क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | Suryakumar Yadav Biography in Hindi

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय
Suryakumar Yadav Biography, Age, Family, Wife, Career, IPL, Award and Facts in Hindi

भारत मे आईपीएल (IPL) ने देश के अनेक क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच दिया है. जिसके कारण अनेक क्रिकेटरों ने अपने खेल का परिचय देकर देश मे प्रसिद्धि प्राप्त की है. ऐसे ही प्रतिभावान खिलाडी है सूर्यकुमार यादव, ये दाहिने हाथ के बल्लेबाज है. इन्होंने घरेलू क्रिकेट एवं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से देश मे ख्याति अर्जित की है. वह अपने सिग्नेचर शॉट ‘स्वीप शॉट’ के लिए जाने जाते हैं. वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाने का सामर्थ्य रखते हैं.

Suryakumar Yadav Biography in Hindi

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | Suryakumar Yadav Biography in Hindi

सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई शहर मे हुआ. मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे सूर्यकुमार को बचपन से ही क्रिकेट और बैडमिंटन में रूचि रही है लेकिन उन्होंने क्रिकेट को चुना. उनकी स्कूली शिक्षा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, मुंबई में सम्पन्न हुई तथा पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, मुंबई से वाणिज्य में बीकॉम की डिग्री ली. इन्होंने स्कूल के समय से ही स्कूली टीम में क्रिकेट खेलना शुरू किया.

पूरा नामसूर्यकुमार यादव
पिता का नामअशोक कुमार यादव
माता का नामसपना यादव
जन्म दिनांक (Birth)14/09/1990
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र
परिवार (Family)माता-पिता, पत्नी
पत्नी (Wife)देविशा शेट्टी
शादी की दिनांक( Marriage Date) 7 जुलाई 2016
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)स्नातक(B.COM)
धर्म (Region)हिन्दू
जाति (Cast)यादव
पेशा (Profession)क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style)‘लेग ब्रेक गेंदबाज
घरेलु टीम (Home Team)मुंबई
कोच (Coach)—-

सूर्यकुमार यादव के पिता अशोक कुमार यादव बीएआरसी में अभियंता (इंजीनियर) रहे है. सूर्यकुमार अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. इनको टैटू बनवाने का बहुत शौक रहा है. क्रिकेट के प्रति अपने झुकाव के कारण इन्होंने बचपन से ही क्रिकेट सीखना प्रारंभ कर दिया था, उनके चाचा विनोद कुमार यादव उनके पहले कोच बने, शुरुआती क्रिकेट कोचिंग उन्होंने अपने चाचा से ही प्राप्त की.

Suryakumar Yadav Biography in Hindi

7 जुलाई 2016 को मुंबई में सूर्यकुमार की शादी देविशा शेट्टी से हुई, देविशा एक नृत्यांगना है. सूर्यकुमार अपनी पत्नी देविशा से पहली बार 2012 में आर.ए. पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई में मिले थे. देविशा सूर्यकुमार की बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित थी, जबकि, सूर्यकुमार देविशा के नृत्य से प्रभावित थे.

Suryakumar Yadav Biography in Hindi
Suryakumar Yadav‘s Wife Devisha Shetty (Dance Coach)

सूर्यकुमार यादव का घरेलू क्रिकेट करियर | Suryakumar Yadav Domestic Career

  • 2010 से सूर्यकुमार ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, 2010 में उन्होंने प्रथम श्रेणी के सत्र में मुंबई के लिए खेलते हुए  दिल्ली के खिलाफ 89 गेंदों पर 73 रन बनाए थे.
  • उन्होंने अपना पहला लिस्ट-ए मैच 11 फरवरी 2010 को विजय हजारे ट्रॉफी में अपने गृह राज्य मुंबई के लिये खेला, इस मैच में गुजरात के खिलाफ उन्होंने 37 गेंदों पर 41 रन बनाए और मैच का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
  • 2010 में ही इन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी -20 में पदार्पण किया.
  • वर्ष 2010 -11 सत्र में उन्होंने अंडर – 22 स्तर पर 1000 से अधिक रन बनाए और एमए चिदंबरम ट्रॉफी जीती.
  • वर्ष 2011-12 में सूर्यकुमार यादव का रणजी ट्रॉफी के लिये चयन हुआ, इस सीज़न में उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया तथा रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में सर्वाधिक 754 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी और फील्डिंग एवरेज | Suryakumar Yadav Batting and Fielding Averages

 matInnsNORunsHSAveBFSR100504s6sCt
(First class)771298532620044.01849662.68142675652101
लिस्ट -A9382132447134*35.46245699.632152227753
T-20s15213334307694*31.072211139.1201531010473

सूर्यकुमार का आईपीएल करियर | Suryakumar Yadav IPL Career

वर्ष 2012 में, सूर्यकुमार यादव को आईपीएल(IPL) में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. लेकिन उन्हें इस सीज़न में शायद ही कभी खेलने का मौका मिला क्योंकि उन्हे टीम के क्रम में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, महेला जयवर्धने और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ीयो की उपस्थिति ने प्रभावित किया. 2012 से 2013 तक वे मुम्बई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे.

Suryakumar Yadav Biography in Hindi
Suryakumar Yadav Biography

2014 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने युवा प्रतिभा सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में स्थान दिया. कोलकाता (KKR) की टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने 2015 के सीज़न में एक मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 20 गेंदों में 5 छक्के लगाकर 98 की पारी खेली और अपनी टीम को विजयी दिलाई जिसके कारण उन्हें बहुत प्रसिद्वि प्राप्त हुई.

सूर्यकुमार के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वर्ष 2018 में पुनः मुम्बई इंडियंस ने उन्हें 3.2 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा. मुम्बई इंडियंस टीम का हिस्सा बनकर उन्होंने आईपीएल 2019 सीज़न में 16 मैच खेले और 32.61 के औसत से 424 रन बनाए. आईपीएल  2020 के सीज़न में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment