क्रिकेटर विराट सिंह की जीवनी | Virat Singh Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL in Hindi

क्रिकेटर विराट सिंह की जीवनी | Virat Singh Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL in Hindi : विराट सिंह, एक ऐसा खिलाड़ी जिन्होंने बहुत कम उम्र में काफी सुर्खियाँ बटोरी है, उसकी एक खास वजह है, भारतीय क्रिकेट में होने वाला टूर्नामेंट आईपीएल, भारत में अब हर खिलाड़ी यही चाहता है कि उन्हें कैसे भी करके आईपीएल में खेलने का मौका मिल जाए, ताकि अपनी प्रतिभा इस बड़े मंच पर दिखाकर चयनकर्ताओ का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सके. ऐसा ही कुछ हुआ विराट सिंह के जीवन में, चलिए जानते है उनके बारे में शुरू से…

क्रिकेटर विराट सिंह की जीवनी | Virat Singh Biography in Hindi

विराट सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं,जो एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और आम तौर पर अपनी टीम के लिए नंबर 3 पर खेलते है, विराट बाएं हाथ से लेगस्पिन गेंदबाजी भी करना जानते है. विराट का जन्म 8 दिसंबर 1997 को बिहार के पूर्वी सिघ्सुम जिले में हुआ था जो अब झारखण्ड का हिस्सा है.

विराट अभी जमशेदपुर शहर में रहते है,उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा जमशेदपुर स्थित डीबीएमएस स्कूल से पूरी की. विराट सिंह के 2 भाई हैं इन तीनो में विराट सबसे छोटे हैं, उनके पिता विनोद सिंह पेशे से एक बिजनेसमैन और माँ रेंणु सिंह गृहणी है. उनके बड़े भाई विशाल सिंह भी एक क्रिकेटर है जबकि सबसे बड़े भाई विवेक सिंह पेशे से कांट्रेक्टर है.

Virat Singh Bio,Age, Career, Cast, Family, IPL 2020, Record, Wiki

पूरा नाम विराट विनोद सिंह ( Virat Vinod Singh)
पिता का नामविनोद सिंह
माता का नामरेणु सिंह
जन्म दिनांक (Birth)8-12-1997
जन्म स्थान (Birth Place)सिघ्सुम, बिहार
परिवार (Family)माता, पिता, 2 बड़े भाई
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)12th
धर्म (Region)हिन्दू
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style)बाँए हाथ के बल्लेबाज़
घरेलु टीम (Home Team)झारखण्ड
कोच (Coach)वी वेंकटराम
  

विराट सिंह के बड़े भाई बताते है कि, विराट बचपन से क्रिकेट के बड़े शोकिन रहे है उन्होंने अपने भाई विशाल को देखदेख कर क्रिकेट खेलना शुरू किया. दोनों भाई घर में बने लॉन में प्रैक्टिस करते थे. इस दौरान कई बार घर की खिड़कियों के कांच भी टूट जाते थे. इसके बाद उनके पिता ने दोनों का दाखिला घर के पास ही खुले झारखंड क्रिकेट एकेडमी में करा दिया था.

विराट के पिता को विराट का क्रिकेट खेलना कुछ ज्यादा रास नहीं था. जब विराट चौथी क्लास में थे तब क्रिकेट की वजह से विराट की परीक्षाएं ख़राब हो गयी थी, इस वजह से पिता ने गुस्से में विराट का बैट स्टोर रूम में रख दिया था.

ये बात जब विराट के कोच वी वेंकटराम को पता चली तब वे घर आए और पिता से मुलाकात की और कि विराट सिंह में बहुत टेलेंट है, ये अब मेरी जिम्मेदारी है. कोच को पूरा विश्वास था ये विराट सिंह एक दिन बहुत बड़ा क्रिकेटर बनेगा.

विराट सिंह का शुरुआती करियर | Virat Singh Starting Career

कोच की पिता से मुलाकात के 2 साल बाद ही विराट डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खेलने लग गए थे. विराट सिंह अपनी उम्र के हिसाब से हमेशा आगे रहे हैं. अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट लेवल पर विराट ने 500 रन बनाए थे. इसलिए इसी साल विराट झारखंड अंडर-16 में चुने गए. विराट के बड़े भाई विशाल ने बताया कि दोनों ने एक साथ 2009-10 में झारखंड अंडर-16 खेला था. उस वक्त विशाल टीम के कप्तान थे और विराट 13 साल के थे.

झारखण्ड के लिए विराट बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे, उन्हें अपने करियर में पहला बड़ा ब्रेक तब मिला जब 2012-13 में उन्हें बीसीसीआई इंटरजोनल प्रतियोगिता के लिए चुना गया.

इसे भी पढ़े : मिस्ट्री स्पिनर रवि बिश्नोई की जीवनी

विराट सिंह का घरेलु क्रिकेट करियर | Virat Singh First Class Cricket

  • विराट ने मार्च 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड टीम के लिए अपनी पहले सीनियर क्रिकेट की शुरुआत की. जिसमे विराट की टीम विराट के 2 अर्धशतक के साथ सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
  • 2013-14 दिसम्बर में विराट ने 16 वर्ष की उम्र में ही झारखंड अंडर -19 के लिए रणजी ट्रॉफी में अपना पदार्पण किया. इस मैच में विराट ने असम के खिलाफ पहली इनिंग में 43 बॉल खेलकर 14 रन बनायें और दूसरी इनिंग में 39 गेंद खेलते हुए 11 रन बनाएं. इस सीरीज के अपने दूसरे मैच में विराट सिंह ने केरल के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया.
  • विराट ने अपने क्रिकेट से घरेलू अंडर-19 स्तर पर झारखण्ड की सीनियर टीम में 2014-15 सत्र के लिए अपना स्थान बरकरार रखा. विराट सिंह ने अबतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 965 रन बनाए हैं.
  • विराट ने लिस्ट-A के 40 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 36 की औसत से 1249 रन बनाए हैं, इसमें उनकी 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है.

विराट सिंह  की बल्लेबाज़ी और फील्डिंग एवरेज | Virat Singh Batting and Fielding Averages

 matInnsNORunsHSAveBFSR100504s6sCt
(Firstclass)305031139414029.65139141.10341673030
लिस्ट -A40406124910036.73159778.201101181414
T-20s56361215228135.271247124.450101451717

विराट सिंह का टी20 करियर | Virat Singh T20 Career

  • शुरुआत में, विराट सिंह ने टी20 प्रारूप में संघर्ष किया. उन्होंने 7 पारियों में 84.90 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 90 रन बनाए.
  • 56 टी 20 मैच खेलने के बाद, भारत का पूर्व अंडर-19 बल्लेबाज, सबसे छोटे प्रारूप में ज्यादा पीछे नहीं है. सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने उनके नाम को काफी चमकाया है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 32-गेंद 56* और कर्नाटक के खिलाफ 44-गेंद 76 * रनों ने आईपीएल2020 नीलामी के लिए एक ठोस उम्मीदवार बनाया है.
  • सयेद मुश्ताकअली ट्रोफी के 10 मैचो में विराट सिंग ने बेहतरीन 343 रन 57.16 के औसत से बना डाले, जिसमे उनके 3 अर्धशतक और 16 छक्के शामिल है.
  • टी-20 में विराट सिंह ने कुल 56 मैच खेलकर में 1552 रन बनाए हैं, जिसमे उनका एवरेज 35.27 का रहा है.

विराट सिंह की गेंदबाज़ी एवरेज | Virat Singh Bowling Averages

 matInnsBallRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10
(FirstClass)301610010.00000
लिस्ट -A40812214611/591/59146.007.18122000
T20s565608711/131/1387.008.7060.0000

विराट सिंह आईपीएल करियर | Virat Singh IPL Career

विराट के टी20 की फॉर्म और रन देखने के बाद आईपीएल2020 नीलामी में आईपीएल टीम के मालिको के बिच खूब चर्चा में रहे. उनकी शुरुआती बोली सिर्फ 20 लाख थी, पर नाम तब चमका जब उन्हें इंडियन टी20 लीग में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने 1.90 करोड़ रु में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.

विराट सिंह क्रिकेट स्टैटिक्स | Virat Singh Cricket Statistics

 First-class debutअसम Vs झारखण्ड, गुवाहाटी 14-17 दिसम्बर, 2014
Last First-classओडिशा Vs झारखण्ड, कटक 12-15 फरवरी, 2019
 List-A debutबंगाल Vs झारखण्ड, रांची 3 मार्च, 2014
Last List-Aभारत ‘B’ Vs भारत ‘C’, 4 नवम्बर, 2019
T20s debutझारखण्ड Vs त्रिपुरा, कोलकाता 2 अप्रैल, 2014
Last T20sतमिलनाडू Vs झारखण्ड,  सूरत 27 नवम्बर, 2019

  • विराट सिंह ने 14 दिसम्बर 2014 को अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत झारखण्ड की टीम से की.
  • उन्होंने अपने लिस्ट-A क्रिकेटिंग करियर का पदार्पण बंगाल के खिलाफ 3 मार्च 2014 को झारखण्ड की टीम से किया .
  • 2 अप्रैल 2014 को कोलकाता में त्रिपुरा के खिलाफ विराट ने अपना पहला टी20 पदार्पण मैच खेला.

उनके हालिया कारनामों और लगातार फॉर्म ने उन्हें 2019–20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत ‘C’ टीम के लिए चुना है.

विराट सिंह की कुछ अनजाने किस्से | Unknown Facts About Virat Singh

  • यह विराट बाएं हाथ का बल्लेबाज है, और वह सुरेश रैना की तरह बल्ला घुमाता है.
  • ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए विराट ने अपनी टीम को 15 सालों बाद देवधर ट्रॉफी जीताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. फाइनल में उन्होंने मनोज तिवारी के साथ मिलकर 135 रन की साझेदारी की थी.

दोस्तों हमारा ये लेख Virat Singh Biography लिखे जाने के दिन तक की सारी जानकारी संजोय है . इसके बाद यदि कोई भी जानकारी अपडेट होती है तब हम समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे . यदि आपके पास भी विराट सिंह से सम्बंधित कोई नई जानकारी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं.

Leave a Comment