प्रशांत सोलंकी का जीवन परिचय | Prashant Solanki Biography in Hindi

क्रिकेटर प्रशांत सोलंकी की जीवनी, जन्म, परिवार
Prashant Solanki Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

प्रशांत सोलंकी एक युवा भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ लेग-स्पिन गेंदबाजी करते है. उनको गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इनके ऊपर आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान ने बोली लगाई, लेकिन अंत: चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.2 करोड़ में प्रशांत को खरीदा लिया.

जीवनी

प्रशांत सोलंकी का जन्म 22 फरवरी 2000 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता हितेश सोलंकी एक मध्यमवर्गीय व्यापारी है. उनको बचपन से ही क्रिकेटर बनना था. प्रशांत जब क्रिकेट एकेडमी जाते थे, तब उस एकेडमी में वह सबसे उम्दा गेंदबाज थे. उनकी गेंदबाजी के सामने कोई खेल नहीं पाता था. वह क्रिकेट खेलने में इतने मग्न रहते थे कि, वह स्कूल का गुहकार्य करना भी भूल जाते थे. प्रशांत अब तक उदयपुर ईगल्स, ईगल थेन स्ट्राइकर, मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले है.

प्रशांत को अब तक काफी कम मैच खेलने का मौका मिला है. उन्होंने फर्स्ट क्लास में सिर्फ 1 मैच खेला है. जिसमे उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया और मात्र 4 रन का योगदान दिया. उनका सबसे शानदार प्रदर्शन लिस्ट-ए में रहा, जिसमे उन्होंने 21 विकेट लिए और 13 रनो का योगदान दिया. प्रशांत ने अब तक टी-20 में 1 मैच खेला है. जिसमे वह 1 विकेट ही अपने नाम कर सके.

पूरा नामप्रशांत हितेश सोलंकी
जन्म22 फरवरी 2000
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (2022में)22 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाहिने हाथ लेग-स्पिन
पिता का नामहितेश सोलंकी
घरेलू टीममुंबई
आईपीएल (2022में)चेन्नई सुपर किंग्स
ऊँचाई5’ 9” फीट
वजन65 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

प्रशांत सोलंकी ने 25 फरवरी 2021 को मुंबई के लिए 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और अगले साल 9 नवंबर 2021 को मुंबई के लिए 2021–22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी-20 डेब्यू किया. फरवरी 2022 में, उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए नीलामी में खरीदा था.  उन्होंने 24 फरवरी 2022 को मुंबई के लिए 2021–22 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
फर्स्ट क्लास140
लिस्ट-ए91321
टी-2033
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

अगर आपके पास प्रशांत सोलंकी से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment