गलत खाते के अन्दर रूपए डाल देने पर रूपए की पुन: प्राप्ति हेतु निवेदन पत्र | Application for Retrieving Money from Wrong Account | Galat account me paise deposite kare ke baad kya kare
बैंक आजकल हमारे जरुरी क्षेत्रों में से एक बन गया हैं. दैनिक जीवन में हर दिन हमें बैंक से जुड़े जरुरी लेन-देन की आवश्यकता पड़ती हैं. लेन-देन रूपए का होता हैं इसीलिए सावधानी भी रखनी पड़ती हैं लेकिन लेन देन की जल्दबाजी में यदि हम गलती से किसी और के बैंक अकाउंट में पैसे डाल दे तो इस परिस्थिति में हमें जल्द से जल्द बैंक में संपर्क करना पड़ता हैं. आप बैंक में एक लिखित निवेदन दे सकते हैं.
गलत खाते में से रुपए निकलने के लिए पत्र (Retrieving Money from Wrong Account)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)
विषय : गलत खाते के अन्दर रूपए डाल देने पर रूपए की पुन: प्राप्ति हेतु निवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपकी बैंक में बचत खाता हैं. मैंने गलती से किसी दुसरे खाते में रूपए भेज दिए हैं. जिसका खाता नम्बर (वह खाता नम्बर लिखे जिसमे गलती से आपने रूपए भेज दिए हैं.) हैं. जिसकी जमा राशी (कितने रूपए भेजे हैं वो लिखे ) हैं.
अतः आपसे निवेदन है कि यह राशी पुनः प्राप्त करने की सहायता करे. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
नोट : यदि आपने गलत बैंक अकाउंट में रूपए डाले हैं, तो RBI की गाइडलाइन के अनुसार सामने वाले (अकाउंट होल्डर) की सहमती के बिना बैंक रूपए नहीं निकाल सकता हैं. गलत बैंक अकाउंट में पैसे डालने की पूरी जिम्मेदारी आपकी होती हैं. यदि अकाउंट होल्डर आपके रुपए लौटने को तैयार नहीं होता हैं तो आप उसके खिलाफ कोर्ट में केस कर सकते हो.
इसे भी पढ़े :
- ATM PIN भूल जाने पर बैंक में आवेदन पत्र
- बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र
- बैंक खाते को जॉइंट खाते में परिवर्तित करने के लिए आवेदन पत्र
Sir galti se dusre number par transfer ho gya hai
सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच से संपर्क करें, यदि आप तिन दिनों के अन्दर अपने बैंक से संपर्क करते है, तो वो आपकी काफी मदद कर सकते है.