क्या है प्रधानमंत्री जी द्वारा बनाई गई एकलव्य मॉडल रेज़िडेंशियल स्कूल योजना और इसके उद्देश्य, सुविधाएँ | What is Eklavya Model Residential School and Objectives of EMRS
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में एक घोषणा की है जिसमें आदिवासियों के लिए पूरे देश में आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी. इसके अंतर्गत अगले तीन वर्षो में पूरे देशभर में 462 एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाने की योजना है. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने 12 सितम्बर 2019 को किया है. जो बच्चे एसटी वर्ग के है उन छात्रों को उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की शिक्षा मिल सकेगी.
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा- ये विद्यालय सिर्फ आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा के माध्यम ही नहीं होंगे बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ उन्हें खेल और कौशल विकास की भी सुविधा प्रदान करेंगे. इन सभी स्कूलों में सरकार एक वर्ष में एक लाख रुपये से भी अधिक ख़र्चा करेगी. जिससे हर आदिवासी बच्चे को सुविधा मिल सकेगी. राज्य सरकार इन स्कूलों को खोलने के लिए खेल मैदान, छात्रावास, आवासीय क्वार्टर और स्कूल की पर्याप्त भूमि नि:शुल्क देगी.
एकलव्य मॉडल रेज़िडेंशियल स्कूल के उद्देश्य (Eklavya Model Residential School objectives)
इन स्कूलों को बनाने के पीछे सरकार के कई उद्देश्य है, आइए जानते है:
- जो बच्चे दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे है और अनुसूचित जनजाति (ST) के है. उन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण माध्यमिक और उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करना है.
- इसके अलावा सभी बच्चों को उच्च और व्यावसायिक शैक्षिक पाठ्यक्रमों के योग्य बनाना है.
- यह सभी स्कूल बच्चों को सरकारी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में नौकरियों में आरक्षण का लाभ उठाने में सक्षम बनाने में मदद करेगी.
- इसका मुख्य उद्देश्य एसटी आबादी के बच्चों को शिक्षा के सर्वोत्तम अवसरों तक पहुँचाना है.
- EMRS (Eklavya Model Residential School) नामांकित सभी छात्रों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से प्रासंगिक विकास करेंगे.
- इन स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के लिए सीटों की संख्या बराबर होगी.
- इसके अलावा हर कक्षा में अधिकतम 60 छात्र हो सकते हैं.
- सबसे मुख्य बात इन स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए आपको सबसे पहले प्रतियोगिता परीक्षा देनी होगी तभी आपका चयन होगा.
- EMRS में दी जाने वाली शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी.
- उच्चतर माध्यमिक स्तर (कक्षा XI और XII) में विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी में तीन धाराओं के लिए प्रति वर्ग तीन खंड होंगे. प्रत्येक खंड में अधिकतम स्वीकृत छात्र संख्या 30 हो सकती हैं.
- प्रत्येक स्कूल में 420 छात्रों की क्षमता होगी.
- इन स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी दी जाएगी साथ ही साथ उन्हें मुफ्त भोजन और रहने आदि की व्यवस्था भी की जा रही है.
एकलव्य मॉडल रेज़िडेंशियल स्कूल की सुविधाएँ(Facilities of Eklavya Model Residential School)-
- विज्ञान प्रयोगशाला
- पुस्तकालय
- मनोरंजन कक्ष
- बीमार कमरा
- छात्रावास की सुविधा
- शिक्षकों, सुरक्षा और सहायक कर्मचारियों के लिए भी आवास सुविधा
- कंप्यूटर लैब
- भाषा कक्ष
- भोजन करने के लिए पर्याप्त स्थान
- विश्वसनीय जल आपूर्ति
- कार्यालय कक्ष
- बारिश के मौसम की गतिविधियों के लिए मनोरंजन कमरा
- भोजन के लिए रसोई घर
- सुरक्षा केबिन
- इसके अलावा भी कई सुविधाएँ आपको प्रदान की जाएगी.
लागत मूल्य (Eklavya Model Residential School Capital Cost)
सरकार द्वारा इन स्कूलों को बनाने में जो कास्ट लगी है वह है 12.00 करोड़ रुपये( होस्टल और स्टाफ की सुविधा सहित).
इसके साथ ही हर एक छात्र पर स्कूल की लागत 61,500 / – प्रति छात्र प्रति वर्ष हैं और मनोरंजन, खेल, फर्नीचर, उद्यान आदि सब के लिए हर 5 वर्षो में 10 लाख रूपए की अनुमति दी जाएगी.
स्थानों के नाम जहाँ पर EMR स्कूल खुलने वाले है-
जिन जिन स्थानों पर EMRS खोले जाने वाले है उन स्कूलों पर काम करना शुरू कर दिया है. वह स्थान है-
- लहुणीपाड़ा
- पुंगर, कोरापुट
- भवानीपुर, सुंदरगढ़
- रांकी, क्योंझर
- रामपिलो, जाजपुर
- हिरली, नबरंगपुर
- नुआपाड़ा, उड़ीसा
- मलकानगिरी,उड़ीसा
- प्रजापति
- सिरिगुड़ा, रायगडा
- धनघेरा, मयूरभंज
- कंधमाल, उड़ीसा
- बर्दवान(पश्चिम बंगाल का जिला)
- बांकुरा(पश्चिम बंगाल का जिला)
- बीरभूम(पश्चिम बंगाल का जिला)
- दक्षिण दिनाजपुर(पश्चिम बंगाल का जिला)
- पासीम मेदिनीपुर(पश्चिम बंगाल का जिला)
- पुरुलिया(पश्चिम बंगाल का जिला)
- जलपाईगुड़ी(पश्चिम बंगाल का जिला)
इस प्रकार नरेन्द्र मोदी जी इस योजना के तहत बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि उन्हें दूसरे भी कई क्षेत्रो में आगे बढाने की यजना बनाई है. इससे ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को बहुत मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़े:
- जाने तेनाली महापरीक्षा क्या होती हैं?
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय
- 15+ हिंदी दिवस पर हिंदी से जुड़े कुछ बेहतरीन तथ्य
अति महत्वपूर्ण एवं विकसित पहल…🙏🙏
जी…