सुभ्रांशु सेनापति का जीवन परिचय | Subhranshu  Senapati Biography in Hindi

क्रिकेटर सुभ्रांशु सेनापति की जीवनी, जन्म, परिवार |
Subhranshu  Senapati  Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

सुभ्रांशु सेनापति भारतीय क्रिकेटर है, जो कि घरेलू टीम उड़ीसा के लिए खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज  गेंदबाजी करते है, इनको बल्लेबाजी में श्रेष्ठ माना जाता है. सुभ्रांशु 2017-18 रणजी ट्रॉफी में ओड़िशा की ओर से अग्रणी रन-स्कोरर रहे है, उन्होंने 427 रन मात्र 6 मैचों में बनाए थे. इन्होने अपने फर्स्ट क्लास मैचों में 240 से भी ज्यादा चौके और 5 से ज्यादा शतक लगाई है. उनको आईपीएल 2022 में कैप्टन कूल : एम एस धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने खेलने का मौका मिला है. चेन्नई सुपर किंग्स ने  सुभ्रांशु को 20 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया है.

 जन्म और परिचय

सुभ्रांशु सेनापति एक प्रसिद्ध क्रिकेटर है, उनका जन्म 30 दिसम्बर 1996 में ओड़िशा के केंदुझर में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रदीप सेनापति है. जब उनके माँ-बाप को पता चला कि सुभ्रांशु आईपीएल में खेलने वाले है, तब उनके माँ-बाप बहुत खुश हुए और उनको सुभ्रांशु पर गर्व भी महसूस हो रहा था. उन्होंने अपनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (SSVM) से पढ़ाई की है. वह भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा में काम करते थे.  

पूरा नामसुभ्रांशु प्रदीप सेनापति
अन्य नामचीकू
जन्म30 दिसम्बर 1996
जन्म स्थानकेंदुझर, ओड़िशा, भारत
उम्र (2022में)26 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ से मध्यम तेज
पिता का नामप्रदीप सेनापति
माँ का नामज्ञात नहीं
घरेलू टीमओड़िशा क्रिकेट टीम
आईपीएलचेन्नई सुपर किंग्स (2022)
आईपीएल प्राइस20 लाख (2022)
ऊंचाई5’ 9” फीट  
वजन65 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

सुभ्रांशु को टीवी पर मैच देखकर क्रिकेट खेलने की इच्छा जाग्रत हुई. उनको क्रिकेट खेलने में उनके परिवार का सहयोग तो था, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वह क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई भी पूरी करे. उनको क्रिकेट खेलना इतना पसंद है की, वह  क्रिकेट के अभ्यास में पूरा दिन बिता दिया करते थे. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू, टी-20 डेब्यू और लिस्ट-ए ओड़िशा की टीम के ओर से खेला है.

सुभ्रांशु ने फर्स्ट क्लास डेब्यू 6 अक्टूबर 2016 को रणजी ट्रॉफी 2016-17  में खेला था. उन्होंने 2016-17 इंटर स्टेट टी-20 टूर्नामेंट 3 फरवरी 2017 में खेला था. उन्होंने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफीलिस्ट-ए डेब्यू 25 फरवरी 2017 में किया था.

फॉर्मेटमैचरनचौकेछक्के विकेट
फर्स्ट क्लास371,934250191
टी-20266375017
लिस्ट-ए3298872240
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

अगर आपके पाससुभ्रांशु सेनापति से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment