बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की जीवनी | Sonu Sood Biography In Hindi

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की जीवनी
Bollywood Actor Sonu Sood Biography, Age, Height, Wiki, Family(Wife,son), Cast, Career, Awards, Interesting Facts in Hindi

रील लाइफ में विलेन के दमदार किरदारों से मशहूर और रियल लाइफ में उदार व्यक्तित्व तथा हीरो की छवि रखने वाले सोनू सूद एक जानी मानी शख्सियत हैं. साउथ इंडिया के सिनेमा से बॉलीवुड के गलियारों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सोनू सूद एक वर्सेटाइल एक्टर हैं. वे एक सफल अभिनेता के साथ – साथ फिल्म निर्माता भी है. सोनू सूद अलग-अलग भाषाओं जैसे कि हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी भाषा की कई दर्जन फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में हुई कोरोना त्रासदी
के समय में लोगों की हर प्रकार से मदद करकर सोनू सूद ने लोगों के दिल में जगह कर ली है। तो आइए आज हम देखते हैं सोनू सूद की रील लाइफ विलेन से रियल लाइफ हीरो बनने की दास्तान.

Sonu Sood Biography In Hindi

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की जीवनी | Sonu Sood Biography In Hindi

30 जुलाई 1973 को जन्मे 47 वर्षीय अभिनेता सोनू सूद पंजाब प्रांत के मोगा से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मोगा में ही सेक्रेड हार्ट स्कूल से की और अपनी कॉलेज की शिक्षा व्हाई.सी.सी नागपुर से की और मॉडलिंग के लिए यशवंतराव चव्हाण कॉलेज में एडमिशन लिया. सोनू सूद को इलेक्ट्रॉनिक में इंजिनीरिंग की डिग्री प्राप्त है. सोनू के पिता शक्ति सागर सूद पेशे से एक एंटरप्रेन्योर थे और माता सरोज सूद एक अध्यापिका थीं.

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)सोनू सूद
जन्म (Date of Birth)30 जुलाई 1973
आयु47 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)मोगा, पंजाब
पिता का नाम (Father Name)शक्ति सागर सूद
माता का नाम (Mother Name)सरोज सूद
पत्नी का नाम (Wife Name)सोनाली सूद
पेशा (Occupation )अभिनय
बच्चे (Children)2 बेटे
भाई-बहन (Siblings)ज्ञात नहीं
अवार्ड (Award)बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव

सोनू की 2 बहनें भी हैं मालविका सूद और मोनिका सूद. सोनू जब अपनी इंजिनीरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तब उनकी मुलाकात सोनाली से हुई और 25 सितम्बर 1996 में उन्होंने सोनाली से शादी कर ली और उनके इशांत व अयान नाम के दो बेटे भी हैं. सोनू बताते हैं कि उनकी वाइफ ने उनका हर समय पर साथ दिया है और आज उनकी वाइफ और बेटे सब उनपे बहुत गौरान्वित महसूस करते हैं.

सोनू सूद का बॉलीवुड करियर | Sonu Sood Filmy Career

सोनू ने शुरूआती दौर में जीविका के मॉडल के रूप में काम किया, पर उनकी अभिनेता बनने की चाहत थी. फिर वर्ष 1999 में सोनू सूद ने तमिल भाषा की फिल्म कालजघर से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद वे तेलुगु भाषा की फिल्म हैंड्स-अप में विलेन के किरदार में नजर आए. इसके बाद लगातार एक के बाद एक फिल्मों में उनका दौर जारी रहा और उन्होंने हिंदी फिल्मों में अभिनय आरंभ किया.

2002 में उन्होंने शहीद – ए – आजम फिल्म में भगत सिंह के किरदार से बॉलीवुड जगत में अपने करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ उन्होंने फिल्म युवा में अपने अभिनय का जलवा दिखाया. आशिक बनाया आपने जो कि 2005 में बनी उसमें भी सोनू नजर आए. बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई और अपनी अलग पहचान स्थापित की.

Sonu Sood Biography In Hindi
Sonu Sood family

बॉलीवुड में बनी एक और बड़ी फिल्म जोधा अकबर में उन्होंने जोधा के भाई राजकुमार सूजामल का किरदार
निभाया था. 2010 में आई दबंग फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार छेदी सिंह से सोनू को काफी लोकप्रियता मिली.

प्रसिद्ध फिल्में | Sonu Sood Movies

  • 1999 – कालज़घर
  • 1999 – नेंजिनिले
  • 2000 – हैंड्स अप!
  • 2001 – मजनू ल
  • 2002 – शहीद-ए-आज़म
  • 2002 – ज़िंदगी खूबसुरत है
  • 2002 – राजा
  • 2003 – अमैलु अब्बिलु
  • 2003 – कोविलपट्टी वीरलक्ष्मी
  • 2003 – कहाँ हो तुम
  • 2004 – मिशन मुम्बई
  • 2004 – युवा
  • 2005 – चंद्रमुखी
  • 2005 – सुपर
  • 2005 – अथाडु
  • 2005 – आशिक बनाया आपने
  • 2005 – सिसकियाँ
  • 2005 – डाइवोर्स
  • 2006 – अशोक
  • 2006 – रॉकइन’ मीरा
  • 2008 – जोधा अकबर
  • 2008 – मिस्टर मेधावी
  • 2008 – सिंह इज़ किंग
  • 2008 – एक विवाह… ऐसा भी
  • 2009 – अरुंधति
  • 2009 – ढूंढते रह जाओगे
  • 2009 – अंजानेयुलु
  • 2009 – बंगारू बाबू
  • 2009 – एक निरंजन
  • 2009 – सिटी ऑफ़ लाइफ
  • 2010 – दबंग
  • 2011 – शक्ति
  • 2011 – तीनमार
  • 2011 – बुड्ढा होगा तेरा बाप
  • 2011 – कंदिरीगा
  • 2011 – दूकुडु
  • 2011 – वीर विष्णुवर्धन
  • 2011 – ओस्ते
  • 2012 -मैक्सिमम
  • 2012 -ऊ कोदथारा? उलिक्की पडथारा?
  • 2012 -जुलाई बिट्टू
  • 2013 – शूटआऊट ऍट वडाला
  • 2013 – माधा गजा राजा
  • 2013 – रमइया वस्ता वैया
  • 2013 – राणा
  • 2013 – कुछ दिन कुछ पल
  • 2013 – भाई
  • 2013 – ब्रह्मा

सोनू सूद को मिले अवॉर्ड्स | Sonu Sood Awards

  • बॉलीवुड में उन्हें दबंग फिल्म में निभाए गए छेदी सिंह के किरदार के लिए साल 2009 में बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल की श्रेणी में आईफा अवार्ड और अप्सरा अवार्ड मिला.
  • इसके अतिरिक्त तेलुगू ब्लॉकबस्टर रही मूवी अरुंधति के लिए भी वर्ष 2009 में उन्हें बेस्ट विलेन के किरदार की श्रेणी में आंध्र प्रदेश राज्य का नंदी अवार्ड प्रदान किया गया.
  • साल 2012 में उन्हें बेस्ट विलेन के लिए सीमा (SIIMA) अवार्ड भी मिला.
Sonu Sood Biography In Hindi
Sonu Sood Biography In Hindi

सोनू सूद से जुड़े चर्चित किस्से | Hot stories of Sonu Sood

  • वर्ष 2020 में आई कोरोना त्रासदी वह दौर था जिसमें सोनू सूद हजारों लाखों प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक फरिश्ते की तरह सामने आए. कोरोना महामारी के चलते किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद ऐसे हजारों लाखों प्रवासी मजदूर जिनके रोजगार छिन गए थे, जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे तथा जो अपने घर वापस जाना चाहते थे उन सभी को हर संभव मदद करके उनके घर पहुंचाने का काम सोनू सूद ने अपने हाथों में लिया. अपनी इस मुहिम के अंतर्गत वह लाखों आप्रवासी मजदूरों, हजारों छात्रों को उनके घर सही सलामत पहुंचा चुके हैं.
  • उनकी इस निस्वार्थ सेवा की चर्चा पूरे देश मेंहुई और उन्हें पूरे देश में एक रियल लाइफ हीरो की पहचान मिली. हजारों लाखों युवाओं की प्रेरणा स्त्रोत बन चुके सोनू सूद अपनी इन नेक कामों के कारण सभी भारतीयों का दिल जीत चुके हैं.
  • अपने 47वें जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने एक वेबसाइट भी लांच की साथ ही एक ऐप बनाया जिसे प्रवासी रोजगार नाम दिया गया इसका मकसद प्रवासी मजदूरों को जिनका रोजगार कोरोना महामारी के चलते छिन गया था उन्हें अपने आसपास के इलाके में ही आसानी से रोजगार मुहैया कराना है,
  • सोनू सूद अपनी लंबाई के लिए भी जाने जाते हैं ,उनकी लंबाई महानायक अमिताभ बच्चन से 1 इंच ज्यादा है उनकी लंबाई 6 फ़ीट 1 इंच है.
  • सोनू सूद की बॉडी भी काफ़ी फिट है जिसकी काफी लड़कियां फैन है.
  • सोनू सूद ने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया, हालाकिं वे इसे जीत नहीं पाए पर वे टॉप 5 में आये थे.

सोनू सूद ने जिन लोगो की मदद की है उनका कहना है. “सोनू सूद सिर्फ मसीहा नहीं भगवान का रूप है. छल कपट भरे इस कलयुग में भी सोनू सूद ने एक अच्छा इंसान होने की मिसाल कायम की है. जहाँ रोज हम कहीं कत्ल के तो कहीं रेप की खबरें अखबार में पढ़ते हैं, वहीँ सोनू सूद ने उस समय में इंसानियत होने का मतलब समझाया है. मैं ही नहीं हमारे पूरे भारतवासी सोनू सूद के लिए एक अच्छा जीवन और खुशियों की प्राथना करते हैं. भगवान करे उनकी उम्र बहुत लंबी हो”.

इसे भी देखें :

10 thoughts on “बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की जीवनी | Sonu Sood Biography In Hindi”

  1. जय हिंद जय भारत
    सर सोनू सूद जी ,
    मैं विकास कनौजिया।
    पूरा पता – गाँव रामगढ़ पोस्ट हडहा तहसील लंम्भुआ जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
    मैं विकास कनौजिया दिल्ली के सिंधु बार्डर pvt Ltd company में जाॅब करता हूँ
    और मैं आपके जज्बे को सलाम करता हूँ ऐसा मसीहा आज तक मैंने अपने 26 साल की उम्र में नही देखा था लेकिन आज आपकी सोच और आपका गरीबों के लिए खड़े होते देख के मैं कितना खुश हूँ सायद आप भी नहीं हैं

  2. जय हिंद जय भारत
    सर सोनू सूद जी ,
    मैं विकास कनौजिया।
    पूरा पता – गाँव रामगढ़ पोस्ट हडहा तहसील लंम्भुआ जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
    मो-8368114186
    WhatsApp nu-7238808171
    मैं विकास कनौजिया दिल्ली के सिंधु बार्डर pvt Ltd company में जाॅब करता हूँ
    और मैं आपके जज्बे को सलाम करता हूँ ऐसा मसीहा आज तक मैंने अपने 26 साल की उम्र में नही देखा था लेकिन आज आपकी सोच और आपका गरीबों के लिए खड़े होते देख के मैं कितना खुश हूँ सायद आप भी नहीं हैं।
    मैं आपसे एक बार बात करना चाहता हूँ 🙏🙏

  3. नमस्ते सोनू सुद जी , मैं सुर्य प्रकाश सुरज यादव जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश , का हु मुझे एक्टर बनना हैं मुझे काम चाहिए मैं बेरोजगार हूं कृपया मुझे काम चाहिए

Leave a Comment