क्रिकेटर शुभमन गिल जीवन परिचय | Shubman Gill Biography in Hindi

क्रिकेटर शुभमन गिल जीवन परिचय
Shubman Gill Biography, Age, Family, Girlfriend, Career, Award and Facts in Hindi

भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं से भरा हुआ है. यहाँ पर हर क्षेत्र से प्रतिभाशाली खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए सदैव प्रयासरत रहते है. भारत के ऐसे ही एक क्षेत्र पंजाब ने भारत को प्रतिभाशाली खिलाड़ी शुभमन गिल दिया है, जिसने क्रिकेट में अपने उम्दा प्रदर्शन से पूरे विश्व को दीवाना बना दिया है. शुभमन गिल के रूप में भारतीय क्रिकेट के भविष्य को और भी नई ऊंचाइयों की उम्मीद दिखाई देती है. 21 वर्षीय क्रिकेटर की जीवन यात्रा की अभी शुरुआत ही हुई है लेकिन इतनी कम उम्र में भी उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये है.

Shubman Gill Biography in Hindi

क्रिकेटर शुभमन गिल जीवन परिचय | Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फिरोजपुर जिले की जलालाबाद तहसील के जयमल सिंह वाला गाँव में हुआ. उनका परिवार साधारण परिवार था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली पंजाब से की. वर्तमान में उनका निवास चंडीगढ़ में है. बचपन से क्रिकेट में अपनी रूचि के कारण शुभमन गिल ने अपनी स्कूली शिक्षा के साथ ही क्रिकेट खेलना एवं क्रिकेट की तकनीकों को सीखना प्रारंभ कर दिया था.

पूरा नामशुभमन गिल
पिता का नामजसविंदर सिंह गिल (कृषक)
माता का नामकीरत गिल
जन्म दिनांक (Birth)8 सितंबर 1999
जन्म स्थान (Birth Place)जयमल सिंह वाला गांव, फिरोजपुर (पंजाब)
परिवार (Family)माता -पिता, एक बहन शहनील कौर गिल
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)ज्ञात नहीं
धर्म (Region)सिख धर्म
जाति (Cast) —–
पेशा (Profession)क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style)दाहिने हाथ के बल्लेबाज
घरेलु टीम (Home Team)पंजाब
कोच (Coach)टिंकू जी

इनके पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उन्हें कभी मौका नही मिला. अपने बेटे, शुभमन की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए उन्होंने मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में क्रिकेट की कोचिंग दिलवाई. जहाँ पर शुभमन ने बल्लेबाजी को सीखना प्रारंभ किया और दाहिने हाथ के धुरंधर बल्लेबाज बने.

Shubman Gill Biography in Hindi
Shubman Gill family

शुभमन गिल का क्रिकेटिंग करियर | Shubman Gill Cricketing Career

  • शुभमन गिल को 11 वर्ष की उम्र में जिला-स्तर पर खेलने के लिए अंडर -16 पंजाब क्रिकेट टीम में चुना गया था. अपनी पहली श्रृंखला में उन्होंने पांच मैचों में अधिकतम 330 रन बनाए और एक रिकॉर्ड बनाया.
  • 2014 में उन्होंने अपने पहले विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर -16 पंजाब राज्य-स्तरीय मैच में 200 से अधिक रन बनाए.
  • क्रिकेटर गिल ने अंतर जिला स्तरीय अंडर -16 पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट की एमएल मार्कन ट्रॉफी में 351 रन बनाए और जिला स्तर पर उन्होंने निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Shubman Gill Biography in Hindi
Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल का घरेलू क्रिकेट करियर | Shubman Gill Domestic Cricket Career

  • गिल फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बने और पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की.
  • 2017 में खिलाड़ी शुभमन का भारतीय अंडर-19 टीम में चयन हुआ टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने पहले मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला, अपनी टीम को जीत दिलवायी और मेन ऑफ द सीरीज बने.
  • 2017-18 में रणजी ट्रॉफी के लिए चुने गए इस टूर्नामेंट में पंजाब के लिए अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पहला मैच खेला. बाद में प्रथम श्रेणी के दूसरे मैच में अपना पहला शतक बनाया. शुभमन ने प्रथम श्रेणी (फर्स्ट क्लास) क्रिकेट मैच में 21 मैच खेलते हुए 73.27 के स्ट्राइक रेट के साथ 2133 रन और टी-20 में 37 मैच खेलकर 777 रन बनाए.
  • वर्ष 2018 में उन्हें आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिये भारतीय अंडर -19 क्रिकेट टीम के उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया. इस विश्व कप में क्रिकेटर शुभमन गिल ने 5 मैचों में 124 के औसत से 372 रन बनाए.

शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी और फील्डिंग एवरेज | Shubman Gill Batting and Fielding Averages

 matInnsNORunsHSAveBFSR100504s6sCt
ODIs2201698.003250.0000200
घरेलु क्रिकेट
(First class)
21345213326873.55290773.377102532911
लिस्ट -A57566228014345.60258388.266112314126
T-20s3936128547835.58649132.5807772914

शुभमन गिल आईपीएल | Shubman Gill IPL Career

Shubman Gill Biography in Hindi

वर्ष 2018 में आईपीएल(IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुभमन गिल को 1करोड़ 80 लाख में खरीदा. आईपीएल में भी इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया.और इनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इन्हें इनकी टीम ने बरक़रार रखा और अभी आईपीएल 2020 में भी अपनी टीम से सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर KKR की टीम से खेल रहे है.

शुभमन गिल का अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Shubman Gill international Cricket Career

अपने लगातार चल रहे अच्छे प्रदर्शन की बदोलत 2018-19 में शुभमन गिल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हुआ, जिसमें उन्हें न्यूजीलैंड के साथ एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिला. फिर बाद में उन्हें भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में भी चयनित किया गया, उन्हें टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के रूप में चुना गया.

सम्मान (अवार्ड) :-

■ क्रिकेटर शुभमन गिल को अपने सफल सत्र 2014-2017 के सर्वश्रेष्ठ अंडर -16 क्रिकेटर के लिए बीसीसीआई के द्वारा एमए चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था.

■ आईपीएल (IPL) 2019 में शुभमन गिल को उभरते खिलाड़ी के रूप में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया.

शुभमन गिल अभी एक युवा क्रिकेटर है, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में उन्हें अभी और भी मौके मिलेंगे और हमें आशा है वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम उनके उज्वल भविष्य की कमाना करते है.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment