दिव्या खोसला का जीवन परिचय | Divya Khosla Biography, Age, Wiki, Family (Husband, Parents, Child), Net Worth, In Hindi
आज के इस लेख में हम अभिनेत्री तथा फिल्म निर्देशक दिव्या खोसला का जीवन परिचय जानने वाले है. वह दिव्या “टी-सीरीज़” के प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी हैं. वर्ष 2004 से दिव्या खोसला ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की थी. कड़ी मेहनत और उनके जज़्बे ने उन्हें इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया. चलिए इस लेख में आगे चलकर दिव्या खोसला की सफलता भरी कहानी विस्तार से जानते है.
प्रारम्भिक जीवन | Divya Khosla Early Life
नाम | दिव्या खोसला कुमार |
जन्मतिथि | 27 नवंबर 1981 |
जन्मस्थान | दिल्ली, भारत |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
कॉलेज | जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, दिल्ली |
शैक्षिक योग्यता | वाणिज्य स्नातक (होनर्स) सिनेमाटोग्राफी कोर्स (मुंबई) |
शौक | नृत्य, लेखन और पढ़ना |
पति | भूषण कुमार |
बेटे | रुहान |
करियर | Divya Khosla Career
स्नातक की पढाई पूरी होने पर दिव्या खोसला मुंबई आ गयी, जहाँ उन्होंने सिनेमाटोग्राफी कोर्स किया. शुरुआत में मुंबई में दिव्या को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में तेलुगू फिल्म लव टुडे से की. इसके बाद उन्होंने 2004 में ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. वर्ष 2014 में उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ फिल्म का निर्देशन किया. कई इंटरव्यू में वह बता चुकी है कि, उन्हें फिल्म निर्देशक ही बनना था. फिल्म यारियां को डायरेक्ट करने से पहले उन्होंने इसकी शिक्षा प्राप्त की थी. दिव्या ने इसके बाद सनम रे का भी निर्देशन किया और मरजावां फिल्म की निर्माता हैं. दिव्या सत्यमेव जयते 2 में बतौर अदाकारा भूमिका निभाने वाली है. फिलहाल दिव्या का अलबम सांग याद पिया की आने लगी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
विवाह | Divya Khosla Marriage
वैसे देखा जाए तो फिल्मों में दिव्या का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा है. साल 2004 में दिव्या ने तेलुगू फिल्म ‘लव टूडे’ से फ़िल्मी जगत में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने पहली फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले है वतन साथियों’ रिलीज़ हुई. इसके बाद दिव्या ने किसी फिल्म में काम नहीं किया. ‘अब तुम्हारे हवाले है वतन साथियों’ इस फिम के डेब्यू के दौरान दिव्या खोसला की मुलाकात भूषण कुमार से हुई थी. हांलाकि वह मीटिंग पूरी तरह से प्रोफेशनल थीं. लेकिन, इस पहली मुलाक़ात में ही दिव्या की सादगी और खूबसूरती पर भूषण कुमार मोहित हो गए थे. भूषण कुमार, दिव्या को पर्सनल मैसेज करने लगे थे. लेकिन, दिव्या उनके मैसेज का जवाब नहीं दे रही थी. दिव्या के मुताबिक वह एक ऐसे पंजाबी परिवार से आती हैं जहां अमीर घर के लड़कों से ज्यादा दोस्ती नहीं बढ़ाई जाती.
परेशान भूषण कुमार ने अपनी कजिन को दिव्या के घर भेजा था, यह पूछने की वह उनके मैसेज का जवाब नहीं दे रही थी. भूषण की कजिन ने दिव्या से कहा था कि, भूषण कुमार उनको दिल से चाहते है. इसके बाद भूषण कुमार की मुलाकात दिव्या के माता-पिता से हुई. भूषण कुमार का विनम्र स्वाभाव और सादगी दिव्या के परिवार को पसंद आया. दिव्या के परिवार वालों ने यह रिश्ता मंजूर कर लिया. और फिर एक साल बाद भूषण कुमार और दिव्या खोसला की शादी हो गयी. इस समय दिव्या की उम्र सिर्फ 18 साल थी. भूषण कुमार और दिव्या खोसला की शादी 13 फरवरी 2005 को जम्मू के कटरा में स्थित पवित्र वैष्णो देवी मंदिर में हुई. इस शादी में परिवार वाले मौजूद थे. हांलाकि मुंबई में भूषण कुमार ने अपनी शादी का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया था, जिसमें बड़ी हस्तियों को निमंत्रित किया गया था.
फ़िल्म | Divya Khosla Film
- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
- लव टूड़े
निर्देशित फ़िल्म
- यारियां (2014)
निर्मानीत फ़िल्म
- रॉय (2014)
रोचक बातें | Divya Khosla Interesting Facts
- खोसला के पति, भूषण कुमार, स्वर्गीय गुलशन कुमार के बेटे है.
- दिव्या खोसला का 2020 के अनुसार नेट वर्थ $1 Million – $5 Million है.
- उन्होंने न केवल फिल्म सनम रे का निर्देशन किया बल्कि इसमें एक आइटम सॉन्ग भी किया. इस गाने का नाम है ‘हमने पी रखी है’.
- दिव्या अपने स्कूली दिनों में पढ़ाई में अच्छी थी.
- उनके बेटे रुहान को स्वाइन प्लू हुआ था.
- 2015 में उसे ASIASPA मैगजीन के कवर पेज में देखा गया था.
इसे भी पढ़े :