सोभिता धुलिपाला का जीवन परिचय | Sobhita Dhulipala Biography in Hindi

सोभिता धुलिपाला का जीवन परिचय
Sobhita Dhulipala Biography, Wiki, Age, Family, Husband, Affair Net Worth, Show, Movies, Serial In Hindi

हम इस लेख में भारतीय मॉडल, अभिनेत्री सोभिता धुलिपाला के जीवन परिचय के बारे में जानने जा रहे है. सोभिता सबसे पहले 2016 मे रिलीज़ हुई ‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज से लाइम लाइट में आई. ऐसा नहीं है कि उनकी इस वेब-सीरीज से पहले कोई पहचान नही थी, वे फेमिना मिस इंडिया 2013 की दूसरे नंबर की विजेता भी रह चुकी है. उसके पश्चात 2013 में ही उन्होंने मिस अर्थ 2013 में अपने देश की नुमाइंदगी की, जसिके लिए उन्हें मिस फोटोजेनिक, मिस अर्थ इको-ब्यूटी और मिस एवर बिलेना से नवाजा गया. किंगफ़िशर केलिन्डर 2014 में भी वह देखी गयी थी. कई फैशन मैगजीन्स में सोभिता धुलिपाला को देखा गया है. मॉडल सोभिता धुलिपाला का जीवन परिचय विस्तार से जानने केलिए हमारे साथ बने रहिये.

Sobhita Dhulipala Biography in Hindi

सोभिता धुलिपाला का जीवन परिचय | Sobhita Dhulipala Biography in Hindi

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)सोभिता धुलिपाला
जन्म (Date of Birth)31 मई 1992
आयु (Age)29 वर्ष(2021)
जन्म स्थान (Birth Place)तेनाली, आंध्र प्रदेश
पिता का नाम (Father Name)वेनगोपाल रॉव
माता का नाम (Mother Name)सान्था रॉव
पति का नाम (Husband Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation )मॉडल, अभिनेत्री
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं
भाई-बहन (Siblings)एक बहन
अवार्ड (Award)नोबेल पुरस्कार
नेट वर्थ (Net Worth)$1 M – $5 M डॉलर

प्रारम्भिक जीवन | Sobhita Dhulipala Early Life

एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला का जन्म 31 मई 1992 को तेनाली, आंध्र प्रदेश के एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ. इनकें पिता का नाम वेनगोपाल रॉव और माता का नाम सान्था रॉव है. इन्हे एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम सामंथा है.

सोभिता धूलिपाला की परवरिश विशाखपट्नम में हुई. उन्होंने अपनी प्रार्थमिक शिक्षा विशाखपट्नम से पूरी की है. और उच्च शिक्षा केलिए वे मुंबई चली गयी. वहा उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के एच॰आर॰ कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में पढाई की. पढाई के दौरान वे भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में प्रशिक्षण ले रही थी.

पसंदी | Sobhita Dhulipala Favorite Things

खानाTibetan Cuisines, Noodles, Waffles
शौकTravelling, Reading, Writing, Painting, Gardening
अभिनेताHrithik Roshan, Mahesh Babu
अभिनेत्रीAishwarya Rai, Priyanka Chopra, Meena Kumari
अफेयर / बॉयफ्रेंडPranav Misra ( Fashion Designer )

करियर

कॉलेज की पढाई के दौरान वह एक्टिंग और मॉडलिंग में चाह रखने लगी थी. वर्ष 2013 में उन्हें पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया से नवाजा गया था. उसके बाद 2013 में ही उन्होंने फेमिना मिस इंडिया साउथ में सेकंड रनर अप के तौर पर जित हासिल की. 2013 में ही उन्होंने मिस अर्थ 2013 में अपने देश की नुमाइंदगी की, जसिके लिए उन्हें मिस फोटोजेनिक, मिस अर्थ इको-ब्यूटी और मिस एवर बिलेना से नवाजा गया था. फेमिना मिस इंडिया की एक जोनल प्रतियोगिता जीतने के बाद, धूलिपाला ने फेमिना मिस इंडिया के 50वें वर्ष के शीर्ष 23 में एक ऑटो-एंट्री प्राप्त की. उन्हें मिस स्टाइलिश हेयर, मिस एडवेंचरस और मिस फैशन आइकन, मिस टैलेंट, मिस डिजिटल दिवा से भी नवाजा गया है. वर्ष 2014 में उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर में भी अभिनय किया. वह निरंतर अलग अलग फैशन मैगजीन्स में दिखाई देती है.

एक्टिंग करियर | Sobhita Dhulipala Acting Career

2016 में धुलिपाला ने अनुराग कश्यप की रमन राघव २.० से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. और इसी साल कश्यप की प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स के साथ तीन-फिल्मों का सौदा भी किया. फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म समारोह 2016 में निर्देशक के पखवाड़े में हुआ, जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रदर्शन के लिए आलोचकों द्वारा नामांकित किया गया था. 2016 के अगस्त में उन्होंने दो फिल्मों में अभिनय किया, जिनमे अक्षत वर्मा द्वारा निर्देशित कालाकांडी और राजा मेनन द्वारा निर्देशित शेफ यह फिल्म्स शामिल है.

2018 में वह अपनी पहली तेलुगु फिल्म गुडचारी में दिखाई दी. अमेज़न प्राइम पर प्रकाशित की गई ‘मेड इन हेवन’ यह वेब सीरीज काफ़ी लोकप्रिय साबित हुई. 2019 में ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ इस वेब सीरीज में पायी गयी. 2019 की उनकी पहली मलयालम फिल्म गीतू मोहनदास के निर्देशन में रिलीज़ हुई थी.

फिल्में | Sobhita Dhulipala Films

फिल्मसालभाषा
रमन राघव २.०2016हिंदी
शेफ2017हिंदी
कालाकांडी2018हिंदी
गुडचारी2018तेलुगु
मूथों2019हिंदी, मलयालम
दी बॉडी2019हिंदी
घोस्ट स्टोरीज2020हिंदी
मेजर2021हिंदी, तेलुगु
कुरूप2021मलयालम
सितारा2021हिंदी

वेब सीरीज

वेब सीरीजसालभाषा
मेड इन हेवन2019अंग्रेजी, हिंदी
बार्ड ऑफ़ ब्लड2019हिंदी

रोचक जानकारी | Interesting Facts

  • 2021 में सोभिता धुलिपाला 29 वर्ष की है.
  • 2020 में सोभिता धुलिपाला की नेट वर्थ $1 Million – $5 Million Dollar थी.
  • बचपन में सोभिता धुलिपाला ने ऐसे राइटिंग में पहला क्रमांक हासिल किया था, उनकी रूचि लिटरेचर में थी.
  • सोभिता धुलिपाला गिटार वादक भी है.

1 thought on “सोभिता धुलिपाला का जीवन परिचय | Sobhita Dhulipala Biography in Hindi”

  1. The finest portal for finding a wide variety of dramas and kshows is MyAsianTV. You cannot download our consistently excellent videos with English subtitles from Korea, China, or anywhere. The majority of the films and television shows on this website are from China, Korea, and Japan, and the audience is primarily from Asia. Although the information on this page is available in its native tongue, practically all films and television shows also provide an option to read KissAsian English subtitles.

Leave a Comment