क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी का जीवन परिचय | Rahul Tripathi Biography in Hindi

क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी का जीवन परिचय
Rahul Tripathi Biography, Age, Wife, Height, Family, Cast, Career, IPL, Stats in Hindi

भारतीय क्रिकेट में क्रिकेटर अपने कठोर परिश्रम एवं जुनून के लिए जाने जाते है. राहुल त्रिपाठी भी उन्हीं में से एक है. इन्होंने अपनी मेहनत एवं अपने उम्दा क्रिकेट प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट से आईपीएल तक का सफ़र तय किया है. राहुल त्रिपाठी मूल रूप से एक ओपनर बल्लेबाज है. जो दाहिने (राइट) हाथ से बल्लेबाजी (बैटिंग) करते  है. घरेलू क्रिकेट राहुल महाराष्ट्र की टीम से खेलते है तथा वर्तमान में आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से खेलते है.

Rahul Tripathi Biography in Hindi

क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी का जीवन परिचय | Rahul Tripathi Biography in Hindi

राहुल त्रिपाठी का जन्म 2 मार्च 1991 में रांची, झारखंड में हुआ. उनका परिवार क्रिकेट की पृष्ठभूमि से रह है, राहुल के पिता सेना में कर्नल थे वे जूनियर उत्तर प्रदेश टीम से क्रिकेट खेलते थे तथा वे यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम से भी क्रिकेट खेला करते थे. उनके बड़े भाई भी भुतपूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेटर रह चुके है. जिसके कारण राहुल को बचपन से क्रिकेट खेलने और सीखने का सौभाग्य मिला. उन्हें प्रारंभिक क्रिकेट का ज्ञान अपने पिता और भाई  से ही प्राप्त हुआ. राहुल की प्रारम्भिक कुछ शिक्षा रांची एवं बाद में इनके पिताजी का स्थानांतरण पुणे हो जाने के कारण कुछ शिक्षा पुणे से पूरी हुई.

पूरा नामराहुल त्रिपाठी
पिता का नामअजय त्रिपाठी
माता का नामसुचित्रा त्रिपाठी
पत्नी (Wife)अभी तक शादी नहीं हुई
जन्म दिनांक (Birth)02/08/2000
जन्म स्थान (Birth Place)रांची, झारखण्ड
परिवार (Family)माता-पिता,भाई (राज किशन)
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)स्नातक
धर्म (Region)हिन्दू
जाति (Cast)—-
पेशा (Profession)क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style)दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़
घरेलु टीम (Home Team)महाराष्ट्र
कोच (Coach)पुड्डु दासनायके
पंसन्दीदा क्रिकेटर (Favorite Player)अजिंक्य रहाणे

करियर | Rahul Tripathi Cricketing Career

घरेलु क्रिकेट | Rahul Tripathi Domestic Cricket

  • राहुल त्रिपाठी के पिता सेना में होने के कारण  उनका लगातार ट्रांसफर होता रहा. आखिरकार जब वे पुणे आए तब राहुल के क्रिकेट की शुरुआत हुई और उन्हें शहर के सबसे पुराने क्रिकेट क्लब डेक्कल जिमखाना से खेलने का मोका मिला.
  • वर्ष 2013 में राहुल त्रिपाठी ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से की. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने महाराष्ट्र की टीम से घरेलू क्रिकेट मैच खेले. इस ट्रॉफी में राहुल ने एक ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए  जोरदार प्रदर्शन किया.
Rahul Tripathi Biography in Hindi
Rahul Tripathi Biography in Hindi
  • वर्ष 2016 -17 मे राहुल त्रिपाठी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 44 गेंदों पर 57 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया.
  • बंगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में, उन्होंने 74 गेंदों में 95 रन बनाए. उन्होंने पारी में चार छक्के लगाकर महाराष्ट्र को 300 से ऊपर का स्कोर बनाने में मदद की.
  • 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए राहुल ने आठ मैचों में 504 रन बनाए और सबसे अग्रणी स्कोरर रहे.

राहुल त्रिपाठी का बेटिंग स्टेटस | Devdutt Padikkal Stats

 MatInnsNORunsHSAveBFSR100504s6sCt
First class44743235913233.22438453.806122844828
लिस्ट -A36351928125*27.29144181.3315802212
T-20s74711116189326.961222132.400101515840

आईपीएल करियर | Rahul Tripathi IPL

  • रणजी ट्रॉफी में राहुल के अतुलनीय क्रिकेट को देखते हुए आईपीएल 2017 सीजन में राइजिंग पुणे ने उन्हें 10 लाख में खरीदा. उन्होंने अपना पहला टी-20 मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के विरुद्ध खेलकर आईपीएल (IPL) में पदार्पण (डेब्यु) किया. हालांकि इस मैच में वे 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए.
  • इसी सीजन के अगले मैच में राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 41 गेंदों पर 59 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. पुणे की टीम से खेलते हुए राहुल ने 9 मैचों में 352 रन बनाए. 2017 IPL के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 156 रनों का पीछा करते हुए राहुल त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 93 रन की बेमिसाल पारी खेली.
Rahul Tripathi Biography in Hindi
  • राहुल के शानदार क्रिकेट के कारण आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें  3.4 करोड़ में खरीदा. इस सीजन में उन्होंने 12 मैच खेले जिनमे कुल 226 रन बनाए तथा इसमें 80 रन की एक नाबाद पारी भी खेली.
  • 2019 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहते हुए उन्होंने 8 मैच खेले जिनमे 141 रन बनाए.
  • आईपीएल 2020 के सीजन के लिये राहुल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 60 लाख में खरीदा. आईपीएल 2020 में हमे राहुल से अच्छे क्रिकेट प्रदर्शन की अपेक्षा है.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment