दीपावली के 5 दिनों के चित्र तथा मैसेज | Five Days Status for Diwali Festival

दीपावली के 5 दिनों के चित्र तथा मैसेज | Five Days of Diwali Festival | Diwali Festival Shayari, Status and Wishes

धनतेरस शुभकामनाएँ

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो.
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो.
शुभ धनतेरस.

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार.
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस

ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,
दिलों में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
की आप चिल्लर को तरसे.
धनतेरस की हार्दिक बधाई

नरक चतुर्दशी (रूप चतुर्दशी)

सत्य पर विजय पाकर,
काली चौदस मनाए.
मन में श्रद्धा और विश्वास रखकर,
हर मनोकामना को पूरा होता पाए.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

दीयों के संग, खुशियों के रंग,
हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग.
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं.

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से.
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है दिल से.
हैप्पी नरक चतुर्दशी

दीपावली

दिवाली पर्व है खुशियों का.
उजालो का, लक्ष्मी का.
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो.
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो.
हैप्पी दिवाली

झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे,
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!

गोवर्धन पूजा

आओ गोवर्धन पूजा का पर्व मनाएँ।
शुभ रंगोली मधुर वचन की जग पावन कर जाए
कर्म ही पूजा और न दूजा सबको पाठ सिखाएँ
अपने शुभ संकल्पों से हम भारत स्वर्ग बनाएँ

लोगों की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम से जपो कृष्ण का नाम
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
गोवर्धन पूजा की शुभकामना

चन्दन की खुशबू, रेशम का हार
धुप की सुगंध, दीयों की फुहार
दिल की उम्मीदें, अपनों का प्यार
मंगलमय हो आपके लिए
गोवर्धन पूजा का ये त्यौहार

भाईदूज

धनतेरस मई आप धनवान हो,
रूपचौदस मई आप रूपवान हो,
दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो,
भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए.
आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनायें

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों मैं मेरी बहना हैं.
भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें

जान’ कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं लेकिन…
.
.
.
.
.
‘ओए हीरो’ कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!
हैप्पी भाई-दूज

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये……….
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली……….!!
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली………!!
छोटी हो या बड़ी,
छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,
एक बहन होनी चाहिये…….!!
बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर,

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment