अभिनेता मुकेश खन्ना का जीवन परिचय |
Mukesh Khanna Biography, Wiki, Age, Family, Wife, Net Worth, Show, Movies, Serial In Hindi
इस लेख में हम आपको भारत के सुपर हीरो मुकेश खन्ना का जीवन परिचय बताएँगे. वे एक प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय भारतीय धारावाहिक तथा फ़िल्म अभिनेता है. इन्होंने कई हिन्दी धारावाहिकों तथा फ़िल्मों में अभिनय किया है. इन्होने हिन्दी धारावाहिक शक्तिमान में शक्तिमान का किरदार निभाया था, जो उस समय काफ़ी लोकप्रिय हुआ था. वे अपने डॉयलाग बोलने के अंदाज़ के लिए मुख्य रूप से जाने जाते है. उन्होंने अपने जगत में सारे किरदार एकदम शानदार तरीके से निभाये. इनके करियर में इनकी कड़ी मेहनत ने खुप रंग लाए. तो आइये जानते और समज़ते है इनकी जीवनी –
अभिनेता मुकेश खन्ना का जीवन परिचय | Mukesh Khanna Biography In Hindi
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | मुकेश खन्ना |
जन्म (Date of Birth) | 19/06/1958 |
आयु | 70 वर्ष |
जन्म स्थान (Birth Place) | मुम्बई ,महाराष्ट्र |
पिता का नाम (Father Name) | एसपी बक्शी |
माता का नाम (Mother Name) | ज्ञात नहीं |
पत्नी का नाम (Wife Name) | शादीशुदा नहीं |
पेशा (Occupation ) | अभिनेता |
बच्चे (Children) | ज्ञात नहीं |
भाई-बहन (Siblings) | वेद खन्ना |
अवार्ड (Award) | विशिष्ट सेवा पदक |
Net Worth | 1 मिलियन – 5 मिलियन |
प्रारम्भिक जीवन
मुकेश खन्ना का जन्म 19 जून 1958 को मुम्बई ,महाराष्ट्र ,भारत में हुआ. इन्होने 12वी तक की पढाई मुंबई में ही पूरी की और बी.एस.सी में स्नातक किया. उसके बाद फिर एक्टिंग सिखने केलिए इन्होने पुणे को चुना और यहां से फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे से अपना एक्टिंग कोर्स पूरा किया, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
आपको बता दे, मुकेश खन्ना अपनी निजी जिंदगी में अभी भी अविवाहित है इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
मुकेश खन्ना फ़िल्मी सफर | Mukesh Khanna Filmy Career
एक्टिंग की पढाई करने के बाद वे एक्टिंग में काम मिले इसकी तलाश में थे, उस समय इन्हे फिल्म का ओफर आया जिसका नाम ‘रुही’ था, जो की वर्ष 1981 में रिलीज़ हुई. यह उनके जीवन की फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पहली फिल्म रही. इस फिल्म के बाद इन्हे कई फिल्म ऑफर्स आये. ‘रूही’ फिल्म के बाद उन्होंने लगातार तहलका, सौगंध, यालगर, हिम्मत और सौदागर इन फिल्मो में काम किया. फिल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक इन्होने दमदार फिल्म्स दी है. इनका काम लोगों को पसंद आने लगा था, बहुत ही कम काल में वे लोकप्रिय एक्टर बन गए.
इसके बाद बी.आर चोपड़ा द्वारा निर्माण किये जाने वाली महाभारत कथा में इन्हे काम मिल गया, जहा इन्होने भीष्म पितामाह का किरदार निभाया. यह कथा उस समय सबसे ज्यादा देखी जाने वाला शो बन गया था. इस कथा ने उनके एक्टिंग के करियर में अलग पहचान दिलाई. इस कथा को आज तक याद किया जाता है.
महाभारत में भीष्म पितामाह का किरदार निभाते हुए इन्हे खुद फिल्म निर्माण करने का ख़याल आया. लेकिन, कुछ कारणों से उन्होंने फिल्म का विचार छोड़ टीवी सीरियल का निर्माण करने का निश्चय किया. वे शक्तिमान नामक सीरियल बनाना चाहते थे. इस सीरियल का निर्माण करने केलिए उन्होंने खुद ही शक्तिमान का किरदार निभाने की ठान ली. उस समय इस सीरियल ने ऐसी धूम मचा दी, की बच्चा बच्चा इस सीरियल का दीवाना बन गया था. उनकी जिंदादिल एक्टिंग की चाहत ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का बेहतरीन सितारा बना दिया. 2020 के अनुसार मुकेश खन्ना की नेट वर्थ 1 मिलियन – 5 मिलियन है.
मुकेश खन्ना सीरियल | Mukesh Khanna Serial, Show
- महाभारत
- चंद्रकांता
- विश्वामित्र
- शक्तिमान
- आर्यमान
- शशशह फिर कोई है
- प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा
- हमारा हीरो शक्तिमान
मुकेश खन्ना फिल्म्स | Mukesh Khanna Films
- रूही (1981)
- वक्त के शहजादे (1982)
- दर्द ए दिल (1983)
- सौगंध (1991)
- सौदागर (1991)
- तहलका (1992)
- यालगार (1992)
- रखवाले (1994)
- बेताब बादशाह (1994)
- मै खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994)
- मैदान ए जंग (1995)
- पोलिसवाला गुंडा (1995)
- बाल ब्रांहचारी (1996)
- हेरा फेरी (2000)
- मिसन मुंबई (2004)
- राजाधि राजा (2014)
- मनी बैक गारेंटी (2014)
इसे भी पढ़े :