आईएएस पुण्य सलिला श्रीवास्तव का जीवन परिचय
Punya Salila Srivastava IAS Biography, Wiki, Bio, Family, Husband, Education, Awards, Facts In Hindi
पुण्य सलिला श्रीवास्तव मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं. वे एक अत्यंत कर्मठ महिला हैं. पुण्य सलिला श्रीवास्तव 1993 बैच की अरुणाचल प्रदेश गोवा-मिजोरम एंड यूनियन टेरीटरीज़ केडर की आई.ए.एस अधिकारी हैं, और अभी केन्द्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रटरी) के पद पर कार्यरत हैं.
IAS पुण्य सलिला श्रीवास्तव की जीवनी | IAS Punya Salila Srivastava Biography In Hindi
आजकल इनकी गिनती देश की जुझारू महिला अधिकारियों में होती है. जब नारी सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय में नारी सुरक्षा का विभाग बनाया गया तब इसे सँभालने की जिम्मेदारी पुण्य सलिला श्रीवास्त को दी गयी. आजकल ये कोरोना महामारी की लड़ाई लड़ने और और उसके आंकड़े अपडेट करने के लिए ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं.
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | IAS पुण्य सलिला श्रीवास्तव |
जन्म (Date of Birth) | 25/09/1970 |
आयु | 50 वर्ष (2020 तक) |
जन्म स्थान (Birth Place) | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश |
पिता का नाम (Father Name) | ज्ञात नहीं |
माता का नाम (Mother Name) | ज्ञात नहीं |
पति का नाम (Husband Name) | ज्ञात नहीं |
पेशा (Occupation ) | IAS ऑफिसर |
बच्चे (Children) | ज्ञात नहीं |
रूचि(Hobby) | किताबे पढ़ना |
भाई-बहन (Siblings) | ज्ञात नहीं |
अवार्ड (Award) | प्रसिडेंट सिल्वर मेडल |
पुण्य सलिला श्रीवास्तव की शिक्षा | IAS Punya Salila Srivastava Education
पुण्य सलिला ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से फिजिक्स ओनर्स में बी.एससी. और एम.एससी. की है। पुण्य सलिला जी ने UPSC सिविल सर्विसेज की परीक्षा 1992 में पास की थी.
पुण्य सलिला श्रीवास्तव से जुड़े रोचक तथ्य | Punya Salila Srivastava IAS Facts
- केन्द्रीय गृह मंत्रालय में आने से पहले उन्होंने दिल्ली में एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट में सेक्रटरी के पद पर कार्य किया. इन्होने उस समय शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया. इन्होने दिल्ली की शिक्षा के लिए डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कार्य किया व शिक्षा को नया रूप प्रदान किया.
- 2001 के जनगणना अभियान को इन्होने सफलता दिलाई थी और इसलिए इन्हें राष्ट्रपति सिल्वर मैडल से सम्मानित भी किया गया था.
- शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी किताब ‘माय एक्सपेरिमेंट्स एज़ एन एजुकेशन मिनिस्टर’ में पुण्य सलिला जी को इन शिक्षा के कार्यों के लिए धन्यवाद दिया है.
- इनकी जन्मतिथि 25/09/1970 है.
- पुण्य सलिला श्रीवास्तव का सर्विस/केडर/अलोटमेंट इयर – इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस / A G M U T / 1993 है.
- पुण्य सलिला विवाहित हैं और इनकी राशी कन्या है, इन्हें किताबे पढ़ने में रूचि है.
कोरोना महामारी में पुण्य सलिला श्रीवास्तव की भूमिका
कोरोना की इस भयावह स्थिति को देखकर पुण्य सलिला सतत इस कार्य में लगी हुईं हैं और ये अपना ज्यादा से ज्यादा समय इसी की समस्याओं को हल करने में बिताती हैं. ये खास तौर पर कोरोना से जुड़े आंकड़े तैयार करती हैं व अपडेट करती हैं और सतत मीडिया को अपडेट करती और प्रेस कांफ्रेंस करती हैं. उनका कहना है कि जब तक ये समस्या हल नहीं होती वे इससे जुड़ी रहेंगी.
पुण्य सलिला जी ने न केवल महिला सुरक्षा के लिए नीतियां बनाई बल्कि इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई. ऐसी मेहनती और ईमानदार अधिकारी का होना हमारे देश के लिए अत्यंत गौरवान्वित करने वाली बात होगी.
इसे भी पढ़े :