रितु फोगाट का जीवन परिचय | Ritu Phogat Biography in Hindi

रितु फोगाट का जीवन परिचय, परिवार, करियर, पुरस्कार और उपलब्धियां | Ritu Phogat Biography, Family, Career, Awards and Achievements in Hindi

मै हमेशा से ही कुछ अलग करना चाहती थी, अंतरराष्ट्रीय मंच पर मैंने अपने सफर की पटकथा लिखी”.

– Ritu Phogat

दोस्तों, आज हम महज 8 साल की उम्र में अखाड़े में कुश्ती लढने वाली, दसवीं कक्षा के बाद कुश्ती केलिए स्कूल छोड़ने वाली रितु फोगट का जीवन परिचय आपको बताने जा रहे है. वह पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की तीसरी पुत्री है, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने पिता से कुश्ती में प्रशिक्षण लिया. वह एक भारतीय महिला पहलवान है, जिन्होंने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप 2016 में स्वर्ण पदक जीता था. हाल ही में खबर आयी थी कि, रितु फोगट अब कुश्ती भी छोड़ने वाली है और ‘MMA’ यानी ‘मिक्स्ड मार्शियल आर्ट्स’ में प्रशिक्षण लेने वाली है. तो आइये, रितु फोगट का जीवन परिचय विस्तार से जानते है.

प्रार्थमिक जीवन | Ritu Phogat Early Life

पूरा नाम ऋतु महावीर सिंह फोगाट
जन्मतिथि2 मई 1994
जन्मस्थानबलिया, हरियाणा, भारत 
पितामहावीर सिंह फोगाट (पूर्व पहलवान और वरिष्ठ ओलंपिक कोच )
माताशोभा कौर (गृहिणी)
भाईदुष्यंत फोगट
बहनगीता फोगट, बबीता फोगट, संगीता फोगट
शैक्षणिक योग्यतादसवीं कक्षा
जातीजाट
शौकतैरना, खाना पकाना
Ritu Phogat Early Life

करियर | Ritu Phogat Career

हरियाणा के बलिया गांव में, पिता महावीर सिंह तथा माता शोभा कौर के लाडप्यार में पली-बड़ी रितु का पिता की तरह पहलवान बनने का सपना था. बचपन से अपनी दोनों बहनों को कुश्ती करते और उनकी सफलता को देख वह प्रेरित हो चुकी थी. अपने तीनों बेटियों को पहलवान बनाना और देश केलिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने के काबिल बनाना उनके पिताजी का सपना था. भारत जैसे देश में महिला का पहलवान बनना किसी चुनौती से कम नहीं था. बावजूद इसके, उनके पिता ने अपने स्तर पर अपनी बेटियों को प्रशिक्षण दिया. कुश्ती से ध्यान विचलित ना हो, इसलिए रितु फोगट ने दसवीं कक्षा तक ही पढाई की.

वर्ष 2011 में रितु ने 48 कि.ग्रा. फ्रीस्टाइल वर्ग से अपने करियर की शुरुआत की. बाद में 2014 में रितु ने क्रोएशिया के ज़गरेब में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर FILA जूनियर विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. 2016 में वार्षिक राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रितु ने लगातार दूसरा खिताब अपने नाम कर लिया था. उसके बाद 2016 में ही सिंगापुर में आयोजित 48 किग्रा वर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

इससे उनके व्यावसायिक जीवन में उन्हें बहुत वृद्धि प्राप्त हुई. उन्होंने कई अनुभवी और अच्छी पहलवान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए जयपुर निन्जा मताधिकार का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्हें तक़रीबन 36 लाख रुपये मिले थे. 2017 के 23 कुश्ती चैम्पियनशिप, जो पोलैंड में आयोजित की गयी थी, में रितु ने रजत पदक हासिल किया था. फ़िलहाल उन्होंने कुश्ती की तैयारी को लगाम दिया है, और वह अब MMA, यानि ‘मिश्रित मार्शियल आर्ट्स’ की तयारी में लगी है.

मेडल्स | Ritu Phogat Medals List

गोल्ड मेडलिस्टजूनियर एशिया चैम्पियनशिप2011
गोल्ड मेडलिस्टकैडेट एशिया चैम्पियनशिप2011
कांस्य पदककैडेट विश्व चैम्पियनशिप2011
कांस्य पदकजूनियर एशियाई चैम्पियनशिप2014
रजत पदकजूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप2014
गोल्ड मेडलिस्टकॉमनवेल्थ रेसलिंग2016
रजत पदक23 कुश्ती चैम्पियनशिप2017
Ritu Phogat Wrestling Medals

मिश्रित मार्शियल आर्ट्स रिकॉर्ड

Total – 5
Wins – 4
By knockout – 3
By decision – 1
Losses – 1
By decision 1

रोचक बातें | Ritu Phogat Interesting Facts

  • वह अपनी सारी पहलवान बहनों में सबसे बड़ी बहन गीता से ज्यादा प्रेरित है.
  • 2021 में रितु की उम्र 27 साल है.
  • रितु फोगट की नेट वर्थ $2 -$5 मिलियन डॉलर तक है.
  • वह बहुत धार्मिक है और माँ दुर्गा की भक्त है.
  • उन्हें अलग अलग ऑथर्स की पुस्तके पढ़ना बेहद पसंद है.

सोशल मीडिया | Ritu Phogat Social Media

  • Facebook @RituPhogatOfficial
  • Instagram @rituphogat48
  • Twitter @PhogatRitu
  • Email [email protected]
  • Website www.rituphogat.com

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment