बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए पत्र | Application Letter For Cancellation of Credit Card | Credit Card Band Karne ke Liye Patra
क्रेडिट कार्ड किसी की परिस्थिति में बिना बैंक जाए जल्द पैसे प्रदान करने की एक सुविधा हैं. इसमें बैंक की इजाजत के बिना एक तय सीमा तक पैसे लोन की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा होती हैं. बैंक इस प्रकार की सुविधा देने के लिए कुछ चार्ज ग्राहकों से लेता हैं लेकिन आप याद बैंक ले इन चार्ज से मुक्ति पाकर क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं तो इसकी की भी प्रक्रिया बेहद आसान हैं.
क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए आपको बैंक में एक अर्जी यानी एक आवेदन पत्र देना होगा. जिसके बाद बैंक आपकी क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद कर देगा. सुविधा बंद करने के समय पूर्ण शुल्क के साथ क्रेडिट कार्ड को बैंक में जमा करवाना पड़ता हैं.
क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए पत्र (Application Letter For Cancellation of Credit Card)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)
शहर का नाम (राज्य का नाम)
विषय – क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आवेदन पत्र.
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं की मैं आपके बैंक ने खाताधारक हूँ. मेरा आपकी बैंक में एक बचत खाता हैं. व्यक्तिगत कारणों के कारण, मुझे क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है. अतः मैं अपने खाते से क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करवाना चाहता हैं. इस कार्ड पर मैंने जो अंतिम लेन-देन की बकाया राशी का सम्पूर्ण भुगतान कर दिया हैं. सभी जरुरी दस्तावेज और कार्ड मैंने संलग्न कर दिया हैं.
अतः आपने आग्रह हैं कि मेरे खाते पर क्रेडिट कार्ड की यह सुविधा बंद कर दी जाये.
इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.
धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
क्रेडिट कार्ड नम्बर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
धन्यवाद दोस्तों, आपको यह लेख कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई भी जानकारी या कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें. अब आप हमारे एप “दिल से देशी” को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.