सुयश प्रभुदेसाई का जीवन परिचय | Suyash Prabhudessai Biography in Hindi

सुयश प्रभुदेसाई की जीवनी, जन्म, परिवार
Suyash Prabhudessai Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents In Hindi

सुयश प्रभुदेसाई भारतीय क्रिकेटर है, जो कि घरेलू टीम गोवा के लिए खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ही मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी है जो अपनी श्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते है. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास मैच में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाते हुए 1,100  से भी ज्यादा रन मारे है. उनको आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 30 लाख रूपए के प्राइस पर खरीदा था.

जन्म और परिचय

सुयश प्रभुदेसाई का जन्म 6 दिसम्बर 1997 को गोवा के पणजी में हुआ था. उनके माता-पिता उनके क्रिकेट खेलने के जूनून को देखते हुए उनको क्रिकेट खेलने से मना नहीं करते थे. वे क्रिकेट के साथ-साथ पणजी के एक स्कूल में पढ़ाई भी किया करते थे मगर वे पढ़ाई से ज्यादा समय क्रिकेट खेलने में दिया करते थे. उन्होंने बी.कॉम तक पढ़ाई की है.

पूरा नामसुयश प्रभुदेसाई
जन्म6 दिसम्बर 1997
जन्म स्थानपणजी, गोवा, भारत
उम्र (2022 में)25 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ से ही मध्यम तेज
पिता का नामज्ञात नहीं
माँ का नामज्ञात नहीं
कोच का नामज्ञात नहीं
घरेलू टीमगोवा क्रिकेट टीम
आईपीएल टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (2021 से 2022)
आईपीएल प्राइस20 लाख रूपए (2021 में)
30 लाख रूपए (2022 में)
कद5’ 10″ फीट
वजन70 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
Suyash Prabhudessai family photo

क्रिकेट करियर

सुयश प्रभुदेसाई को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से है, उन्होंने छोटी उम्र में ही तय कर लिया था कि उनको क्रिकेटर बनाना है. उन्होंने स्कूल से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था एवं वे स्कूल के समय से ही दस-दस घंटे तक क्रिकेट का अभ्यास किया करते थे. वे कॉलेज में भी क्रिकेट खेला करते थे और कॉलेज के क्रिकेट मुकाबला में भी हिस्सा लिया करते थे. वे क्लब की ओर से क्रिकेट में एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में खेला करते थे. उनके बल्लेबाजी करने की क्षमता के चलते उन्होंने अपनी जगह गोवा टीम में भी बनाई है.

सुयश ने अपना पदार्पण लिस्ट-ए 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में 28 फरवरी 2017 को किया और अगले साल 20 नवंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने 22 फरवरी 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के लिए अपना टी-20 पदार्पण किया था.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
फर्स्ट क्लास191,1588
लिस्ट-ए347874
टी-20275102
इस टेबल में रन, मैच और विकेट जुलाई 2022 तक किया है.

आईपीएल करियर

सुयश को फरवरी 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2021 की आईपीएल नीलामी में प्रथम बार खरीदा था. फरवरी 2022 में, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की नीलामी में 30 लाख रूपए में खरीदा था. उन्होंने उस वर्ष 5 मैच खेले एवं 7 चौके और 2 छक्के के साथ 67 रन बनाए. उनको उस वर्ष गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया.

अगर आपके पास सुयश प्रभुदेसाई से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment