नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए बैंक शाखा में आवेदन पत्र | Application for start Net Banking in Bank in Hindi | Net Banking Shuru Karne ke liye Avedan patra
नेट बैंकिंग के लिए आवेदन पत्र (Application for Net Banking)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)
विषय -नेट बैंकिंग शुरू करने हेतु आवेदन पत्र.
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मैं अपने खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा चालू करवाना चाहता हैं. अतः आपसे निवेदन हैं कि मेरे खाते पर जल्द से जल्द नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दे. इस सुविधा के लिए सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न कर दिए हैं.
धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
इसे भी पढ़े :
- ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र
- ATM कार्ड जारी करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र
- बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र
बेंक आईडि बनानी हे इसके लिए किया करना पड़ेगा
अपने बैंक से संपर्क करें
Net banking chalna hai
Meri netbanking band hone ke Karn meni apni subdha nahi leparahu chalu kar do hdfc bank hai