क्रिकेटर नारायण जगदीसन की जीवनी, जन्म, परिवार
Narayan Jagadeesan Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents In Hindi
नारायण जगदीसन एक भारतीय क्रिकेटर है, जो कि घरेलू टीम तमिलनाडु के लिए खेलते है. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर है. वह तमिलनाडु अंडर-14, अंडर-19, अंडर-22, अंडर-23 और अंडर-25 टीमों का हिस्सा रह चुके है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग तीन बार जीतने वाली टीम चेपॉक सुपर गिलिज में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन दिया है. उन्होंने 10 अक्टूबर 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
जन्म और परिचय
नारायण का जन्म 24 दिसम्बर 1995 को तमिलनाडू के कोयंबतूर में हुआ था. उनके पिता सी.जे नारायण एक क्रिकेटर है और मुंबई में टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी के लिए खेलते थे. उनकी माँ का नाम जयश्री है. उन्होंने स्नातक स्तर की पढ़ाई पी.एस.जी कॉलेज, कोयंबटूर से पूरी की है. उन्होंने क्रिकेट का प्रशिक्षण ए.जी गुरुसमी से लिया है.
पूरा नाम | नारायण जगदीसन |
जन्म | 24 दिसम्बर 1995 |
जन्म स्थान | कोयंबतूर. तमिलनाडु, भारत |
उम्र(2022 में) | 27 साल |
बल्लेबाजी की शैली | वह दाएं हाथ |
घरेलू टीम | तमिलनाडू |
पिता का नाम | सी.जे नारायण |
माँ का नाम | जयश्री |
कोच का नाम | ए.जी गुरुसमी |
आईपीएल टीम | चेन्नई सुपर किंग्स (2018 से 2022) |
आईपीएल प्राइस | 20 लाख रूपए (2018 से 2022) |
कॉलेज | पी.एस.जी कॉलेज, कोयंबटूर |
शिक्षा | स्नातक स्तर (graduation) |
कद | 5’ 11 फीट |
वजन | 65 किलो |
आँखों का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
क्रिकेट करियर
नारायण जगदीसन को क्रिकेट में रूचि उनके पिता को क्रिकेट खेलते हुआ देखकर आई थी. उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता भी एक क्रिकेटर थे, जिसके चलते उनके पिता उनको क्रिकेट खेलने में समर्थन करते ओर उनके क्रिकेट के प्रशिक्षण में भी मदद करते. नारायण को क्रिकेट खेलते वक्त शुरू में तो गेंदबाजी करना पसंद था, फिर उनको उनके पिता और कोच ने गेंदबाजी के बजाए बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग करने का सुझाव दिया. उनको विकेट कीपिंग का प्रशिक्षण करते वक्त सारी गेंद को बड़ी बारीकी से देखते थे, जिसके कारण उनको बल्लेबाजी में काफी मदद मिली.
नारायण ने 27 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जहां उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. उन्होंने 30 जनवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट टी-20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु के लिए टी 20 की शुरुआत की और उस ही साल 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में 25 फरवरी 2017 को तमिलनाडु के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. उनका घरेलू मैच में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल किया, जो कि उनके लिए एक बहुत बड़ा मौका था. जनवरी 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वे 8 मैच में 364 रन बनाकर अग्रणी रन-स्कोरर रहे थे.
फॉर्मेट | मैच | रन |
लिस्ट-ए | 36 | 1,260 |
फर्स्ट क्लास | 26 | 1,261 |
टी-20 | 45 | 946 |
आईपीएल करियर
नारायण को आईपीएल 2018 में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल किया तो वह काफी खुश थे कि इस सीजन में उन्हें एम.एस धोनी की टीम में खेलने का मौका मिलेगा. उनका यह सपना टूट गया जब उनको आईपीएल में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया. नारायण को 2019 में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रूपए में अपने साथ शामिल किया, लेकिन इस साल फिर से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया.
नारायण को लगातार आईपीएल की नीलामी में खरीदा तो जाता मगर खेलने का मौका नहीं दिया जाता जिस कारण वे काफी दु:खी थे. मगर आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल भी किया और 5 मैच में अपने साथ खेलने का मौका दिया. उन्होंने 5 मैच में 4 चौके और 113.79 के स्ट्राइक रेट के साथ 33 रन बनाए. उनको आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर शामिल किया और उन्होंने 3 मैच में 3 चौके, 1 छक्के और 108.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 40 रन बनाये.
अगर आपके पास नारायण जगदीसन से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.