पुलिस को चोरी की घटनाओं के बारे में पत्र | Application to Police Regarding Incidents of Theft in Hindi

नगर पुलिस अधीक्षक को मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने पर पत्र | Application to City Police Regarding Incidents of Theft in Hindi

जब हमारे साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है या फिर हमारे घर में चोरी होती है. तब हम उस घटना से नगर पुलिस को अवगत कराने के लिए जिस पत्र का उपयोग करते है. उस पत्र को औपचारिक पत्र कहते है. इस पत्र में भी मोहल्ले का एक जागरुक व्यक्ति मोहल्ले में होने वाली चोरियों की घटनाओं में वृद्धि होने पर नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखता है.

औपचारिक पत्र

सेवा में,
नगर पुलिस अधीक्षक
इन्दौर (म.प्र.)

विषय – सुन्दर नगर, इन्दौर (म.प्र.) में चोरी की घटनाओं में वृद्धि.

महोदय,

मैं आपका ध्यान सुन्दर नगर, इन्दौर (म.प्र.) में चोरी की घटनाओं में वृद्धि के सम्बन्ध में आकर्षित करना चाहती हूँ. गत एक माह के अन्दर चोरी की अनेक घटनाएँ घट चुकी हैं तथा घटनाएँ बढ़ती ही जा रही हैं. फलस्वरूप हम भय से त्रस्त हैं. इन बढ़ती घटनाओं ने मोहल्ले के रहवासियों का रात-दिन का चैन छीन लिया है. 
अतः आपसे निवेदन है कि इस मोहल्ले की सुरक्षा हेतु अविलम्ब कार्यवाही करने का कष्ट करें तथा पुलिस कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती कर रात्रिकालीन पुलिस गश्त को और अधिक चुस्त बनाएँ.

दिनांक – 21-11-20….

भवदीया
पायल अवस्थी
एवं समस्त सुन्दर नगर निवासी
इन्दौर (म.प्र.)

ध्यान देने योग्य आवश्यक बातें

पत्र प्लेन पेपर पर लिखें : पत्र को हमेशा प्लेन पेपर पर लिखा होना चाहिए, किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी पत्र के साथ ना लिखी हुई हो. इसके अलावा पत्र को पूरे पेज पर लिखा होना चाहिए, एक पेज को दो हिस्सों में करके ना लिखे.
गलती ना हो : कई बार छात्र पत्र लिखते समय कई गलतियाँ कर देते हैं. इसीलिए जरुरी हैं कि पत्र में किसी भी प्रकार की शब्दों से जुडी हुई गलतियाँ नहीं होनी चहिए.
विषय की स्पष्टता : पत्र लिखते समय हमारा विषय स्पष्ट होना चाहिए. उसमे समझाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हमारे लिखे हुए शब्द सरल एवं स्पष्ट होने चाहिए ऊपर लिखे पत्र में भी आपने पढ़ा होगा कि मोहल्ले का एक जागरुक व्यक्ति मोहल्ले में होने वाली चोरियों में वृद्धि होने पर नगर पुलिस अधीक्षक को एक आसान एवं स्पष्ट भाषा में पत्र लिखता है.
लेखन की सुन्दरता : पत्र की लेखन कला का भी आवदेन प्राप्तकर्ता के सामने प्रभाव पड़ता हैं. लेखन जिनता सुन्दर और मात्रा की गलतियों के बिना होगा उनता उन्नत रहेगा एवं एक बात का ध्यान रखे की पत्र के अक्षर एक समान लिखे हो कोई अक्षर बड़ा या छोटा नहीं होना चाहिए.


आशा हैं की आपको यह पत्र अच्छा लगा होगा. इसी तरह की और पत्र लेखन प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के Notification को Allow करके हमारी वेबसाइट से जुड़े. इसी प्रकार के अन्य विषय पर यदि आप पत्र चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे.

Leave a Comment