रविकुमार समर्थ का जीवन परिचय | Ravikumar Samarth Biography in Hindi

क्रिकेटर रविकुमार समर्थ की जीवनी, जन्म, परिवार |
Ravikumar Samarth  Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

रविकुमार समर्थ क्रिकेट के खिलाड़ी है, जो कि अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए खेलते है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ऑफ़ब्रेक गेंदबाजी करते है. यह एक हरफनमौला खिलाड़ी है और इनको बल्लेबाजी में श्रेष्ठ माना जाता है, इनको कर्नाटक क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. इन्होने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू दिसम्बर 2013 में किया, वह फर्स्ट क्लास के 500 से भी ज्यादा चौके मारने वाले खिलाड़ी है और इन्होने विजय हजारे ट्रॉफी में मात्र 25 गेंद में 106 रन बनाए है. उनको 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शमिल किया है.

जन्म और परिचय

रविकुमार का जन्म 22 जनवरी 1993 में भारत में कर्नाटक राज्य के मैसूर में हुआ था. उनके पिता रविकुमार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एक क्लर्क की नौकरी पर नियुक्त है. इनकी एक बहन मोवना है, जो कि Yahoo! कम्पनी में एक कर्मचारी है. उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई बिशप कॉटन स्कूल से पूरी की है. इन्होने बी.कॉम की डिग्री जैन यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है. उन्होंने उत्तराप्रकाश के साथ 27 अगस्त 2021 को शादी की थी.

पूरा नामरविकुमार समर्थ
अन्य नामरवि, समर्थ
जन्म22 जनवरी 1993
जन्म स्थानमैसूर, कर्नाटक, भारत
उम्र (2022 में)29 साल
बल्लेबाजी की शौलीदाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शौलीदाहिने हाथ से ऑफ़ब्रेक
पिता का नामरविकुमार
माँ का नामज्ञात नहीं
बहन का नाममोवना
पत्नी का नामउत्तराप्रकाश
स्कूलबिशप कॉटन स्कूल
कॉलेजजैन यूनिवर्सिटी
शिक्षाबी.कॉम
 घरेलू टीमकर्नाटक क्रिकेट टीम
आईपीएल टीमसनराइजर्स हैदराबाद
ऊंचाई5’ 8“ फीट
वजन71 किलो
आँखो का रंगकाला
बालो का रंगगहरा भूरा

क्रिकेट करियर

रविकुमार समर्थ को स्कूल से क्रिकेट खेलने का शौक था, उन्होंने स्कूल की ओर से कई इंटरस्कूल क्रिकेट मैचों खेले है. उन्होंने अंडर-14 और अंडर-16 में टीम का नेतृत्व भी किया है, कई बार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर हारता हुआ मैच जिताया है. उनका नाम अक्टूबर 2018-19 देवधर ट्रॉफी में इंडियन सी’ दस्ते में शामिल किया गया था. उन्होंने लिस्ट-ए और फर्स्ट-क्लास कर्नाटक टीम की ओर से खेला है.

फॉर्मेटमैच रनचोकेछक्केविकेट
लिस्ट-ए452,078208101
फर्स्ट क्लास694,419510126
टी-2023275273
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

अगर आपके पास रविकुमार समर्थ से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment