एकल खाते को जॉइंट खाते में परिवर्तित करने के लिए आवेदन पत्र | Application for change account type (from Single to Joint) in Hindi | Bank me Joint Khata badalwane ke liye patra
बैंक अकाउंट को जॉइंट अकाउंट करने के लिए आवेदन पत्र (Application for change account type (from Single to Joint))
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)
विषय – एकल खाते को जॉइंट (संयुक्त) खाते में परिवर्तित करने के लिए आवेदन पत्र.
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपकी बैंक में एक एकल बचत खाता हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया ____________ (नाम) का नाम जोड़कर मेरे खाते को एक संयुक्त खाते में परिवर्तित करें, जिसके नमूना हस्ताक्षर और दस्तावेज नीचे संलग्न हैं. हम संयुक्त खातों के संबंध में बैंक नियमों का पालन करने का कार्य करेगे.
यदि, हालांकि, हमारे द्वारा कोई औपचारिकता की जानी है, तो कृपया मुझे सूचित करें कि ____________ (नाम) मेरी पत्नी है.
धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
इसे भी पढ़े :
- ATM PIN भूल जाने पर बैंक में आवेदन पत्र
- बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र
- अजीत डोभाल (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) की जीवनी
Nice
Thanks helpful..
Sir mai apana aacount Singal karna chahta hun
ये लेख आप ही की समस्या से सम्बंधित है, आप लेख में बताएं आवेदन को पढ़िए और अपने बैंक से संपर्क कीजिये.