के.सी. करियप्पा का जीवन परिचय | KC Cariappa Biography in Hindi

के.सी. करियप्पा की जीवनी, जन्म, परिवार
KC Cariappa Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents In Hindi

के.सी. करियप्पा एक भारतीय खिलाड़ी है, जो कि घरेलू टीम कर्नाटक के लिए खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है और स्पिन गेंदबाजी करने वाले मिस्ट्री स्पिनर हैं, वे एक हरफनमौला खिलाड़ी है जो गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षक (fielder) में श्रेष्ठ माना जाता है. करियप्पा गुगली, तेज गेंद, कैरम गेंद के साथ-साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाजी फेक सकते है. उनको आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल दुवारा 30 लाख रूपए में खरीदा गया था.

जन्म और परिचय

के.सी. करियप्पा का जन्म 13 अप्रैल 1994 को कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था. वे क्रिकेट में बल्लेबाजी तो करते ही थे मगर उनकी गेंदबाजी की एक अलग बात थी, वे स्पिनर, गुगली, तेज गेंद, कैरम गेंद फेक लिया करते थे. वह क्लब क्रिकेट में भी अपनी गेंदबाजी का काफी अच्छा इस्तेमाल किया करते थे. उनके माता-पिता भी उन्हें क्रिकेट खेलने में सहयोग किया करते है. करियप्पा कहते है कि “ मुझे मेरी दादी क्रिकेट खेलने के लिए बल्ला और गेंद भी देती थी, जो कि अब मुझे काफी याद आती है”.

Child KC Cariappa with his Grandmother
पूरा नामकोंगंदा चरमन्ना करियप्पा (Konganda Charamanna Cariappa)
अन्य नामके.सी. करियप्पा
जन्म13 अप्रैल 1994
उम्र (2022 में)28 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीगुगली
तेज गेंद
कैरम गेंद
पिता का नामज्ञात नहीं
माँ का नामज्ञात नहीं
आईपीएल जर्सी अंक26 (पंजाब किंग्स)
घरेलू टीमकर्नाटक क्रिकेट टीम
आईपीएल टीमकोलकाता नाईट राइडर्स (2015 और 2019)
पंजाब किंग्स (2016 से 2017)
राजस्थान रॉयल (2021 से 2022)
आईपीएल प्राइस2.40 करोड़(2015)
80 लाख (2016 से 2017)
20 लाख (2021)
30 लाख (2022)
कद5’ 11” फीट
वजन72 किलो
बालो का रंगकाल
आँखों का रंगकाल

क्रिकेट करियर

के.सी. करियप्पा ने 17 साल की उम्र में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया, लेकिन बाद में स्पिन गेंदबाज में बदल गए. उन्होंने सोशल क्रिकेट क्लब खेलने से पहले बहुत सारे टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेले है और उसके बाद उनको कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेलने का मौका मिला. 2014 में, करियप्पा कर्नाटक अंडर -19 टीम और बीजापुर बुल्स के लिए कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) में खेले थे. वह केपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में सामने आए थे और टूर्नामेंट के दौरान कुछ आईपीएल सिलेक्टर का ध्यान उन्होंने अपनी ओर आकर्षित किया एवं उनको साल 2015 में आईपीएल डेब्यू करने का भी मौका मिला.

उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की 30 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अंतिम टीम में नहीं चुना गया. सितंबर 2014 में उन्हें चैंपियंस लीग टी-20 की शुरुआत से पहले हैदराबाद में एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ट्रायल में गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था. केकेआर के कप्तान, गौतम गंभीर ट्रायल के दौरान उनकी गेंदबाजी को पढ़ने में विफल रहे, और टीम प्रबंधन ने करियप्पा को 2015 की आईपीएल नीलामी के लिए साइन-अप करने के लिए था. उन्होंने  8 दिसंबर 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए अपने लिस्ट-ए की शुरुआत कि.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
लिस्ट-ए6307
टी-20385437
यह डाटा 2021 तक का है.

आईपीएल करियर

फरवरी 2015 में करियप्पा को केकेआर ने आईपीएल नीलामी में 2.40 करोड़ की रकम में खरीदा था, जो असामान्य रूप से बहुत बड़ी राशि थी, क्योंकि नाइट राइडर्स द्वारा साइन-अप करने से पहले करियप्पा ने किसी भी प्रकार का शीर्ष-स्तरीय क्रिकेट नहीं खेला था. कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ, वेंकी मैसूर ने नीलामी के बाद जवाब दिया.

करियप्पा 11 अप्रैल 2015 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाइट राइडर्स के लिए 2015 आईपीएल के दौरान सीनियर क्रिकेट में पदार्पण किया और एबी डिविलियर्स का विकेट लिया. यह एकमात्र मौका था जब वह उस सीजन में उनके लिए खेले थे,अगले ही सीज़न में उन्हें उनकी टीम से रिलीज़ कर दिया गया और अगले सीजन की नीलामी में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 80 लाख रूपए में खरीदा था. उनको आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ शामिल किया था. उन्हें आईपीएल 2020 में किसी भी आईपीएल टीम ने अपने साथ शामिल नहीं किया था. उनको आईपीएल 2021 और 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ शामिल किया था.

सालमैचविकेटरन
2015110
20165313
2017442
2019109
यह डाटा 2022 तक का है.

अगर आपके पास के.सी. करियप्पा से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment