बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र | Application for change address in bank (in Hindi)

बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र | Application letter for change address in bank account holder in hindi | Pata Change karwane ke liye avedan patra

पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र (Application for change address)

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)
शहर का नाम (राज्य का नाम)

विषय – पते के परिवर्तन करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

मैं (आपका नाम) आपकी बैंक शाखा में एक खाताधारक हूँ. जिसकी संख्या (खाता नंबर) हैं. मैं आपको सुचिंत करना चाहता हूँ कि मैंने हाल ही में गुड़गांव से चाणक्यपुरी स्थानांतरित किया है. मेरी कंपनी की ओर से मेरा तबादला कर दिया गया है. आपके बैंक में मेरा बचत खाता है. मैं आपसे इस जानकारी को अपने रिकॉर्ड में अपडेट करने का अनुरोध करूंगा. नीचे दी गई जानकारी मेरे पते के परिवर्तन के बारे में है.

धन्यवाद

भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पुराना पता: ( अपना पुराना पता लिखे )
नया पता: ( अपना नया पता लिखे )
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment