[nextpage title=”Next Page”]
1. दाग धब्बे रहित चिकनी त्वचा के लिए थोड़ी-सी मैथी की पत्तियाँ, पुदीने की पत्तियाँ और अखरोठ की छाल को पानी में उबाल कर ठंडा कर लें. इस पानी को छान कर साफ़ बोतल में भरकर रखलें. सोने से पहले इस पानी से चेहरा साफ़ करें कुछ ही दिनों में चेहरा दमकने लगेगा.
Visit next page>>[/nextpage]
[nextpage title=”Next Page”]
2. त्वचा का सौन्दर्य बना रहे इसके लिए प्रतिदिन सुबह शाम गर्म पानी में निम्बू का रस डाल कर पियें. फलों के रस अथवा सब्जियों से भी त्वचा चमकती है.
[nextpage title=”Next Page”]
3. सुखी त्वचा को कोमल और तेजवान बनाने के लिए कम पकी हरी सब्जियां, मक्खन व टमाटर खाएं.
[/nextpage]
[nextpage title=”Next Page”]
4. तैलीय त्वचा से छुटकारे के लिए चौकर युक्त अनाजों की रोटी और दलिया खाएं. नमक, चीनी व तली चीजें न खाएं. सलाद व पानी अधिक इस्तेमाल करें. इससे ब्लैक हेड और वाइट हेड से भी छुटकारा मिलेगा.
[/nextpage]
[nextpage title=”Next Page”]
5. चेहरे पर मुहासे निकल आने पर चेहरे की पूरी सुन्दरता चौपट हो जाती है. इसके लिए दूध में हल्दी और चन्दन को पीस कर चेहरे पर लगायें, मुहासे कुछ ही दिनों में दूर हो जायेंगे.
[/nextpage]