देवउठनी ग्यारस या एकादशी, तुलसी विवाह शुभकामना सन्देश |
Dev Uthani Ekadashi 2023 Wishes Images, Message, Quotes, Status, Lines and tulasi vivah wishes in Hindi
कार्तिक मॉस के शुक्ल पक्ष की आने वाली एकादशी को देव उठनी ग्यारस के रूप में मनाया जाता है, और इसी एकादशी को तुलसी विवाह के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू धर्म में ऐसी मन्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु योग निंद्रा से जागे थे और माता तुलसी की पहली आवाज सुनी थी. आज के दिन भगवान शालिग्राम के साथ तुलसी का आध्यात्मिक विवाह हुआ था और इसलिए इस दिन को देव उठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi 2023) या देव उठनी ग्यारस कहते हैं. कुछ लोग इसे छोटी दीपावली भी कहते है.
इस साल देव उठनी एकादशी 23 नवंबर 2023, गुरुवार के दिन पड़ रही है. हर वर्ष इस दिन बहुत विवाह मुहूर्त होते है, इस वर्ष भी लोग विवाह और छोटी दीपावली मनाने के लिए तैयार है. इस लेख में हम आपके लिए लाये है Dev Uthani Ekadashi wishes Images और Dev Uthani message in hindi जिन्हें आप पढ़ने के साथ-साथ शेयर भी कर सकते है, जिन्हें आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और परिजनों को शुभकामना के रूप में शेयर कर सकते है.
यदि आप हमारी वेबसाईट पर नियमित आते रहते तो, आपको ज्ञात होगा हम देवउठनी एकादशी के महत्त्व और पूजा विधि के बारे में पहले ही बता चुके है, आप उसे सीधा लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है. इस लेख में आपको मिलेंगे Dev Uthani Gyaras Wishes, Message, Status, Quotes in Hindi और साथ ही मिलेंगे Dev uthani ekadashi message in hindi. आपको इस लेख में happy tulsi vivah wishes भी मिलेंगी जिनकी images हमने आपके साथ शेयर की है.
Dev Uthani Gyaras Wishes
- तुलसी प्रिय विष्णु उठो, उठो हे देवा, सृष्टि के दाता उठो
करो पूर्ण सब काम, जिनसे बने जग में हमारा भी नाम।
#हैप्पी देवउठनी एकादशी#
2. आपके घर भी मंगल गीत गाये जाएं
इस देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख – समृद्धि और खुशियां हज़ार आएं।
#हैप्पी देवउठनी एकादशी#
3. उठो देव हमारे, उठो पालन करता हमारे
दुःख दूर करके, जगाओ भाग्य हमारे
नींद से जागो अब दशावतार, कर ली है तैयारियां अपार !
मिलकर आज कराएँगे तुलसी विवाह, उठो हमारे पालनहार
#देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएँ#
Dev Uthani Ekadashi Message
4. हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान विष्णु आपके जीवन में
आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें और सारी मनोकामना पूरी करें।
#देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं#
5. देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।।
#देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं#
6. गन्ने के मंडप सजाएंगे हम,
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,
आप भी होना खुशियों में शामिल,
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम,
#तुलसी विवाह की शुभकामनाएं#
Dev Uthani Ekadashi Image Wishes
7. तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
#शुभ तुलसी विवाह#
8. हर घर के आँगन में तुलसी,
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में ये तुलसी रहती,
वो घर स्वर्ग सामान है…
#तुलसी विवाह की शुभकामना#
9. तुलसी विवाह का सीधा अर्थ है,
तुलसी के माध्यम से भगवान का आवाहन!
तो आइए राष्ट्रहित की कामना करते हुए ईश्वर का आवाहन करें!
#तुलसी विवाह की शुभकामनाएं#
Dev Uthani Ekadashi Status
10. भगवान विष्णु को मनाएं, उन्हें नींद से जगाएं
इस देवउठनी एकादशी को, विष्णु जी से आशीर्वाद पाएं.
#देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं#
11. देवउठनी एकादशी आई
सब के लिए मां तुलसी आशीर्वाद लाईं
आप का घर सदा रहे खुशियों से भरा
यही है मेरे और मेरे परिवार की प्रर्थना
#देवउठनी एकादशी की बधाई#
12. सबसे सुंदर वह नजारा होगा, दीवारों पर दीयों की माला होगी,
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और मां तुलसी का विवाह होगा!
#शुभ तुलसी विवाह#
Dev Uthani Gyaras 2021 Wishes for Whatsapp
13. मंडप सजा है, अब तुलसी विवाह रचाएंगे,
आप भी होना शामिल, हम सब मिलकर
तुलसी का विवाह कराएंगे.
#तुलसी विवाह की शुभकामनाएं#
14. जिस घर आँगन में तुलसी रहती है, वो घर स्वर्ग समान है !
#देवउठनी एकादशी की शुभकामनाए#
15. देवउठनी ग्यारस के दिन
तुलसी विवाह दिवस है।
इस खास मौके पर
#आपको हार्दिक शुभकामनायें#
इसे भी पढ़े :