अघोरी बाबा स्टेटस, शायरी, कोट्स | Aghori Status, Shayari, Quotes, Message, Line in Hindi : सावन का महिना (Aghori Status) हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. देवो के सोने के बाद यह हिन्दुओं का धार्मिक रूप से मनाया जाने वाला पहला त्यौहार हैं. इस महीने में लोग भगवान शिव की आराधना और पूजा अर्चना करते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए है अघोरी बाबा स्टेटस और अघोरी बेस्ट लाइन्स और शायरी.
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
महाकाल है आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम
जय महाकाल
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है,
जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता है
Aghori status in hindi
लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये #पागल महाकाल का दिवाना है
महादेव के भक्त है,ना किसी से कोई ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़
हमारी अपनी मंज़िले हमारी अपनी दौड़..
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,उस महाकाल से
क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।
हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है..
Aghori quotes in hindi
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
जय श्री महाकाल…
ये कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई
सुर्खी आई हैं,फैली हैं जो सुगंध हवा में,
जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं
वो अघोरी है, प्रलय है, विकराल है
वो ‘अमर है, परमेश्वर है चिर है, निरंतर है
वो काल है, त्रिकाल है, वो कण-कण मे ‘विद्यमान है
मै भक्त हूं उनका, वो मेरा महाकाल है
Aghori baba status
ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में,
जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ.
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गए की,
ये तो महाकाल का भक्त है,पंगा लिया तो महादेव नंगा कर देंगे.
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं
Aghori whatsapp status
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.
चिल्लम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ऐ दोस्त महादेव को,
इतिहास उठा के देख ले महाकाल ने जहर पिया था कोई गांजा चरस नहीं
पाप करने से पहले सोच लेना,
तुम्हारे हर कर्म की Notification मेरे महादेव को मिलती है.
Aghori status in english
Temple bell, aarti plate,
Redness of sun along the river,
Mahadev came to life as happiness
No loyalty like death
Like no one
And my Mahakal-like Cute Puri
Not in the world ..!
Both the eyes are one-sided.
For the perfect balance, you need Shiva’s third eye.
When Shiva beats his DAMRU- Evil Shakes
while the Wise Awakes
Aghori baba quotes in english
काल की आँखो में आँखे डाल के वही देख सकता है,
जिसकी निगाहो मै महाकाल बसते है
आँधी तूफानों से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है.
मौत देखकर भी जो हँसते है, बस उन्हीं के मन में महाकाल बसते है.
ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है,
हालात कैसे भी हो
फिर भी जुबां पर हमेशा “
जय महाकाल” रखते है
कट रहा है मेरा सफर बस इसी सहारे पर…!
कि खड़ा है तू वहां दूसरे किनारे पर..!!
हर-हर महादेव
Aghori shayari, Quotes, Shayari in Hindi
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही
ता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को.
फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाकाल के मंदिर तक जाने की
और ख्वाहिश रखते हैंशमशान से सीधा स्वर्ग जाने की
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में
Mahakal aghori status
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
महादेव की ज्योति से प्रकाश मिलता है
भक्ति से ही इश्वर में विश्वास मिलता है
जो करता है दर्शन मेरे भोले का दिल से
उसके घर में भोला बाबा वास करता है
लोग कहते है कि मैं बावली हूँ,
पर वह क्या जाने मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हुँ
Aghori baba status in hindi
जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग,
तेरा शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग..!
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल
मेरे महाकाल ने जटा बिखेर दी है आज तो तूफान भी आएंगे
अभी तक तो हम केवल भांग की मस्ती में थे साहब, भोकाल तो हम अब मचाएंगे
उस दिन और बढ़ गई मेरी मोहब्बत उसके लिए
जब पता चला कि महाकाल की दीवानी वो भी है…
Aghori baba shayari
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।
क मीठा स्वाद है महादेव की याद का,
वक्त गुजरता गया और हम उस स्वाद
के आदी हो गए..!!
हर-हर महादेव
महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे
दीवाना बना दिया,मैं खुद से था बेगाना
और तूने मुझे अपना बना लिया!!..
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे #महाकाल की मस्ती में.
Aghori mahakal status
गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा ,
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे महाकाल का नारा
फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाकाल के मंदिर तक जाने की
और ख्वाहिश रखते हैं शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की
खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त हो महादेव का
तेरे दर पर आते आते मेरे महादेव जिंदगी की शाम हो गयी और
जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी
जय श्री महादेव
Aghori baba quotes in hindi
लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल भोले का दिवाना है
कट रहा है मेरा सफर बस इसी सहारे पर…
कि खड़ा है तू वहां दूसरे किनारे पर..
हर-हर महादेव
एक मीठा स्वाद है महादेव की याद का,
वक्त गुजरता गया और हम उस स्वाद
के आदी हो गए..
हर-हर महादेव
सासों में खुशबु महाकाल के दरबार की हो
आँखों में तस्वीर दरबार के स्वामी महाकाल की हो
जब जब चले कदम जिन राहों पे
मंज़िल उन राहो की महाकाल दरबार ही हो…
Aghori status in english
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले…
काम बनेंगें उसके सारे जो
“जय महाकाल” बोले!
कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा..
कैलाश तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ…
मौत को भी हरहरमहादेव कर के निकल जाऊंगा
तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं
Mahakal quotes in Hindi
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं
सासों में खुशबु महाकाल के दरबार की हो
आँखों में तस्वीर दरबार के स्वामी महाकाल की हो
जब जब चले कदम जिन राहों पे मंज़िल उन राहो की महाकाल दरबार ही हो….
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही
फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाकाल के मंदिर तक जाने की
और ख्वाहिश रखते हैं शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की।।
Aghori baba quotes in english
हम महादेव के दीवाने है,
तान के सिना चलते है,
ये महादेव का जंगल है,
यहाँ शेर श्री_राम के पलते है..!
“हर हर महादेव”
जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग,
तेरा शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग.
मेने तेरानाम लेके ही हर काम किया है मेरेभोलेनाथ
और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है..
जब भी मैं बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की आवाज आती है,
रूक मैं अभी आता हूँ
Shiva aghori quotes
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में..
खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव
शम्भू त्रिकाल का,इस कलयुग में
वो ही बचेगा जो भक्त हो महादेव का
तेरे दर पर आते आते मेरे महादेव जिंदगी
की शाम हो गयी और जिस दिन तेरा
दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी
जय श्री महादेव
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय ,
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय!
Aghori caption in english
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं
मंदिर के बाहर खड़े भक्त से महाकाल कहते है,
बेझिझक भीतर आइए, “पाप” करके आप थक गये होंगे
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी
Mahadev Status
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी
उस दिन और बढ़ गई मेरी मोहब्बत उसके लिए
जब पता चला कि महाकाल की दीवानी वो भी है
इसे भी पढ़े :