FD को कैसे बंद करवाया जाता है, बंद करवाने हेतु प्रार्थना पत्र | How to write Application for Fixed Deposit Closing | FD band karwane ki application kaise likhe | Fixed Deposit close karne ke liye Application | Application for FD break
हम आपको इस लेख के माध्यम से ये बताने की कोशिश करेंगे की किस तरह से आप अपनी FD को Maturity से पहले ही तुडवा सकते है या आप किस तरह से FD को समय सीमा पूरी होने के पहले ही बंद करवा के उसका पैसा अपने उपयोग में ले सकते है. यदि आपको किसी भी कारण से अपनी FIXED DEPOSIT को बंद करना है तो सबसे पहले आपको एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा. जिसमे आपको बैंक के शाखा प्रबंधक को सारी जानकारी देना होगी. तो इस लेख के माध्यम से हम आपको FD बंद करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है वह बताएँगे.
इसके बाद आपको उस FD के साथ इस प्रार्थना पत्र को लगा के बैंक के अधिकारी को देना होगा. वह आपके FD को बंद करके आपका सारा पैसा आपके सेविंग खाते में जमा कर देगा और आप अपने पैसे का इस्तेमाल कर पाएँगे. तो सबसे पहले हम देखते है की FD बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है. उम्मीद करते है आपको यह लेख ज़रुर मदद करेगा.
FD बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रारूप (Closing Application format for Fixed Deposit)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम-
बैंक का पता-
विषय: FD बंद करवाने हेतु प्रार्थना पत्र/ FD तुडवाने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन है में आपकी शाखा (शाखा का नाम) एक खातेदार हूँ. मेरा नाम (अपना नाम) है. मैंने आपकी बैंक में एक (FD की राशि) रुपयों की FD करवाई थी लेकिन किसी निजी कारण हेतु मुझे इसे तुडवाना है/ मुझे इसे बंद करवाना है. इसलिए आपसे निवेदन है की आप मेरी ज़रूरतों को समझते हुए मेरा फिक्सड डिपोजिट बंद करने की कृपा करे और मेरा सारा पैसा मेरे सेविंग अकाउंट में जमा कर दे. आप मेरा यह कार्य जल्द से जल्द करने की कृपा करे. मेरी सारी जानकारी नीचे दी गई है-
नाम-(अपना नाम)
अकाउंट नं-(अपने खाते नंबर)
FD की प्रारंभिक तारीख-
FD की समाप्ति तारीख-
धन्यवाद
आपका खातेदार
हस्ताक्षर-
नाम-
दिनांक-
धन्यवाद, आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट बॉक्स में ज़रुर बताए.
इसे भी पढ़े:
- आवेदन पत्र क्या होते हैं उदाहरण सहित
- शिकायती पत्र कैसे लिखे, उदाहरण और प्रारूप
- आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र