रजत शर्मा का जीवन परिचय
Rajat Sharma Biography, Age, Wiki, Family, Awards, Education, Wife, Son, Cast, Net Worth In Hindi
रजत शर्मा एक जाने माने भारतीय पत्रकार है. वे भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले न्यूज़ चैनल, ‘इंडिया टीवी’ के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ हैं. उनका टीवी न्यूज़ का सबसे लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ है. ‘आप की अदालत’ यह शो पिछले 18 वर्षों से लगातार कार्यरत है और यह लोकप्रिय भी है. इस शो में उन्होंने 750 से अधिक प्रसिद्ध व्यक्तियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की है. इस शो के कारण, उन्हें कई बार बेस्ट एंकर अवार्ड से नवाजा गया है. रजत शर्मा को इंडियन टेलीविजन एकेडमी लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड भी प्राप्त हुआ है. चलिए इनकी जीवनी को विस्तृत में जानने की कोशिश करते है.
रजत शर्मा का जीवन परिचय | Rajat Sharma Biography in Hindi
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | रजत शर्मा |
जन्म (Date of Birth) | 18 फ़रवरी 1957 |
जाति (Cast) | ब्राह्मण |
जन्म स्थान (Birth Place) | दिल्ली, भारत |
पिता का नाम (Father Name) | ज्ञात नहीं |
माता का नाम (Mother Name) | ज्ञात नहीं |
पत्नी का नाम (Wife Name) | रीतू धवन |
शिक्षा (Education Or Qualification) | एम . कॉम (M . Com) |
पेशा (Occupation ) | पत्रकार |
अवार्ड (Award) | पद्म भूषण |
Net Worth | ज्ञात नहीं |
जन्म और प्रारंभिक जीवन ( Birth & Early Life )
रजत शर्मा का जन्म 18 फ़रवरी 1957 को दिल्ली के सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में हुआ था. उनके घर में हमेशा पैसो की तंगी रहती थी. उन्होंने 100 वर्गफीट के घर में अपना बचपन गुजारा है.
रजत शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा सनातन धर्म मीडिल स्कूल से पूरी की है. उसके बाद उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. अरुण जेटली जो भारत के वितमंत्री रहे है , वे कॉलेज में रजत जी के सीनियर थे. उनके बीच अच्छी दोस्ती थी और अरुण जेटली कई बार रजत शर्मा की आर्थिक सहायता भी करते थे. रजत शर्मा ने अपने एम.कॉम की डिग्री पूरी करने के बाद एक रिसर्चर के रूप में काम करना शुरू किया था. उनकी प्रतिभा को देख जनार्दन ठाकुर ने उन्हें पत्रिकाओं में लिखने के लिए प्रोत्साहित किया.
जीवन सफ़र ( Rajat Sharma Career Life Journey )
- रजत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1982 में पाक्षिक पत्रिका ऑनलुकर में ट्रेनी रिपोर्टर के रूप में की थी.
- इन्होंने वर्ष 1984 में ऑनलुकर के ‘चीफ़ ऑफ़ ब्यूरो’ का और वर्ष 1985 में संपादक पद को प्राप्त किया. और तीसरे साल संपादक बन गए.
- 1987 में उन्होंने ‘सन्डे ऑब्जर्वर’ के संपादक और 1989 में ‘द डेली’ के संपादक के रूप में काम किया. यहाँ इन्होंने वर्ष 1992 तक संपादन का कार्य किया.
- इसके बाद उन्होंने ‘आप की अदालत’ इस हिन्दी टीवी कार्यक्रम को शुरू किया. इसका पहला एपिसोड 14 मार्च 1993 में प्रसारित हुआ था. रजत शर्मा के इस शो में देश के बड़े नेता, फिल्म स्टार, खिलाड़ी, कारोबारी सहित अन्य लोग पहुंच चुके हैं.
- 2004 में इन्होने अपने पत्रकार साथियों के साथं ‘इंडिया टीवी’ इस न्यूज़ चैनल को लांच किया. वर्तमान में वे इस ही न्यूज़ चैनल में कार्यरत है.
- रजत शर्मा ने भारत का प्रथम प्राइवेट टेलीविजन न्यूज़ बुलेटिन का प्रसारण करके एक इतिहास कायम किया. सैटेलाइट के माध्यम से यह चैनल एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में प्रसारित हुआ.
- रजत शर्मा की पत्नी का नाम रितु धवन है.
- रितु धवन स्वतंत्र समाचार सेवा की सह-स्थापक होने के साथ-साथ चैनल की सीईओ और प्रबंध निदेशक हैं.
- 2012 में रितु धवन को इम्पैक्ट की सबसे प्रभावशाली महिला के रूप में प्रस्तुत किया गया था.
सम्मान और पुरस्कार ( Rajat Sharma Honours and Awards)
- 23 अगस्त 2014 को उन्हें ‘तरुण क्रांति सम्मान’ से सम्मानित किया गया था.
- भारत सरकार द्वारा ‘साहित्य और शिक्षा’ के क्षेत्र में उन्हें ‘पद्म भूषण सम्मान’ से भी नवाजा गया है.
इसे भी पढ़े :