घर में खटमल का होना शुभ या अशुभ | Khatmal Ka Hona Shubh Ya Ashubh
शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में हमने कई बार सुना है लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार भी कुछ ऐसे संकेत होते है जिन्हे हम अशुभ मानते हैं और ऐसे संकेत हमें आने वाली विपत्तियों के बारे में पूर्व आभास करवा देते है. ऐसे संकेत हमें बताते हैं कि जिस काम को आप करने जा रहे हैं वे सफल होंगे या नहीं, इसी के साथ ये आपके आने वाले बुरे समय की तरफ भी इशारा करते हैं.
आज हम बात करेंगे खटमल का घर में होना शुभ संकेत है या अशुभ
खटमल का घर में पाए जाना एक अशुभ संकेत हैं. आपके घर में अगर खटमल पैदा हो रहे हैं तो निश्चय ही घर में कोई विपत्ति आने वाली है. साथ ही यह आपके बुरे समय को दर्शाता है. घर में खटमल का होना कई सारी बीमारियों के आगमन का भी संकेत होता है. घर के बिस्तर व लकड़ियों के सामान में खटमल के होने से आपको अनेक प्रकार की त्वचा संबधी बीमारी भी हो जाती है. साथ ही यह घर में कोई बड़े नुकसान के होने का संकेत है.
खटमल का होना यानी घर के मुखिया को असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है. खटमल ज्यादातर घर के कुछ खास जगहों पर ही इकट्ठे हुआ करते हैं खासकर फर्नीचर और बेड के पीछे. लकड़ी पर क्रैक्स, सीलिंग और दीवार के जोड़ इनके वहां होने का संकेत माने जाते हैं. हालांकि इनके अंडे घर में इधर उधर आराम से बिखरे पाए जा सकते हैं. खटमल घर से सुख समृद्धि को नष्ट करते जाते हैं.
घर में खटमल से छुटकारा पाने के कुछ उपाय | Khatmal se Chhutkara
खटमल का घर में प्रवेश होना घर की दरिद्रता के बढ़ने की ओर इशारा करता है.
- इनसे बचने के लिए अपने घर की साफ सफाई पर और भी ज्यादा देना शुरू कर दें.
- धूप का घर में प्रवेश होना खटमल के वास से निजात दिलाता है. कोशिश करें घर में खिड़की और दरवाजों से धूप ज्यादा मात्रा में प्रवेश हो सके ताकि खटमल व नकारात्मक ऊर्जा से आपको मुक्ति मिल सके.
- अगर आपको लगता है की आपके फर्नीचर या बिस्तर में खटमल पैदा हो गए हैं तो उन्हें धूप लगाने के लिए छत पर या बाहर रख दें.
- घर को जितना हो सके कैमिकल से सैनिटाइज करें.
- घर में फिटकरी या नमक का पोंछा लगाएं.
इसे भी पढ़े :
bahut hi badhiya