यदि आप भी किसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रयास कर रहे हैं. तो कम CIBIL स्कोर होने के कारण आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है. यदि फिर भी आप Credit Card पाना चाहते हैं कम CIBIL Score होने के कारण Credit कार्ड नहीं ले पा रहे हैं तो इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप कम CIBIL होने पर भी आप Credit Card ले सकते हैं.
Credit Card on FD
सिबिल स्कोर क्या है?
सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या है जो किसी व्यक्ति की CREDIT हिस्ट्री और Loan चुकाने की संभावना को दर्शाता है. CIBIL का मतलब क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है, जो भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी है. सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट और क्रेडिट स्कोर बैंकों और वित्तीय संस्थानों से डेटा एकत्र करके बनाया जाता है. सिबिल स्कोर किसी भी व्यक्ति पर कितने Loan, Credit कार्ड और उसकी पूरी Credit हिस्ट्री की जानकारी को दर्शाता हैं.
CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, जितना ज्यादा CIBIL स्कोर होता हैं उसे उतना बेहतर माना जाता हैं. इसकी कैलकुलेशन व्यक्ति की Credit हिस्ट्री, आपके द्वारा लिया गया लोन, आप लोन या फिर Credit कार्ड के बिल समय पर पे करते हैं या नहीं और आपने कितनी बार Loan और Credit कार्ड की enquiry की हैं. लोन और क्रेडिट कार्ड का समय पर भुगतान न करने से सिबिल स्कोर पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है.
अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करे ?
दोस्तों अपना सिबिल स्कोर जानने के बहुत से तरीके हैं. आप विभिन्न यूपीआई एप के माध्यम से भी अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं. यदि आप पहले से ही गूगल पे ऐप का उपयोग कर रहे हैं या नए यूजर हैं, तो आप गूगल पे के माध्यम से आसानी से अपना CIBIL स्कोर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप इन स्टेप फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको गूगल पे ऐप खोलना हैं.
- उसके बाद नीचे स्क्रोल करें और “Manage Your Money” सेक्शन पर जाएं.
- यहां “Check your CIBIL score for free” ऑप्शन दिखेगा, उसे आप सेलेक्ट करे.
- आपसे सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पूछा जाएगा, जिसके नीचे आप चेक करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना हैं.
- आपको यहां अपना पूरा नाम और पैन कार्ड नंबर डालना हैं.
- इसके बाद “Continue” पर क्लिक करें और आपका सिबिल स्कोर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- इस तरह आप अन्य एप जैसे Paytm, Phonepe और Cred के द्वारा आसनी से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.
CIBIL स्कोर कम होने पर Credit Card कैसे ले | Credit Card on FD
आपका CIBIL स्कोर बैंकों को बताता है कि आप कितने सावधानी से और अच्छे तरीके से अपने पैसे का प्रबंधन करते हैं. CIBIL स्कोर कम होने पर बैंकों द्वारा credit कार्ड की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया हैं. लेकिन यदि फिर भी Credit कार्ड पाना चाहते हैं तो बहुत से बैंक एफडी पर क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं. जिससे आप आसानी से अपना Credit कार्ड बना सकते हैं. बहुत से बैंक जैसे Union Bank of India, Kotak Mahindra Bank, Yes Bank, Axis Bank, Central Bank of India, Bank of Baroda, ICICI Bank, और State Bank of India एफडी पर क्रेडिट कार्ड देते हैं.
आप IDFC Bank से भी एफडी पर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं यह बैंक आपको सिर्फ 5 हजार रूपए की एफडी पर क्रेडिट कार्ड देता हैं. आप लिंक के माध्यम से
https://www.idfcfirstbank.com/credit-card/ntb-diy/secure-card-standalone अप्लाई कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :
हर खरीदी पर पाए 5% कैशबैक SBI Cashback Card के साथ, जानिए सबकुछ
घर बैठे 10 मिनिट में बनाये पैन कार्ड, ये रहा सबसे आसन तरीका