद
अन्य नामWIZ
जन्म4 सितम्बर 1994
जन्म स्थानहैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत
उम्र(2022 में)28 साल
बल्लेबाजी की शैलीबाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीबाएं हाथ से मध्यम तेज
पिता का नामसी.वी आनंद
माँ का नामज्ञात नहीं
पत्नी का नामऐश्वर्या मिलिंद
स्कूलएस.टी इन्द्रेव हाई स्कूल बोवेनपल्ली
कॉलेजअरोरास डिग्री एंड पीजी, कॉलेज
घरेलू टीमहैदराबाद क्रिकेट टीम
अंतर्राष्ट्रीय टीमभारतीय अंडर-19
आईपीएल टीमसनराइजर्स हैदराबाद (2014 से 2015)
दिल्ली कैपिटल्स (2016)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2022)
आईपीएल प्राइस10 लाख (2016)
25 लाख (2022)
कद5’ 10” फीट
वजन65 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

चामा मिलिंद को क्रिकेट में रूचि बचपन से है. वे क्रिकेट खेलते वक्त बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का भी प्रशिक्षण करते थे, जिसके कारण उनका ज्यादातर समय क्रिकेट खेलने में चला जाता था. उनके माता-पिता उनको क्रिकेट खेलने से मना नहीं करते थे मगर वे चाहते थे कि चामा पढ़ाई पर भी ध्यान दे. चामा क्लब क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को खुश कर देते थे. उनके क्लब क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनको हैदराबाद टीम की ओर से फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी-20 में खेलने का मौका मिला और अपना नाम हैदराबाद के श्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल किया है.

फॉर्मेटमैचविकेटरन
फर्स्ट क्लास3985900
लिस्ट-ए4582400
टी-205383226
यह डाटा 2022 तक का है.

चामा ने अक्टूबर 2013 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और उसी वर्ष केरल के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू भी किया. उन्होंने आईसीसी अंडर -19 विश्व कप 2014 में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 7 विकेट लेकर प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के 2021 सीज़न के दौरान शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, जिन्होंने 11.61 के प्रभावशाली औसत के साथ 7 पारियों में 18 विकेट हासिल किए.

आईपीएल करियर

चामा इंडियन को आईपीएल 2014-15 सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद ने चुना, लेकिन दुर्भाग्य से उनको दोनों सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें आईपीएल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने आईपीएल नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था और इस वर्ष भी वे आईपीएल में डेब्यू नही कर सके. चामा को फरवरी 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल मेगा नीलामी में 25 लाख रूपए में खरीदा था.

Leave a Comment