एटीएम पिन भूल जाने पर बैंक में आवेदन पत्र | Application for Generate New PIN from bank in Hindi | ATM PIN bhul jaane par avedan patra
पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र (Application for change address)
एटीएम आज आम आदमी की लेन-देन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका हैं. एटीएम अब हर छोटे बड़े शहर में कई स्थानों पर लें देन की सुविधा प्रदान करता हैं. आप किसी भी बैंक में नकदी निकाल सकते हैं जो उस प्रणाली का हिस्सा है जिससे आपका एटीएम कार्ड लिंक किया गया है. आपका एटीएम कार्ड पिन द्वारा सुरक्षित है, आपके पैसे को सुरक्षित रखता है.
क्या आपने सोचा हैं कि आप एटीएम कार्ड का पिन नम्बर भूलने पर क्या करेंगे. अपने एटीएम का पिन पुनः प्राप्त करने किये दो तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं:-
1. बैंक में एटीएम पिन भूल जाने पर आवेदन पत्र दे (Give Application for Generate New ATM PIN)
आप आवेदन पत्र के माध्यम से अपने एटीएम के पिन को पुनः प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन के लिए नीचे एक एप्लीकेशन डी गयी हैं इसके अनुसार अपनी जानकारी डालकर बैंक में जमा कर दे.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)
शहर का नाम (राज्य का नाम)
विषय – एटीएम पिन भूल जाने पर आवेदन पत्र.
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं की मैं आपके बैंक ने खाताधारक हूँ. मेरा आपकी बैंक में एक बचत खाता हैं. मैं अपने एटीएम का पिन नम्बर भूल गया हूँ. जिसके कारण मैं अपना एटीएम उपयोग नहीं कर पा रहा हूँ. अतः आप मेरी समस्या का निदान करे.
इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.
धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
एटीएम नम्बर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
2. एटीएम से नया पिन जनरेट करे (Generate New PIN from ATM)
ATM पिन भूल जाने पर क्या करे. यदि आप अपना एटीएम पिन भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. आप आसानी से अपना एटीएम पिन पुनः जनरेट कर सकते हैं. जिसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना पड़ेगे.
- पिन जनरेट करने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी बैंक एटीएम जाना होगा. ध्यान रहे जिस बैंक में आपका खाता हैं आप को उसी बैंक के एटीएम पर जाना होगा.
- उसके बाद अपना एटीएम स्वाइप करे और पिन जनरेसन PIN Gengeration पर क्लिक करे.
- जिसके बाद आपको अपना अकाउंट नम्बर और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालना होगा.
- फिर आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी OTP आएगा.
- जिसके बाद आपको एक बार फिर कार्ड स्वाइप करना होगा. फिर अपनी भाषा का चयन करे.
- उसके बाद आप बैंकिंग आप्शन का चयन करे.
- फिर आपसे पिन नम्बर माँगा जायेगा. उस जगह आपको वह OTP डालना होगा जो आपके मोबाइल नम्बर पर आया हैं.
- इसके बाद आप पिन जनरेशन (PIN Gengeration) का चयन करके आप नया पिन जनरेट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :
- बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र
- नॉमिनी रजिस्टर करने के लिए आवेदन पत्र
- नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आवेदन पत्र
mai khata dharke hoo mara samasya hai mara atm pin pata nhai hai mara kya karna hogi mara pin jaga
आपको आपकी बैंक में संपर्क करना चाहिए.
mai chata hoo mara atm
mai najdiki bank atm pin bana ne jaoga