दीपक हूडा का जीवन परिचय | Deepak Hooda Biography in Hindi

क्रिकेटर दीपक हूडा की जीवनी, जन्म, परिवार
Deepak Hooda Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents In Hindi

दीपक हूडा भारतीय टीम के खिलाड़ी है. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ से आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज है. उन्होंने अपने टी-20 करियर में अब तक 150 से भी ज्यादा मैच खेल कर 2500 से भी अधिक रन बनाए है. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी, सटीक स्पिन-गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल 2015 में राजस्थान रॉयल के लिए खेलते हुए मात्र 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दीपक को अपने साथ शामिल करने के लिए 5.75 करोड़ रूपए खर्च करना पड़े. दीपक को अपने हरफनमौला खेल के लिए 2014 में लाला अमरनाथ पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.

जन्म और परिचय

दीपक हूडा का जन्म 19 अप्रैल 1995 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. उनके पिता जगबीर हूडा वायु सेना अफसर के रूप में कार्यरत हैं और वे जिला स्तर के कबड्डी खिलाड़ी रह चुके है. उनका भाई आशीष हूडा भी उनके साथ क्रिकेट खेला करते थे, लेकिन उनको कंधे पर चोट लगने के कारण क्रिकेट खेलना बंद करना पड़ा. उनके पिता ने उनको और भाई को क्रिकेट सिखाने के लिए यूथ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब भेजा. वह पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में 57 संख्या की जर्सी में खेलते हुए दिखे थे. उनके कोच, संजीव सावंत के अनुसार “दीपक बहुत सटीक गेंदबाज हैं”. दीपक की स्नेहा नाम की प्रेमिका है और खबर है कि वह दोनों जल्दी ही शादी करने वाले है.

पूरा नामदीपक जगबीर हूडा
जन्म19 अप्रैल 1995
जन्म स्थानरोहतक, हरियाणा, भारत
उम्र (2022 में)27 साल
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ से आर्म ऑफ ब्रेक
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
घरेलू टीमबड़ौदा क्रिकेट टीम राजस्थान क्रिकेट टीम
पिता का नामजगबीर हूडा
माँ का नामज्ञात नहीं
कोच का नामसंजीव सावंत
भाई का नाम आशीष हूडा
प्रेमिका का नामस्नेहा
पुरुस्कारलाला अमरनाथ पुरुस्कार
अंतरराष्ट्रीय टीमभारतीय क्रिकेट टीम
कद5’ 11” फीट
वजन72 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

दीपक हूडा को क्रिकेट में रूचि बचपन से है, वे स्कूल के समय से क्रिकेट खेलते आ रहे है. उन्होंने 11 साल की उम्र  में अपने पिता से कहा था कि मुझे क्रिकेटर बनना है, तब उनके पिता ने उन्हें कहा कि “किसी भी खेल में बड़े लेवल पर करियर बनाना आसान नहीं होता, तुम्हारे पास अपना करियर चुनने का अभी काफी वक्त है”.उनके पिता की यह बात सुनने के बाद भी वह निराश नहीं हुए और अपने क्रिकेटर बनने के सपने को बरकरार रखा. वह जब गेंदबाजी करते थे, तब उनके कोच ने उनको सिर्फ बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग पर ध्यान देने को कहा मगर दीपक ने विकेटकीपिंग बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते रहे फिर जब उन्होंने अपने कोच को अपनी स्पिन गेंद फेक कर दिखाई तो उनके कोच उनकी गेंदबाजी को देखकर काफी प्रभावित हुए.

दीपक स्कूल (खेल) इंडिया फेडरेशन  में 2009 में मात्र 14 साल की उम्र में केंद्र विद्यालय की ओर से अंडर-17 लेवल पर मैच में खेला था. उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट टीम की ओर से अंडर-17 और अंडर-19 में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनको भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया.

दीपक को जनवरी 2014 अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम में शामिल किया गया. लीग स्टेज के सभी मैचों इंडियन टीम जीत गयी मगर क्वार्टर फाइनल में इंग्लैण्ड ने इंडिया को हरा दिया. दीपक ने 19 मार्च 2013 को सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी-20 डेब्यू किया. उन्होंने फर्स्ट-क्लास में बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए दोहरा शतक बनाया है.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
एकदिवसीय मैच(ODI)2551
टी-20 आई4680
फर्स्ट क्लास462,90820
लिस्ट-ए732,31236
टी-201602,69118
यह डाटा 23 जुलाई 20222 तक का है.

आईपीएल करियर

दीपक ने अपना आईपीएल डेब्यू 10 अप्रैल 2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए किया. अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 15 गेंद में 30 रन बनाए. उस सीजन के अगले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए मात्र 25 गेंद में 50 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का ख़िताब हासिल किया था. दीपक को आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रूपए में अपने साथ शामिल किया था और अगले तीन सीजन में फिर से उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था.

दीपक का आईपीएल 2019 में प्रदर्शन खराब रहा जिसके कारण उनको आईपीएल 2020 में अंत समय में पंजाब किंग्स ने बेस प्राइस 20 लाख पर टीम में जगह दी. अगले सीजन में भी 20 लाख रूपए में वह पंजाब के साथ जुड़े रहे. इस सीजन उनका प्रदर्शन दर्शनीय रहा और उनकी लोकप्रियता भी काफी बाद चुकी थी.

आईपीएल 2022 की नीलामी में उनका बेस प्राइस 75 लाख रूपए रखा गया था. उनके ऊपर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियन, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमो ने बोली लगाई और आखिर में जाकर उनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ में खरीद लिया.

सालमैचरनविकेट
2015141511
2016171443
201710782
20189870
201911641
202071010
2021121602
यह डाटा 2022 तक का है.

अगर आपके पास दीपक हूडा से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment